नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 41,157 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 518 नई मौतों हुई हैं. अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,11,06,065 हो गई है, जबकि कुल मौतों की संख्या 4,13,609 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,22,660 है.
बता दें कि शनिवार को कोरोना वायरस के 38,079 नए मामले सामने आए थे और 560 लोगों की मौत हुई थी.
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1,365 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं और शनिवार को 19,36,709 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. इस महामारी के मामलों का का पता लगाने के लिए अब तक कुल 44,39,58,663 नमूनों की जांच की गई है.
आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,02,69,796 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीके की कुल 40.49 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. संक्रमण की दैनिक दर 2.13 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.08 प्रतिशत है.
मंत्रालय ने बताया कि जिन 518 और लोगों ने जान गंवाई है, उनमें से 124 की मौत महाराष्ट्र और 114 की केरल में हुई. अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.36% हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.13% है, दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 27 दिनों से 3% से कम है। रिकवरी रेट बढ़कर 97.31% हो गया है.
यह भी पढ़ें- अध्ययन रिपोर्ट में खुलासा, ब्रिटेन में बढ़ रहे डेल्टा के मामले लेकिन गंभीर मरीजों की संख्या कम
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 51,01,567 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 40,49,31,715 हुआ.
मंत्रालय के मुताबिक, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 41.99 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.56 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है.