हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. राजनीति में वापसी से लेकर कोरोना काल में लोगों की मदद पर कुमार विश्वास ने खुलकर बात की
डॉ. कुमार विश्वास, इन दिनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत देश के कई गांवों में अपने प्रयासों की वजह से चर्चा में हैं. कोविड केयर किट, प्लाज़्मा एप जैसी कई पहल कर कुमार विश्वास उन लोगों की मदद कर रहे हैं, जिन्हें सरकार, प्रशासन से मदद नहीं मिल पा रही है. इतनी सक्रियता से काम कर रहे कुमार विश्वास की यह भूमिका, कई चुनौतियों और सवालों के बीच चर्चा में आना लाजमी है. कुमार विश्वास से बात की ईटीवी भारत, दिल्ली स्टेट हेड विशाल सूर्यकांत ने...
2. मणिपुर : व्यंग्यात्मक टिप्पणी करने पर रासुका के तहत दो पत्रकार गिरफ्तार
मणिपुर भाजपा प्रमुख के निधन के बाद उन पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने संबंधित दो पत्रकारों को रासुका के तहत गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों ने फेसबुक पर श्रद्धांजलि देते हुए अलग-अलग पोस्ट में लिखा था कि गाय का गोबर या गोमूत्र कोविड-19 से बचाव नहीं करते हैं.
3. कई हिस्सों में भारी बारिश, कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान तौकते
गुजरात के मौसम विभाग की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि तूफान इस समय अमरेली और बोटाद के बीच था. जो राज्य के उत्तर-पूर्व दिशा में 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. ऐसे में तूफान अहमदाबाद के पास से गुजर रहा है. हालांकि हवा की गति घटकर 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. अहमदाबाद में भी भारी बारिश की संभावना है.
4. भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या मामले में बंगाल सरकार काे सुप्रीम काेर्ट का नाेटिस
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी करते हुए और भाजपा के दो कार्यकर्ताओं की हत्या की जांच की मांग वाली याचिका पर जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 25 मई को हाेगी.
5. सिंगापुर में कोरोना का नया स्ट्रेन बच्चों के लिए खतरनाक, केजरीवाल बोले- हवाई सेवाएं तत्काल हों रद्द
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि उनकी केंद्र सरकार से अपील है कि सिंगापुर से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर तुरंत रोक लगाई जाए. वहां से आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है.
6. केरल : शपथ ग्रहण समारोह के खिलाफ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से शिकायत
केरल में 20 मई को शपथ ग्रहण समारोह होना है. कुछ वकीलों ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एस. मणिकुमार और न्यायमूर्ति देवन रामचंद्रन को पत्र लिखा है. जानिए क्या है मामला.
7. BCCL की आउटसोर्सिंग माइंस में ब्लास्ट, तेजी से गैस रिसाव
धनबाद मेंं वासदेवपुर कोलियरी की संजय उद्योग आउटसोर्सिंग माइंस में जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट होने के बाद तेजी से गैस रिसाव शुरू हो गया है. इस ब्लास्ट के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पुलिस ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की.
8. भिखारी की मौत के बाद झोपड़ी से निकले 6.15 लाख रुपये
आंध्र प्रदेश के चित्तूर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक भिखारी की मौत के बाद टीटीडी के अधिकारी जब उसके घर पहुंचे तो उन्हें वहां 6.15 लाख रुपये मिले, जिसे देख टीटीडी के अधिकारी भी हैरान थे. मामला आंध्र प्रदेश के चित्तौड़ जिले के तिरुमाला की है.
9. फरार सुशील कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित
हत्या केस में फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने दिल्ली की अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है. सुशील कुमार की जमानत याचिका पर रोहिणी कोर्ट में आज सुनवाई हो रही है.
10. ममता ने की राज्यपाल को पद से हटाने की मांग, लिखा राष्ट्रपति और पीएम को पत्र
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर हमला बोला है. ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राज्य में 'सुशासन' के हित में राज्यपाल जगदीप धनखड़ को हटाने की मांग की है.