बंतवाल (दक्षिण कन्नड़) : आज की दुनिया में लोग जमीन का एक टुकड़ा भी दूसरों को देने को तैयार नहीं हैं, लेकिन कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक ऐसा दंपती है जिसने दो एकड़ की जमीन सिर्फ पक्षियों के लिए समर्पित कर दी है.
यह दंपती बंतवाल के एलियानागुडु गांव के नित्यानंद शेट्टी और उनकी पत्नी राम्या हैं. ये दंपती दो एकड़ जमीन पर पेड़ लगाकर पक्षियों की रक्षा करते हैं. यहां फलदार पेड़ लगाए जिन्हें देखकर पक्षी पेड़ों में रहने आते हैं. इतना ही नहीं, दंपती ने पक्षियों के लिए पानी और भोजन की व्यवस्था भी की है. मिट्टी के बर्तन रखे गए हैं और पक्षियों के लिए बने-बनाए घोंसले भी हैं.
वहीं, गौरेयों की रक्षा के लिए दंपती ने 'स्पैरो नेस्ट अवेयरनेस कैंपेन' भी शुरू किया है. वे स्कूलों और गांवों में जाकर इस अभियान को चलाते हैं और जागरूकता पैदा करते हैं. इस अभियान का उद्देश्य स्कूली बच्चों और अन्य लोगों में पक्षियों विशेषकर गौरैयों को बचाने के बारे में जागरूकता पैदा करना है.
![पक्षियों के लिए रखे गए मिट्टी के बर्तन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kn-mng-02-bird-spl-7202146_14102021105538_1410f_1634189138_695_1410newsroom_1634220932_426.jpg)
पढ़ें : कर्नाटक वन विभाग ने पक्षियों की आवाजाही का अध्ययन करने का लिया निर्णय
नित्यानंद ने कहा कि हमें हमारे चारों तरफ रहने वाले पक्षियों की रक्षा करनी चाहिए तथा हमें उन्हें जीने के लिए माहौल देना चाहिए. हमने यह जमीन पक्षियों को समर्पित कर दी है, जिससे वे गर्मी के मौसम में पानी की कमी के कारण अन्य स्थानों में पलायन न करें. साथ ही हमने उस जमीन पर पेड़-पौधे भी लगाए हैं. मिट्टी का बर्तन रखने के साथ वहां घोंसले बनाकर रखे गए हैं और यह सब कर हमें काफी खुशी होती है.
![गौरेयों की रक्षा के लिए जागरुकता अभियान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kn-mng-02-bird-spl-7202146_14102021105538_1410f_1634189138_1048_1410newsroom_1634220932_1019.jpg)
नित्यानंद की पत्नी राम्या ने बताया कि पक्षियों का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है. इसी के मद्देनजर हमने 'स्पैरो नेस्ट अवेयरनेस कैंपेन' शुरू किया है. हम पहले ही 205 स्कूलों में जाकर बच्चों को पक्षियों की सुरक्षा के प्रति जागरूक कर चुके हैं. हम जहां भी जाते हैं, पक्षी संरक्षण की जानकारी लोगों को देते हैं, इससे हमें खुशी होती है.