ETV Bharat / bharat

इन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस और मौत के मामले

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और कोरोना से होने वाली मौत का बढ़ता आंकड़ा बता रहा है कि हालात बेकाबू हो रहे हैं. खासकर महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, गुजरात जैसे उन राज्यों में जहां सबसे ज्यादा मामले और मौत का आंकड़ा सामने आ रहा है. देश के करीब 10 से 12 राज्यों में मौजूदा कुल एक्टिव केस के करीब 80 फीसदी मामले हैं.

covid-19
covid-19
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 5:00 AM IST

हैदराबाद : देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो चली है. बीते करीब 10 दिनों से देशभर में औसतन 3 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड सर्वाधिक 3,79,308 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 3645 लोगों की जान कोरोना ने ली है.

इन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले

देशभर में रोजाना भले 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हों, लेकिन हर 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल जैसे राज्यों से सामने आ रहे हैं. मौजूदा वक्त में देश में एक्टिव केस की बात करें, तो देशभर में 30 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. जिनमें से करीब 80 फीसदी से ज्यादा मामले सिर्फ 13 राज्यों में हैं. इन्हीं राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना से मौत के कुल मामले और अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले भी इन्हीं राज्यों में सबसे ज्यादा हैं. इन राज्यों में महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, यूपी, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, मध्य प्रदेश, केरल, हरियाणा और राजस्थान शामिल हैं.

सबसे ज्यादा केस और मौत के मामले.
सबसे ज्यादा केस और मौत के मामले.

राज्यों में बढ़ रही कोरोना से मौत की दर

कोरोना संक्रमण के नए मामले ही नहीं मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं. जो ज्यादा चिंता की बात है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक कुल 1,83,76,524 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 29 अप्रैल की सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक 2,04,832 लोगों की जान कोरोना ने ली है. इस लिहाज से देश में कोरोना से मौत की दर 1.1 फीसदी है. लेकिन डराने वाली बात ये है कि कई राज्यों में कोरोना से मौत की दर राष्ट्रीय दर से अधिक है. पंजाब में ये दर दोगुने से अधिक हैं, तो महाराष्ट्र में 1.5% और दिल्ली में 1.4% है. देश के कई और राज्यों में भी कोरोना से मौत की दर 1 फीसदी से अधिक है. जो बताता है कि कोरोना संक्रमित मरीजों में से एक फीसदी मरीजों के लिए कोरोना जानलेवा साबित हो रहा है.

देश में कोरोना से मौत की दर.
देश में कोरोना से मौत की दर.

शहर-शहर कोरोना का कहर

कोरोना की दूसरी लहर कई शहरों पर कहर बनकर टूटी है. देश के कई शहरों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ-साथ मौत के मामले भी बढ़े हैं. जिसके चलते इन शहरों में कोरोना से मौत की दर में भी इजाफा हुआ है. पंजाब के लुधियाना शहर में कोरोना से मौत की दर सर्वाधिक 2.5 फीसदी है, जबकि गुजरात के अहमदाबाद में हर 100 मरीजों में से 2.4 मरीजों की मौत हो रही है. मुंबई में 2.1%, कोलकाता में 2%, चेन्नई में 1.5%, दिल्ली में 1.4% और भोपाल, इंदौर, लखनऊ से लेकर देश के कई शहरों में कोरोना से मौत की दर 1 फीसदी है. कुल मिलाकर कोरोना संक्रमण का ये दौर डरा रहा है. मौत के आंकड़ों की बढ़ती रफ्तार सरकार से लेकर डॉक्टरों तक के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन से लेकर बेड जैसी सुविधाओं की कमी भी संक्रमण से मौत के आंकड़े में इजाफा कर रही है.

ये भी पढ़ें: ये मामूली लक्षण हो सकते हैं कोरोना की निशानी, डॉक्टर से मिलें और बरतें सावधानियां

हैदराबाद : देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो चली है. बीते करीब 10 दिनों से देशभर में औसतन 3 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड सर्वाधिक 3,79,308 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 3645 लोगों की जान कोरोना ने ली है.

इन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले

देशभर में रोजाना भले 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हों, लेकिन हर 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल जैसे राज्यों से सामने आ रहे हैं. मौजूदा वक्त में देश में एक्टिव केस की बात करें, तो देशभर में 30 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. जिनमें से करीब 80 फीसदी से ज्यादा मामले सिर्फ 13 राज्यों में हैं. इन्हीं राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना से मौत के कुल मामले और अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले भी इन्हीं राज्यों में सबसे ज्यादा हैं. इन राज्यों में महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, यूपी, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, मध्य प्रदेश, केरल, हरियाणा और राजस्थान शामिल हैं.

सबसे ज्यादा केस और मौत के मामले.
सबसे ज्यादा केस और मौत के मामले.

राज्यों में बढ़ रही कोरोना से मौत की दर

कोरोना संक्रमण के नए मामले ही नहीं मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं. जो ज्यादा चिंता की बात है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक कुल 1,83,76,524 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 29 अप्रैल की सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक 2,04,832 लोगों की जान कोरोना ने ली है. इस लिहाज से देश में कोरोना से मौत की दर 1.1 फीसदी है. लेकिन डराने वाली बात ये है कि कई राज्यों में कोरोना से मौत की दर राष्ट्रीय दर से अधिक है. पंजाब में ये दर दोगुने से अधिक हैं, तो महाराष्ट्र में 1.5% और दिल्ली में 1.4% है. देश के कई और राज्यों में भी कोरोना से मौत की दर 1 फीसदी से अधिक है. जो बताता है कि कोरोना संक्रमित मरीजों में से एक फीसदी मरीजों के लिए कोरोना जानलेवा साबित हो रहा है.

देश में कोरोना से मौत की दर.
देश में कोरोना से मौत की दर.

शहर-शहर कोरोना का कहर

कोरोना की दूसरी लहर कई शहरों पर कहर बनकर टूटी है. देश के कई शहरों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ-साथ मौत के मामले भी बढ़े हैं. जिसके चलते इन शहरों में कोरोना से मौत की दर में भी इजाफा हुआ है. पंजाब के लुधियाना शहर में कोरोना से मौत की दर सर्वाधिक 2.5 फीसदी है, जबकि गुजरात के अहमदाबाद में हर 100 मरीजों में से 2.4 मरीजों की मौत हो रही है. मुंबई में 2.1%, कोलकाता में 2%, चेन्नई में 1.5%, दिल्ली में 1.4% और भोपाल, इंदौर, लखनऊ से लेकर देश के कई शहरों में कोरोना से मौत की दर 1 फीसदी है. कुल मिलाकर कोरोना संक्रमण का ये दौर डरा रहा है. मौत के आंकड़ों की बढ़ती रफ्तार सरकार से लेकर डॉक्टरों तक के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन से लेकर बेड जैसी सुविधाओं की कमी भी संक्रमण से मौत के आंकड़े में इजाफा कर रही है.

ये भी पढ़ें: ये मामूली लक्षण हो सकते हैं कोरोना की निशानी, डॉक्टर से मिलें और बरतें सावधानियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.