हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. दिल्ली में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, अब 31 मई सुबह 5 बजे तक रहेगा लागू
दिल्ली में अब लॉकडाउन को 31 मई सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के मामले कम हो रहे हैं और रिकवरी भी बढ़ रही है. इसलिए हम नहीं चाहते कि अब तक जो हो पाया है, वो खत्म हो जाए.
2. तूफान यास को लेकर मोदी ने की बैठक, साइक्लोन से निपटने की तैयारी की समीक्षा
चक्रवात 'यास' को लेकर पश्चिम बंगाल अलर्ट हो गया है. सरकार ने चक्रवात के मद्देनजर सभी एहतियाती कदम उठाए हैं. यहां तक कि हालात का जायजा लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहेंगी.
3. CBSE Board 12th Exam 2021: रक्षा और शिक्षा मंत्री समेत बड़े नेताओं की बैठक शुरू
कोरोना महामारी की वजह से सीबीएसई समेत कई राज्य बोर्ड ने कक्षा बारहवीं की परीक्षाओं को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है. खबर के मुताबिक आज होने वाली इस बैठक में आने वाली बोर्ड परीक्षाओं पर चर्चा की जाएगी.
4. कासगंज में लेंटर गिरने से तीन लोगों की मौत, कई घायल
निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन कर मलबे से बाहर निकाला गया. घायलों को जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
5. प. बंगाल : सोनाली गुहा के बाद अब सारला मुर्मू ने TMC में वापसी की लगाई फरियाद
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) में वापसी का सिलसिला शुरू होता नजर आ रहा है. सोनाली गुहा के बाद अब मालदा के हबीबपुर विधानसभा क्षेत्र की सरला मुर्मू ने टीएमसी में वापस लौटने की बात कही है.
6. सुशील कुमार की गिरफ्तारी पर बोली मृतक सागर की मां- जल्द से जल्द दी जाए फांसी
सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने सागर के परिजनों से बात की. सागर के पिता अशोक धनखड़ का कहना है कि वो अब न्याय चाहते हैं. सागर की मां ने ईटीवी भारत के जरिए सरकार से सुशील कुमार की फांसी की मांग की है.
7. छत्तीसगढ़: 'थप्पड़बाज' सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा पर एक्शन, तत्काल प्रभाव से हटाए गए
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर कलेक्टर की युवक के साथ बदसलूकी के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने तत्काल प्रभाव से कलेक्टर को हटाने के निर्देश दिए हैं. ये निर्देश कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला सामने आने के बाद उन्होंने दिया.
8. भारत को कोविड-19 संकट से सीख लेने की जरूरत है : चेतन भगत
प्रसिद्ध लेखक चेतन भगत ने कहा कि भारत को कोरोना वायरस के बेतहाशा मामलों से पैदा हुए मौजूदा संकट से सीख लेने की आवश्यक्ता है.
9. सागर हत्याकांडः पहलवान सुशील कुमार दिल्ली से गिरफ्तार, एक साथी भी अरेस्ट
सागर पहलवान मर्डर केस में फरार चल रहे पहलवान सुशील कुमार 18 दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार शाम को पंजाब में सरेंडर करने की खबरें आईं थी, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की थी. रविवार को सुशील कुमार को उसके साथी के साथ दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया.
10. राकेश टिकैत का आह्वान, 'जिंदा है तो दिल्ली आ जा'
पिछले करीब 6 महीने से केंद्र सरकार के जरिए लाए गए तीनों कृषि बिल के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर किसान दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे हैं. इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा जिंदा रहना है और जमीन बचानी है, तो दिल्ली आकर आंदोलन किया जाए. जिसको लेकर उन्होंने एक नया नारा भी कहा कि 'जिंदा है, तो दिल्ली आ जा'.