चंडीगढ़ : कभी-कभी मजाक करना भी महंगा पड़ जाता है. ऐसा ही एक मामला मोगा जिले का सामने आया है. इसमें पति और पत्नी दोनों आपस में मजाक कर रहे थे इसी दौरान जहां पति-पत्नी आपस में एक दूसरे से मजाक में पूछ बैठे कि वह एक-दूसरे के लिए क्या कर सकते हैं और बातों-बातों में दो गिलासों में कोल्ड ड्रिंक डालने के साथ-साथ चूहा मार दवाई डालकर पी गए. तबियत खराब होने पर उनको मोगा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पत्नी की मौत हो गई जबकि पति अभी अस्पताल में भर्ती है. दंपति की एक साल की बेटी भी है.
पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में समालसर थाने के एएसआई राज सिंह ने बताया कि फरीदकोट जिले के ढिंलवा गांव के रहने वाले सिमरनजीत कौर ने अपने बयान में कहा है कि उसने अपनी बेटी मनप्रीत कौर की शादी लगभग 5 साल पहले थाना समालसर में पढ़ते गांव वैरोके से हरजिंदर सिंह के साथ की थी. उनकी एक साल की बेटी भी है.
ये भी पढ़ें - अंतिम संस्कार के वक्त मृत बच्ची मिली जीवित, मुकदमे की तफ्तीश में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि 4 जुलाई को उसकी बेटी मनप्रीत कौर व दामाद हरजिंदर सिंह एक-दूसरे के साथ मजाक कर रहे थे. दोनों ने एक-दूसरे के लिए क्या कर सकते हैं, इसके बाद मजाक में ही पति- पत्नी द्वारा दो गिलासों में कोल्ड ड्रिंक डालने के बाद उसमें चूहे मार दवाई भी डालकर पी गए. इसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने पर उनको मोगा के सरकारी अस्पताल से निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां सोमवार की शाम को उसकी बेटी मनप्रीत कौर की मौत हो गई, जबकि उसके दामाद का अस्पताल में इलाज चल रहा है.