जयपुर. राजधानी जयपुर में चलती बाइक पर रोमांस करने का वीडियो सामने आया है. एक युवक और युवती चलती बाइक पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां भी उड़ाई. वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद हरकत में आई यातायात पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
डीसीपी ट्रैफिक प्रह्लाद सिंह कृष्णियां ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की है. डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि सोशल मीडिया पर वाहन चालक के यातायात नियमों के उल्लंघन का वीडिया सामने आया था. वीडियो में दिखाई दे रहे वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन स्वामी का नाम, पता मिल गया. इसके बाद वाहन चालक के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. साथ ही वाहन मालिक की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय लोगों ने इसे अश्लीलता फैलाने वाला कृत्य करार दिया.
इसे भी पढ़ें - Couple Romance on Bike: राजस्थान में चलती बाइक पर रोमांस करते नजर आया प्रेमी युगल, वीडियो वायरल
बता दें कि वायरल वीडियो में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक लड़का और लड़की मोटरसाइकिल पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में लड़का चलती बाइक पर पीछे की ओर गर्दन घुमा कर लड़की के साथ रोमांस करता नजर आ रहा है. इस बीच सामने एक कार के आने पर युवक सीधे होकर बैठ गया. इस पूरी घटना को किसी ने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और उसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.