नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने कहा, राष्ट्रीय राजधानी में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन टीके की खुराक (Covaccine Vaccine Dosage) मंगलवार को 'लगभग समाप्त' हो गईं, इसलिए बुधवार से दिल्ली का कोई सरकारी अस्पताल और टीकाकरण केंद्र (vaccination center) इस आयुवर्ग के लोगों को कोवैक्सीन का टीका नहीं लगाएगा.
कालकाजी से विधायक आतिशी ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली के पास 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए उपलब्ध टीकों की कुल 5.50 लाख खुराकों में से 5.44 लाख खुराक कोविशील्ड (Cowishield) और 8000 खुराक कोवैक्सीन की थीं.
पढ़ें- कोवीशील्ड की 10,000 डोज गायब, वैक्सीन मंगवाने वाला अस्पताल भी लापता
आतिशी ने शहर के दैनिक टीकाकरण बुलेटिन में कहा, कोवैक्सीन की 8000 खुराक (8000 doses of Covaccine) आज लगभग समाप्त हो गईं. ऐसे में कल से सरकारी अस्पतालों और केंद्रों में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण बंद (Vaccination off) रहेगा. हम केंद्र सरकार द्वारा इस श्रेणी के लिए टीकों की एक और खेप भेजे जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.