श्रीगंगानगर. पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की तलाश में विजिलेंस की टीम राजस्थान में सादुलशहर पहुंची और मनप्रीत बादल के फार्म हाउस पर पूछताछ की. हालांकि, मनप्रीत बादल वहां नहीं मिले, जिसके बाद टीम वापस लौट गई.
गौरतलब है कि पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ पंजाब सरकार ने लुक आउट नोटिस जारी किया है. मनप्रीत बादल के खिलाफ सम्पति मामले में चार दिन पहले मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें पांच अन्य लोग भी शामिल हैं. इनमें से तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक पंजाब की विजिलेंस टीम ने पंजाब के गांव बादल में भी मनप्रीत बादल के निवास पर छापेमारी की है.
आपको बता दें कि मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ सम्पति खरीद मामले में पिछले कई समय से जांच चल रही थी और चार दिन पहले पंजाब में मनप्रीत सिंह बादल सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद बड़ी तेजी से मनप्रीत सिंह बादल की तलाश की जा रही है.
सादुलशहर में हैं मनप्रीत बादल की पैतृक जमीनें : राजस्थान के सादुलशहर के गांव दूदा खीचड़ के पास मनप्रीत बादल का फार्म हाउस है और इनकी पैतृक जमीनें भी हैं. ऐसे में पंजाब के भटिंडा से आई विजिलेंस टीम ने छापेमारी की और मनप्रीत सिंह बादल की तलाश की, लेकिन वे फार्म हॉउस पर नहीं मिले. फार्म हाउस पर मौजूद लोगों से इस टीम ने पूछताछ की और वापिस रवाना हो गई.