गुवाहाटी: गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को देश के पहले ट्रांसजेंडर टी स्टॉल का उद्घाटन किया गया. जहां हर यात्री पारंपरिक असमिया 'पिठा-लड्डू' के साथ एक कप चाय का आनंद ले सकते हैं. यह विशेष टी स्टॉल गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर है. यह दुकान ऑल असम ट्रांसजेंडर एसोसिएशन की संस्थापक स्वाति बिधान बरुआ की पहल पर शुरू की गई है. ट्रांसजेंडर समुदाय ने यह अवसर प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया. इस खास आउटलेट का नाम 'ट्रांस टी स्टॉल' है.
चाय के साथ असमिया पारंपरिक पीठा-पना के साथ उपलब्ध इस आउटलेट का उद्घाटन एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने किया. दुकान का उद्घाटन करते हुए, एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा, 'यह नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के साथ-साथ भारतीय रेलवे में ट्रांसजेंडर लोगों द्वारा स्थापित पहला टी स्टॉल है. थर्ड जेंडर के लोग सामाजिक भेदभाव के शिकार होते रहे हैं. इसलिए उन्हें यह सुविधा इसलिए दी गई है ताकि उन्हें भी समाज में बराबरी का दर्जा मिले. अंशुल गुप्ता ने यह भी कहा कि बाद में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को देश के विभिन्न स्टेशनों पर चाय के स्टॉल लगाने की सुविधा दी जाएगी.
ट्रांसजेंडर के साथ समाज में भेदभाव आज भी जारी है. यह समुदाय आज भी उपेक्षित है. हालांकि, इसे दूरी को कम करने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं. ट्रांसजेंडरों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. गैर सरकारी संगठनों की ओर से भी इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. सरकारी नौकरी में भी अब ये लोग आ रहे हैं. राजनीति में भी कदम रखा है. देश में कई ट्रांसजेंडर नेता हैं. कई ट्रांसजेंडर अपने-अपने क्षेत्रों में सफल भी हुए हैं.