नई दिल्ली: कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron variant) लगातार अपना प्रभाव बढ़ाता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यह वैरिएंट करीब 90 देशों में पैर पसार चुका है. हालातों को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि यह ओमिक्रोन वैरिएंट बहुत ज्यादा संक्रामक और खतरनाक है. बता दें, ओमिक्रोन स्ट्रेन के स्पाइक प्रोटीन में 30 से भी अधिक म्यूटेशन हैं, जो कि इसके पिछले किसी भी स्ट्रेन में नहीं थे.
इस बारे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि ओमिक्रोन इम्यूनिटी से भी बचने में माहिर है और यही वजह है कि इतनी तेजी से फैल रहा है. हालांकि, ओमिक्रोन के अब तक के सभी मामले हल्के लक्षणों वाले ही पाए गए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का भी कहना है कि डेल्टा की तुलना में इस वैरिएंट से होने वाली बीमारी हल्की रहेगी लेकिन किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है.
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर लोगों में काफी जिज्ञासाएं हैं कि इसके लक्षण क्या हैं. कोरोना होने पर क्या लक्षण होते हैं. तो आइये आपको बताते हैं कि कोरोना होने पर क्या लक्षण दिखाए देंगे.
ओमिक्रोन के लक्षण (Symptoms of Omicron)
कोरोना की दूसरी लहर में डेल्टा वैरिएंट ने कहर बरपाया था. डेल्टा के लक्षण हल्के से लेकर गंभीर तक थे और इससे मरने वालों की संख्या भी काफी थी. डेल्टा से संक्रमित मरीजों में तेज बुखार, लगातार खांसी, सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ और ऑक्सीजन लेवल अचानक कम होने जैसे लक्षण देखे गए थे. ओमिक्रोन के लक्षण कुछ अलग हैं और इन्हें बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
बहुत ज्यादा थकान- कोरोना के पहले के वैरिएंट की तरह ही ओमिक्रोन की वजह से बहुत ज्यादा थकान महसूस हो सकती है. थकान और कम एनर्जी के साथ हर समय आराम करने का मन होता है. इसकी वजह से रोजमर्रा के काम करने में दिक्कत आ सकती है. हालांकि, ये बात ध्यान देना जरूरी है कि ये थकान और भी वजहों से हो सकती है. अच्छा होगा कि आप इसकी सही वजह जानने के लिए कोरोना का टेस्ट करा लें.
गले में चुभन- ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज गले में खराश की जगह चुभन का अनुभव कर रहे हैं, जो असामान्य है. गले में खराश और चुभन काफी हद तक एक तरह ही हो सकते हैं. गले की चुभन में जलन या कुछ गड़ने जैसा महसूस होता है जबकि गले की खराश में दर्द ज्यादा होता है.
हल्का बुखार- बुखार कोविड-19 के आम लक्षणों में से एक है. कोरोना के पिछले वैरिएंट में हल्के से तेज बुखार तक के लक्षण देखे जा रहे थे. वहीं, एक्सपर्ट्स के मुताबिक ओमिक्रोन के मरीजों को हल्का बुखार हो रहा है जो अपने आप ही ठीक हो जाता है.
रात को पसीना आना और शरीर में दर्द- एक्सपर्ट्स ने बढ़ते मामलों के देखते हुए ओमिक्रोन के लक्षणों को दो नई बातों को शामिल किया है. पहला कि ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति को रात के समय पसीना आता है. रात को आने वाला ये पसीना बहुत ज्यादा होता है. इसके साथ ही पूरे शरीर में तेज दर्द महसूस हो सकता है.
सूखी खांसी- ओमिक्रोन के मरीजों को सूखी खांसी भी हो सकती है. ये एक ऐसा लक्षण है जो कोरोना के अब तक के सभी स्ट्रेन में देखा गया है. आमतौर पर ये सूखी खांसी गले में खराश के साथ ही आती है. अब तक के मिले डेटा के मुताबिक, ओमिक्रोन में हल्के लक्षण ही महसूस होते हैं.
ओमिक्रोन वैरिएंट में ये लक्षण नहीं- कुछ लक्षण ऐसे भी हैं जो कोरोना के पिछले वैरिएंट में तो देखे गए थे, लेकिन ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों में ये नहीं देखे जा रहे हैं. जैसे कि इस नए वैरिएंट में ना तो मरीजों को खाने का स्वाद या सुगंध जा रहा है और ना ही बंद या भरी नाक जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं. ओमिक्रोन के मरीजों को बहुत तेज बुखार भी नहीं हो रहा है. मरीजों में सांस से जुड़ी कोई दिक्कत भी नहीं देखने को मिल रही है.
ओमिक्रोन में सांस से जुड़ी दिक्कत क्यों नहीं- कोरोना के अब तक के सभी वैरिएंट में सांस फूलने जैसी समस्या देखी जा रही थी, लेकिन ओमिक्रोन में ऐसा नहीं है. एम्स के कम्यूनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर एम्स के डॉ पुनेट मुसरा का कहना है कि COVID-19 के ज्यादातर मामलों में, वायरस फेफड़ों में जाकर कई गुणा बढ़ने लगता है जिससे सांस लेने में समस्या होती है, लेकिन ओमिक्रॉन के मामले में ऐसा लग रहा है कि ये वायरस गले में बढ़ रहा हो. कभी-कभी वायरस अपने मूल स्ट्रेन से अलग लक्षण दिखाते हैं और ओमिक्रोन के साथ भी ऐसा ही है. ओमिक्रोन में सांस से जुड़ी कोई दिक्कत इसलिए नहीं हो रही है क्योंकि ये शायद फेफड़ों में जाकर बढ़ने का काम नहीं कर रहा है. इसकी वजह से फेफड़ों पर ओमिक्रोन का असर बहुत कम पड़ रहा है.
पढ़ें: Covid cases in India: कोरोना की डरावनी रफ्तार, मिले 2 लाख 64 हजार से ज्यादा नए मरीज
डॉक्टर मुसरा का कहना है कि चूंकि ओमिक्रोन गले में बढ़ता है इसलिए इससे गंभीर निमोनिया नहीं होगा. ओमिक्रोन के लक्षण डेल्टा से भी हल्के होते हैं, लेकिन यह पिछले वैरिएंट की तुलना में 7 गुना अधिक फैलने वाला है. इसका मतलब है कि यह अधिक लोगों को प्रभावित कर सकता है लेकिन इसके गंभीर लक्षण, अस्पताल में भर्ती या मौत के मामले कम आने की संभावना है.