अमरावती : आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के काकीनाडा में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कॉर्पोरेटर रमेश की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.
पुलिस का कहना है कि रमेश की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई. पुलिस ने बताया कि रमेश ने अपने दोस्त सतीश और वासु के साथ गंगाराजनगर में आधी रात तक शराब पी. इसी दौरान चित्रा नाम का व्यक्ति अपने भाई के साथ आया.
चित्रा ने रमेश को छोटे भाई की जन्मदिन पार्टी में आने को कहा. एक साथ घर जाने की तैयारी करते समय चित्रा ने रमेश को कार से कुचल दिया.
पढ़ें- महाराष्ट्र : सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई एसयूवी, चार लोगों की मौत
सीसीटीवी में दिख रहा है कि उसने कई बार उनके ऊपर कार चढ़ाई.