नई दिल्ली : करीब दो महीने के बाद भारत और चीन के मिलिट्री कमांडर स्तर की बैठक हो रही है. दोनों देश पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर बातचीत कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों देशों की बैठक चीनी सीमा रेखा में स्थित मोल्डो में हो रही है. इससे पहले दोनों देशों के बीच 6 नवंबर को बैठक हुई थी.
दोनों देशों के सैनिक एलएसी पर भीषण ठंड में भी आमने-सामने खड़े हैं.
भारत और चीन के बीच मोल्डो में बैठक के दौरान विदेश मंत्रालय का एक अधिकारी भी मौजूद है. भारत और चीन के बीच पिछले 9 महीने से तनाव जारी है. दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख में सेना की तैनाती कर रखी है. अभी तक दोनों देशों के बीच 8 बार बैठक हो चुकी है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है.
पढ़ें: वायु सेना प्रमुख भदौरिया की चीन को नसीहत, वैश्विक मोर्चे पर भारत से संघर्ष सही नहीं
पैंगांग झील में झड़प के साथ बढ़ा तनाव
भारत और चीन के बीच पिछले साल मई में उस समय तनाव शुरू हो गया था, जब पैंगांग झील पर चीन ने जबरन कब्जा करने की कोशिश की थी. इस दौरान दोनों देशों की सेना के बीच गलवान घाटी में झड़प भी हुई थी. इसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. चीन के भी सैनिक मारे गए थे.