ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: तीन साल के बच्चे संग दंपती की मिली लाश, जानें वजह

कर्नाटक के गड़गा जिले में एक परिवार के तीन सदस्यों की छत से लटकती लाश मिली है. मृतकों में तीन साल का बच्चा भी है.

कर्नाटक
कर्नाटक
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 10:50 AM IST

गड़गा : परिवारों में आपसी झगड़े होते हैं. लेकिन इन झगड़ों से हालात इतने खराब हो जाते हैं कि इंसान अपनी सोचने-समझने की शक्ति खो बैठता और अपनों की जान लेने से पीछे नहीं हटता है. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक में सामने आया है.

गड़गा जिले के नागेंद्रगड़ा गांव में एक परिवार के तीन लोगों की छत से लटकती लाश मिली है. मृतकों में तीन साल का एक बच्चा भी शामिल हैं. मृतकों की पहचान मल्लप्पा (30), उसकी पत्नी सुधा गदाद (24) और बच्चा रूपसरी के रूप में हुई है. तीनों लाशें गांव के बाहरी इलाके में स्थित उनके फार्महाउस से बरामद हुई हैं.

पुलिस ने बताया कि सुधा और बच्चे का शव बेडरूम में मिला था जबकि मल्लप्पा की लाश हॉल में लटकती पाई गई थी.

घटना के पीछे पुलिस को संदेह है कि तीनों की मौत का कारण पारिवारिक कलह हो सकता है. आशंका जताई जा रही है कि उसके पति मल्लप्पा ने पहले अपनी पत्नी और बच्चे को फांसी पर लटकाया और बाद में उसने खुदकुशी कर ली. बता दें कि मल्लप्पा और सुधा की शादी दो साल पहले हुई थी.

रोना के सीपीआई सुदिर बेंकी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कराई है. इस घटना को लेकर गजेंद्रगढ़ थाने में एक मामला दर्ज किया गया है.

गड़गा : परिवारों में आपसी झगड़े होते हैं. लेकिन इन झगड़ों से हालात इतने खराब हो जाते हैं कि इंसान अपनी सोचने-समझने की शक्ति खो बैठता और अपनों की जान लेने से पीछे नहीं हटता है. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक में सामने आया है.

गड़गा जिले के नागेंद्रगड़ा गांव में एक परिवार के तीन लोगों की छत से लटकती लाश मिली है. मृतकों में तीन साल का एक बच्चा भी शामिल हैं. मृतकों की पहचान मल्लप्पा (30), उसकी पत्नी सुधा गदाद (24) और बच्चा रूपसरी के रूप में हुई है. तीनों लाशें गांव के बाहरी इलाके में स्थित उनके फार्महाउस से बरामद हुई हैं.

पुलिस ने बताया कि सुधा और बच्चे का शव बेडरूम में मिला था जबकि मल्लप्पा की लाश हॉल में लटकती पाई गई थी.

घटना के पीछे पुलिस को संदेह है कि तीनों की मौत का कारण पारिवारिक कलह हो सकता है. आशंका जताई जा रही है कि उसके पति मल्लप्पा ने पहले अपनी पत्नी और बच्चे को फांसी पर लटकाया और बाद में उसने खुदकुशी कर ली. बता दें कि मल्लप्पा और सुधा की शादी दो साल पहले हुई थी.

रोना के सीपीआई सुदिर बेंकी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कराई है. इस घटना को लेकर गजेंद्रगढ़ थाने में एक मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.