नई दिल्ली/गाजियाबाद : ऑक्सीजन संकट के बीच गाजियाबाद में रहने वाले मरीजों और तीमारदारों के लिए राहत भरी खबर है. गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कोरोना मरीजों को राहत देने के लिए अब ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी.
इस योजना के तहत पहले निगम द्वारा जारी कूपन लेना हाेगा. कूपन लेने के 48 घंटे के भीतर ऑक्सीजन सिलेंडर मिलेगा.
बता दें कि काेराेना के बढ़ते मामलाें के बीच घर पर इलाज करा रहे मरीजों के तीमारदारों को ऑक्सीजन का इंतजाम करने में काफी परेशानी हो रही थी.
गाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त सह ऑक्सीजन नोडल प्रभारी आईएएस महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि स्थिति की गंभीरता काे देखते हुए शहर काे ऑक्सीजन आपूर्ति करने की योजना बनाई गई है. उन्हाेंने कहा कि यह प्रक्रिया अगले आदेश तक जारी रहेगी.
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मिलेगा कूपन
प्रतिदिन सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक ऑक्सीजन के लिए कूपन वितरित किए जाएंगे, शहर में बढ़ती डिमांड को देखते हुए कहीं भी भीड़ न लगे. ऐसे में पांच स्थानों पर ऑक्सीजन वितरण केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा शहर के अस्पतालाें काे भी ऑक्सीजन उपलब्ध कराने पर विचार किया जा रहा है.
नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने अपने-अपने क्षेत्र में पार्षदों से सहयोग की अपील की है. साथ ही सिविल डिफेंस तथा Team 100 के वॉलिंटियर्स से भी सहयोग करने की अपील की है.
पढ़ें- ऑक्सीजन संकट: दिल्ली पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस
यहां मिलेगी ऑक्सीजन
- सिटी जोन - नेहरू नगर समुदायिक केंद्र के निकट होली चाइल्ड स्कूल
- कविनगर जोन - कवि नगर जोनल कार्यालय के पीछे (सी ब्लॉक) स्थित निर्माण विभाग स्टोर
- वसुंधरा जाेन - सेक्टर 5 वसुंधरा स्थित स्वास्थ्य विभाग गैराज
- विजय नगर जाेन - विजयनगर जोनल कार्यालय स्थित निर्माण विभाग स्टोर
- मोहन नगर जोन - मोहननगर जोनल कार्यालय पानी की टंकी कंपाउंड स्थित निर्माण विभाग स्टोर
ऑक्सीजन के लिए ये दस्तावेज लाने होंगे जरूरी
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन ही थाम सकता है मौत का सिलसिला
- आधार कार्ड की कॉपी
- डॉक्टर द्वारा जारी प्रेस्क्रिप्शन
- ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल रिपोर्ट
- कोरोना टेस्ट रिपोर्ट