ETV Bharat / bharat

भारत और चीन के मिलिट्री कमांडरों की बैठक जारी, तनाव खत्म करने पर चर्चा - भारत और चीन के मिलिट्री कमांडरों की बैठक

भारत और चीन के बीच नौंवें दौर की बातचीत जारी है. अब तक आठ बार दोनों देशों के बीच बैठक हो चुकी है. लेकिन चीन की हठधर्मिता की वजह से हल नहीं निकल सका है. पिछले साल गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई झड़प में दोनों पक्षों को नुकसान पहुंचा था.

corps commander level meeting
9वें दौर की होगी बैठक
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 9:41 AM IST

Updated : Jan 24, 2021, 11:54 AM IST

नई दिल्ली : करीब दो महीने के बाद भारत और चीन के मिलिट्री कमांडर स्तर की बैठक हो रही है. दोनों देश पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर बातचीत कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों देशों की बैठक चीनी सीमा रेखा में स्थित मोल्डो में हो रही है. इससे पहले दोनों देशों के बीच 6 नवंबर को बैठक हुई थी.

दोनों देशों के सैनिक एलएसी पर भीषण ठंड में भी आमने-सामने खड़े हैं.

भारत और चीन के बीच मोल्डो में बैठक के दौरान विदेश मंत्रालय का एक अधिकारी भी मौजूद है. भारत और चीन के बीच पिछले 9 महीने से तनाव जारी है. दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख में सेना की तैनाती कर रखी है. अभी तक दोनों देशों के बीच 8 बार बैठक हो चुकी है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है.

पढ़ें: वायु सेना प्रमुख भदौरिया की चीन को नसीहत, वैश्विक मोर्चे पर भारत से संघर्ष सही नहीं

पैंगांग झील में झड़प के साथ बढ़ा तनाव

भारत और चीन के बीच पिछले साल मई में उस समय तनाव शुरू हो गया था, जब पैंगांग झील पर चीन ने जबरन कब्जा करने की कोशिश की थी. इस दौरान दोनों देशों की सेना के बीच गलवान घाटी में झड़प भी हुई थी. इसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. चीन के भी सैनिक मारे गए थे.

नई दिल्ली : करीब दो महीने के बाद भारत और चीन के मिलिट्री कमांडर स्तर की बैठक हो रही है. दोनों देश पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर बातचीत कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों देशों की बैठक चीनी सीमा रेखा में स्थित मोल्डो में हो रही है. इससे पहले दोनों देशों के बीच 6 नवंबर को बैठक हुई थी.

दोनों देशों के सैनिक एलएसी पर भीषण ठंड में भी आमने-सामने खड़े हैं.

भारत और चीन के बीच मोल्डो में बैठक के दौरान विदेश मंत्रालय का एक अधिकारी भी मौजूद है. भारत और चीन के बीच पिछले 9 महीने से तनाव जारी है. दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख में सेना की तैनाती कर रखी है. अभी तक दोनों देशों के बीच 8 बार बैठक हो चुकी है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है.

पढ़ें: वायु सेना प्रमुख भदौरिया की चीन को नसीहत, वैश्विक मोर्चे पर भारत से संघर्ष सही नहीं

पैंगांग झील में झड़प के साथ बढ़ा तनाव

भारत और चीन के बीच पिछले साल मई में उस समय तनाव शुरू हो गया था, जब पैंगांग झील पर चीन ने जबरन कब्जा करने की कोशिश की थी. इस दौरान दोनों देशों की सेना के बीच गलवान घाटी में झड़प भी हुई थी. इसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. चीन के भी सैनिक मारे गए थे.

Last Updated : Jan 24, 2021, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.