ETV Bharat / bharat

Covid-19 : दिल्ली में 19,166 नए मामले, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी संक्रमित - भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित

दिल्ली में पिछले एक दिन में कोविड-19 से 17 मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण के 19,166 नए मामले सामने आए. यह पिछले वर्ष चार मई के बाद से सामने आए संक्रमण के दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है. भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.

jp nadda covid positive
jp nadda covid positive
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 10:53 PM IST

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बड़े-बड़े राजनेता इसकी चपेट में आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. भाजपा अध्यक्ष ने सोमवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों से जांच करवाने का आग्रह किया है.

नड्डा ने ट्वीट किया कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपनी कोविड जांच करवाई. मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं. डॉक्टर की सलाह पर मैं पृथक-वास में हूं. पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कोविड संक्रमित

बेंगलुरु में कन्नड़ साहित्यकार चंद्रशेखर पाटिल के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. बोम्मई ने कहा, मुझे हल्के लक्षण थे और मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. मेरा स्वास्थ्य ठीक है, मैं घर से बाहर हूं. मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं और वे खुद को अलग कर लें. इस परीक्षण के बाद उनके सभी निर्धारित कार्यक्रम अस्थायी रूप से रद्द कर दिए गए हैं.

दक्षिण कन्नड़ के सांसद और भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील सोमवार को कोविड-19 संक्रमित हो गये हैं. यह दूसरी बार है कि नलिन दूसरी बार कोरोना वायरस की चपेट में आये हैं. इससे पहले वह अगस्त, 2020 में इस महामारी की पहली लहर के दौरान संक्रमित हुए थे. कटील ने ट्वीट में कहा कि वह कोविड संक्रमित हो गये हैं और फिलहाल उनके शरीर में कोई लक्षण नहीं है एवं वह ठीक हैं. उन्होंने उनके संपर्क में आये व्यक्तियों से जांच कराने का भी अनुरोध किया.

इस बीच, 146 नए मामलों के साथ कर्नाटक में ओमीक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर 479 हो गई है. राज्य में सोमवार को 11,698 नए कोविड मामले दर्ज किए और बेंगलुरु शहरी जिले में 9,221 मामले दर्ज किए गए.

दिल्ली में एक दिन में संक्रमण के 19,166 नए मामले, 17 मरीजों की मौत

दिल्ली में पिछले एक दिन में कोविड-19 से 17 मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण के 19,166 नए मामले सामने आए. यह पिछले वर्ष चार मई के बाद से सामने आए संक्रमण के दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 25 प्रतिशत दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को भी कोविड से इतने ही लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली में पिछले 10 दिन में महामारी से 70 लोगों की मौत हो चुकी है. विभाग के अनुसार, अभी 65,803 लोग उपचाराधीन हैं जिसमें से 1,912 मरीज अस्पताल में हैं.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 33,470 नए मामले, आठ मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 33,470 नए मामले सामने आए, जोकि पिछले दिन के मुकाबले 10,918 कम रहे. वहीं, राज्य में संक्रमण के कारण आठ मरीजों की मौत हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के भी 31 नए मामले दर्ज किए गए. इसके मुताबिक, नए मामलों के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमण के 69,53,514 मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस घातक वायरस के कारण 1,41,647 मरीज दम तोड़ चुके हैं. विभाग के मुताबिक, अकेले मुंबई में 13,648 नए मामले सामने आए हैं और शहर में पांच मरीजों की मौत हुई है.

बिहार में कोरोना संक्रमण के 4737 नए मामले

बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4737 नए मामले सामने आए और संक्रमण से छह वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 4737 नए मामलों में सबसे अधिक 2566 मामले पटना में सामने आए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी संक्रमित पाए गए हैं और वह घर पर पृथक-वास में हैं. उन्होंने सभी से सावधानियां बरतने की अपील की है.

मध्य प्रदेश में कोविड के 2,317 नए केस

मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,317 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,03,643 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो जाने से अब तक कुल 10,538 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 8,599 उपचाराधीन मरीज हैं और पिछले 24 घंटों में 559 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 7,84,506 लोग मात दे चुके हैं.

गुजरात में कोरोना के 6,097 नए मामले

गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,097 नए मामले सामने आए जिसमें से 28 मामले वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के थे. इसके साथ ही राज्य में सामने आए संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,68,301 हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में महामारी से दो मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 10,130 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक ओमीक्रोन संक्रमण के 264 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 223 मरीज ठीक हो चुके हैं. सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि सोमवार को 3.82 लाख लोगों को कोविड रोधी टीका दिया गया. इसमें डेढ़ लाख लाभार्थियों को टीके की एहतियाती खुराक दी गई. गुजरात में अब तक टीके की कुल 9.35 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

बंगाल में कोरोना वायरस के 19,286 नए मामले, 16 की मौत

पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 19,286 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले सामने आए मामलों से 5,001 कम थे. रविवार को पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 24,287 मामले सामने आए थे. बुलेटिन में कहा गया कि पिछले एक दिन में कोविड-19 से 16 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 19,917 पर पहुंच गई. राज्य ने अभी 89,194 मरीज उपचाराधीन हैं.

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बड़े-बड़े राजनेता इसकी चपेट में आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. भाजपा अध्यक्ष ने सोमवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों से जांच करवाने का आग्रह किया है.

नड्डा ने ट्वीट किया कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपनी कोविड जांच करवाई. मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं. डॉक्टर की सलाह पर मैं पृथक-वास में हूं. पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कोविड संक्रमित

बेंगलुरु में कन्नड़ साहित्यकार चंद्रशेखर पाटिल के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. बोम्मई ने कहा, मुझे हल्के लक्षण थे और मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. मेरा स्वास्थ्य ठीक है, मैं घर से बाहर हूं. मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं और वे खुद को अलग कर लें. इस परीक्षण के बाद उनके सभी निर्धारित कार्यक्रम अस्थायी रूप से रद्द कर दिए गए हैं.

दक्षिण कन्नड़ के सांसद और भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील सोमवार को कोविड-19 संक्रमित हो गये हैं. यह दूसरी बार है कि नलिन दूसरी बार कोरोना वायरस की चपेट में आये हैं. इससे पहले वह अगस्त, 2020 में इस महामारी की पहली लहर के दौरान संक्रमित हुए थे. कटील ने ट्वीट में कहा कि वह कोविड संक्रमित हो गये हैं और फिलहाल उनके शरीर में कोई लक्षण नहीं है एवं वह ठीक हैं. उन्होंने उनके संपर्क में आये व्यक्तियों से जांच कराने का भी अनुरोध किया.

इस बीच, 146 नए मामलों के साथ कर्नाटक में ओमीक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर 479 हो गई है. राज्य में सोमवार को 11,698 नए कोविड मामले दर्ज किए और बेंगलुरु शहरी जिले में 9,221 मामले दर्ज किए गए.

दिल्ली में एक दिन में संक्रमण के 19,166 नए मामले, 17 मरीजों की मौत

दिल्ली में पिछले एक दिन में कोविड-19 से 17 मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण के 19,166 नए मामले सामने आए. यह पिछले वर्ष चार मई के बाद से सामने आए संक्रमण के दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 25 प्रतिशत दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को भी कोविड से इतने ही लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली में पिछले 10 दिन में महामारी से 70 लोगों की मौत हो चुकी है. विभाग के अनुसार, अभी 65,803 लोग उपचाराधीन हैं जिसमें से 1,912 मरीज अस्पताल में हैं.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 33,470 नए मामले, आठ मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 33,470 नए मामले सामने आए, जोकि पिछले दिन के मुकाबले 10,918 कम रहे. वहीं, राज्य में संक्रमण के कारण आठ मरीजों की मौत हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के भी 31 नए मामले दर्ज किए गए. इसके मुताबिक, नए मामलों के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमण के 69,53,514 मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस घातक वायरस के कारण 1,41,647 मरीज दम तोड़ चुके हैं. विभाग के मुताबिक, अकेले मुंबई में 13,648 नए मामले सामने आए हैं और शहर में पांच मरीजों की मौत हुई है.

बिहार में कोरोना संक्रमण के 4737 नए मामले

बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4737 नए मामले सामने आए और संक्रमण से छह वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 4737 नए मामलों में सबसे अधिक 2566 मामले पटना में सामने आए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी संक्रमित पाए गए हैं और वह घर पर पृथक-वास में हैं. उन्होंने सभी से सावधानियां बरतने की अपील की है.

मध्य प्रदेश में कोविड के 2,317 नए केस

मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,317 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,03,643 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो जाने से अब तक कुल 10,538 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 8,599 उपचाराधीन मरीज हैं और पिछले 24 घंटों में 559 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 7,84,506 लोग मात दे चुके हैं.

गुजरात में कोरोना के 6,097 नए मामले

गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,097 नए मामले सामने आए जिसमें से 28 मामले वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के थे. इसके साथ ही राज्य में सामने आए संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,68,301 हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में महामारी से दो मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 10,130 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक ओमीक्रोन संक्रमण के 264 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 223 मरीज ठीक हो चुके हैं. सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि सोमवार को 3.82 लाख लोगों को कोविड रोधी टीका दिया गया. इसमें डेढ़ लाख लाभार्थियों को टीके की एहतियाती खुराक दी गई. गुजरात में अब तक टीके की कुल 9.35 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

बंगाल में कोरोना वायरस के 19,286 नए मामले, 16 की मौत

पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 19,286 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले सामने आए मामलों से 5,001 कम थे. रविवार को पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 24,287 मामले सामने आए थे. बुलेटिन में कहा गया कि पिछले एक दिन में कोविड-19 से 16 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 19,917 पर पहुंच गई. राज्य ने अभी 89,194 मरीज उपचाराधीन हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.