गडग : कर्नाटक के गडग में शादी का दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां लोक अदालत में अलग हो रहे पति-पत्नी फिर से एक हो गए. बच्चों के सामने दंपती ने एक दूसरे को वर माला पहनाई और एक साथ रहने का वचन दिया.
शनिवार को गडग में लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न मामलों को राजीनामे से निपटाया गया. इस बीच ऐसे मामले सामने आए जिसमें पति-पत्नी के बीच चल रहा विवाद सुलझ गया और दोनों एक दूसरे के साथ रहने को तैयार हो गए. लोक अदालत के इस प्रयास से मां-बाप का प्यार खोने वाले बच्चों को अब नई खुशी मिल गई है. बच्चे खुश हैं कि अब वे अपने मां और पिता दोनों के साथ अच्छे से रह सकेंगे.
जानकारी के अनुसार शनिवार को आयोजित लोक अदालत में पांच दंपती के साथ ही चार हजार प्रकरणों में समझौता हुआ. बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के कारण कुछ दंपती का मामला तलाक तक पहुंच गया था. लेकिन लोक अदालत ने उन्हें एक बार फिर से एक कर दिया है. लोक अदालत में सभी की काउंसिलिंग की गई.
जिला जज महालक्ष्मी ने सभी को समझाया और तलाक के फैसले पर सोचने को कहा. साथ ही तलाक के फायदे और नुकसान के बारे में बताया. जिसके बाद तलाक लेने वाले दंपती ने अपना फैसला बदला और फिर से एक नई जिंदगी साथ गुजारने की बात कही. दंपती ने एक दूसरे को फूल की माला पहनाई और मिठाई खिलाकर कड़वाहट को समाप्त किया.
पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने फहराया तिरंगा