ETV Bharat / bharat

तंदरुस्ती रहे बरकरार जेल में जमकर वर्जिश कर रहा सुशील कुमार, डाइट पर फैसला कल

मंडोली जेल में बंद सुशील कुमार डाइट के साथ ही सेहत का भी ख्याल रख रहा है. तंदरुस्ती बनाए रखने के लिए सुशील जेल में वर्जिश करने में लगा हुआ है. यही नहीं वह कुश्ती के दांव-पेंच की प्रैक्टिस भी कर रहा है. वहीं दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने सुशील (Sushil Kumar) को जेल में उच्च प्रोटीनयुक्त भोजन उपलब्ध कराने की मांग करने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.

sushil
sushil
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 2:27 PM IST

नई दिल्ली : मंडोली जेल (Delhis Mandoli jail) में बंद पहलवान सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar) तंदरुस्ती बनाए रखने के लिए सेल के भीतर जमकर कसरत कर रहा है. (Exercise in Jail) वह अकेले में कुश्ती के दांव पेंच की प्रैक्टिस भी कर रहा है. वहीं सुशील कुमार (Sushil Kumar Diet) ने एक्स्ट्रा प्रोटीन वाली अतिरिक्त डाइट देने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुशील ने संबंधित कोर्ट से जेल प्रशासन द्वारा उन्हें एक्स्ट्रा प्रोटीन वाले और अधिक खाना देने की रिक्वेस्ट की है. मामले में तिहाड़ जेल प्रशासन से जवाब मांगा गया है. जिसमें उन्हें यह बताना होगा कि क्या जेल प्रशासन पहलवान सुशील की यह डिमांड पूरी कर पाएगा या नहीं? वहीं इस मांग की याचिका पर रोहिणी कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट इस मामले पर कल यानी 9 जून को फैसला सुनाएगा.

मंडोली जेल में बंद है सुशील

सुशील कुमार को पिछले दो जून को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. सुशील को मंडोली की जेल नंबर 15 में रखा गया है. बताया जा रहा है कि सुशील कुमार को अपने डायट के मुताबिक जेल की ओर से उपलब्ध भोजन कम पड़ जा रहा है. बताया जा रहा है कि सुशील कुमार रोटी, सब्जी और चावल के अलावा दूध और फल भी ले रहा है.

पहलवान सुशील जेल के भीतर लगा रहा दंड बैठक

सुशील रोजाना घंटों छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानी की प्रैक्टिस करने के साथ ही व्ययाम भी करता था. जेल पहुंचने पर एक बार फिर उसने व्यायाम करना शुरू कर दिया है. वह जेल के अंदर कई घंटों तक व्यायाम करता है. खासतौर से वह दंड बैठक लगाता है.

इसके अलावा वह रेसलिंग के दांव पेंच की प्रैक्टिस करते हुए भी देखा जाता है. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों की तरफ से यह जानकारी जेल प्रशासन को भी दी गई है. सुशील को जिस सेल में रखा गया है, वहां पर मनोरंजन का कोई साधन नहीं है. ऐसे में सुशील व्यायाम एवं प्रैक्टिस के जरिये ही अपना टाइम पास करता है, ताकि उसका रूटीन बना रहे.

मिलने लगा ज्यादा खाना, कोर्ट के आदेश का इंतजार

जेल सूत्रों का कहना है कि सुशील ने आम कैदियों को मिलने वाली डाइट से ज्यादा खाना मुहैया कराने की मांग की थी. ऐसे में सुशील को पहले से ज्यादा रोटी एवं सब्जी दी जा रही है. जेल में मौजूद सभी कैदी अपनी पूरी डाइट नहीं लेते हैं.

इसकी वजह से कुछ खाना बर्बाद हो जाता है. ऐसे में अगर कोई कैदी अतिरिक्त खाना मांगता है, तो उसे यह मुहैया करा दिया जाता है. वहीं जिस तरीके की प्रोटीन डाइट सुशील ने मांगी है उसे लेकर फिलहाल रोहिणी कोर्ट में अपील की गई है.

23 मई को गिरफ्तार किया गया था

बता दें कि पिछले 23 मई को सुबह दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) को मुंडका से गिरफ्तार किया था. रोहिणी कोर्ट ने पिछले 15 मई को सुशील पहलवान समेत नौ आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. दिल्ली पुलिस ने सुशील पहलवान पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ेंः- जेल की खुराक से नहीं भरता मेरा पेट : पहलवान सुशील कुमार

नई दिल्ली : मंडोली जेल (Delhis Mandoli jail) में बंद पहलवान सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar) तंदरुस्ती बनाए रखने के लिए सेल के भीतर जमकर कसरत कर रहा है. (Exercise in Jail) वह अकेले में कुश्ती के दांव पेंच की प्रैक्टिस भी कर रहा है. वहीं सुशील कुमार (Sushil Kumar Diet) ने एक्स्ट्रा प्रोटीन वाली अतिरिक्त डाइट देने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुशील ने संबंधित कोर्ट से जेल प्रशासन द्वारा उन्हें एक्स्ट्रा प्रोटीन वाले और अधिक खाना देने की रिक्वेस्ट की है. मामले में तिहाड़ जेल प्रशासन से जवाब मांगा गया है. जिसमें उन्हें यह बताना होगा कि क्या जेल प्रशासन पहलवान सुशील की यह डिमांड पूरी कर पाएगा या नहीं? वहीं इस मांग की याचिका पर रोहिणी कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट इस मामले पर कल यानी 9 जून को फैसला सुनाएगा.

मंडोली जेल में बंद है सुशील

सुशील कुमार को पिछले दो जून को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. सुशील को मंडोली की जेल नंबर 15 में रखा गया है. बताया जा रहा है कि सुशील कुमार को अपने डायट के मुताबिक जेल की ओर से उपलब्ध भोजन कम पड़ जा रहा है. बताया जा रहा है कि सुशील कुमार रोटी, सब्जी और चावल के अलावा दूध और फल भी ले रहा है.

पहलवान सुशील जेल के भीतर लगा रहा दंड बैठक

सुशील रोजाना घंटों छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानी की प्रैक्टिस करने के साथ ही व्ययाम भी करता था. जेल पहुंचने पर एक बार फिर उसने व्यायाम करना शुरू कर दिया है. वह जेल के अंदर कई घंटों तक व्यायाम करता है. खासतौर से वह दंड बैठक लगाता है.

इसके अलावा वह रेसलिंग के दांव पेंच की प्रैक्टिस करते हुए भी देखा जाता है. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों की तरफ से यह जानकारी जेल प्रशासन को भी दी गई है. सुशील को जिस सेल में रखा गया है, वहां पर मनोरंजन का कोई साधन नहीं है. ऐसे में सुशील व्यायाम एवं प्रैक्टिस के जरिये ही अपना टाइम पास करता है, ताकि उसका रूटीन बना रहे.

मिलने लगा ज्यादा खाना, कोर्ट के आदेश का इंतजार

जेल सूत्रों का कहना है कि सुशील ने आम कैदियों को मिलने वाली डाइट से ज्यादा खाना मुहैया कराने की मांग की थी. ऐसे में सुशील को पहले से ज्यादा रोटी एवं सब्जी दी जा रही है. जेल में मौजूद सभी कैदी अपनी पूरी डाइट नहीं लेते हैं.

इसकी वजह से कुछ खाना बर्बाद हो जाता है. ऐसे में अगर कोई कैदी अतिरिक्त खाना मांगता है, तो उसे यह मुहैया करा दिया जाता है. वहीं जिस तरीके की प्रोटीन डाइट सुशील ने मांगी है उसे लेकर फिलहाल रोहिणी कोर्ट में अपील की गई है.

23 मई को गिरफ्तार किया गया था

बता दें कि पिछले 23 मई को सुबह दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) को मुंडका से गिरफ्तार किया था. रोहिणी कोर्ट ने पिछले 15 मई को सुशील पहलवान समेत नौ आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. दिल्ली पुलिस ने सुशील पहलवान पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ेंः- जेल की खुराक से नहीं भरता मेरा पेट : पहलवान सुशील कुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.