नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में महिला के साड़ी पहनकर न जाने देने पर बवाल मच गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. महिला का आरोप है कि रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने कहा कि उनके रेस्टोरेंट में साड़ी पहनकर आने की इजाजत नहीं है. इस पर महिला और होटल कर्मचारियों की आपस में बहस हुई. घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है.
यह वीडियो 19 सितंबर का बताया जा रहा है, लेकिन महिला ने इस वीडियो को 20 सितंबर को सर्कुलेट कर वायरल किया, जिसके बाद लोग भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं इस मामले में रेस्टोरेंट के मैनेजर ने भी सफाई देते हुए कहा है कि जो आरोप लगा रही हैं वह बेबुनियाद हैं. सिर्फ एक छोटी क्लिप दिखायी गयी है, जबकि पूरे वीडियो को नहीं दिखाया गया.
वहीं इस पूरे मामले पर एक नया मोड़ सामने आया है, जहां पर एक्विला रेस्टोरेंट के मैनेजर सिद्धार्थ ने सफाई देते हुए कहा है कि जो मैडम ने वीडियो वायरल किया है, वह आधा-अधूरा है और मैडम आरोप लगा रही हैं कि उन्होंने पहले टेबल बुक की थी. ऐसा कुछ भी उन्होंने नहीं किया है. वे जो आरोप लगा रही हैं, वह बेबुनियाद हैं और झूठे हैं.
होटल मैनेजर का कहना है कि वे पहले तो जबरदस्ती अंदर घुसीं और हमारे कर्मचारियों के साथ बदतमीजी और मारपीट की. इतना ही नहीं उन्होंने हमारी एक कर्मचारी को थप्पड़ भी जड़ दिया. हम उन से बार-बार अनुरोध करते रहे और माफी मांगते रहे, लेकिन वह आगबबूला होती रहीं और उन्होंने हमारे कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की.
मैनेजर ने कहा यह वीडियो जो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, वह आधा अधूरा है. बाकी सारी सच्चाई CCTV में कैद है, जिसमें उन्होंने हमारे कर्मचारी को थप्पड़ मारा है. इतना ही नहीं हमारे रेस्टोरेंट में हर रोज महिलाएं साड़ी पहन कर आती हैं. साड़ी हमारे हिंदुस्तान की बेहद ही पारंपरिक परिधान है. ऐसा हम नहीं कर सकते, लेकिन वह जो आरोप लगा रही हैं वह सब गलत है.
वहीं मामले पर वीडियो वायरल करने वाली महिला अनीता चौधरी ने बताया कि उनकी बेटी का जन्मदिन था, उन्होंने पहले से ही टेबल बुक किया हुआ था. वह अकिला रेस्टोरेंट गईं, जहां उन्हें शादी को लेकर रोका गया और उनसे कहा गया कि आप साड़ी पहन कर नहीं जा सकतीं. जब उन्होंने होटल के मैनेजर से पूछा कि आप कोई रूल है तो उसे दिखाइए कि मैं साड़ी पहन कर क्यों नहीं जा सकती. उन्होंने यहां तक कहा था कि हम पुलिस बुला लेंगे और इन्होंने अपने बाउंसर भी बुलाए, लेकिन जो यह बार-बार अपने बयान बदल रहे हैं वह साफ दिखता है कि होटल के लोग झूठ बोल रहे हैं.
पढ़ें - साड़ी पहनी महिला को रेस्तरां में एंट्री ना देने पर भड़कीं ऋचा चड्ढा
अनिता चौधरी का कहना है कि साड़ी भारत का पारंपरिक परिधान है, लेकिन उन्हें इसे पहनने के लिए जिस तरह उन्हें रोका गया, उनके दिल को काफी ठेस पहुंची है. हर महिला का हक होता है साड़ी पहनना, लेकिन आजकल रेस्टोरेंट में लोग बदल चुके हैं और पता नहीं इस भारत देश में क्यों आजकल साड़ी को तरजीह नहीं दी जा रही है, जबकि हर महिला का सपना होता है कि वह साड़ी में दिखे, लेकिन रेस्टोरेंट के कर्मचारी बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं. अगर उनमें हिम्मत है तो मेरे सामने आकर बात करें.