ETV Bharat / bharat

Corona Update : कोरोना के 26,964 मामले, 383 की मौत - कोरोना महामारी

देश में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में पिछले 24 घंटों में 26,964 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 383 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया.

कोरोना का कहर
कोरोना का कहर
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 10:03 AM IST

नई दिल्ली : कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किए गए कोरोना के आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 26,964 नए कोरोना मामले आए. इससे एक दिन पहले 26,115 केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 383 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 34,167 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 7,586 एक्टिव केस कम हो गए.

वहीं केरल में मंगलवार को कोविड के 15,768 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण से प्रदेश में 214 लोगों की मौत हो गयी थी. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 45 लाख 39 हजार 953 जबकि मरने वालों की तादाद 23,897 हो गयी है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,61,195 है.

ये भी पढ़ें - सीरम इंस्टीट्यूट केंद्र को अक्टूबर में उपलब्ध कराएगा कोविशील्ड की करीब 22 करोड़ खुराक

हालांकि कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 35 लाख 31 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 45 हजार 768 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक 3 करोड़ 27 लाख 83 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या करीब तीन लाख है. कुल 3 लाख 1 हजार 989 कोरोना संक्रमित लोगों का अभी भी इलाज किया जा रहा है.

इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 21 सितंबर तक देशभर में 82 करोड़ 65 लाख 15 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 75.57 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अबतक करीब 55.67 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 16 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

नई दिल्ली : कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किए गए कोरोना के आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 26,964 नए कोरोना मामले आए. इससे एक दिन पहले 26,115 केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 383 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 34,167 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 7,586 एक्टिव केस कम हो गए.

वहीं केरल में मंगलवार को कोविड के 15,768 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण से प्रदेश में 214 लोगों की मौत हो गयी थी. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 45 लाख 39 हजार 953 जबकि मरने वालों की तादाद 23,897 हो गयी है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,61,195 है.

ये भी पढ़ें - सीरम इंस्टीट्यूट केंद्र को अक्टूबर में उपलब्ध कराएगा कोविशील्ड की करीब 22 करोड़ खुराक

हालांकि कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 35 लाख 31 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 45 हजार 768 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक 3 करोड़ 27 लाख 83 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या करीब तीन लाख है. कुल 3 लाख 1 हजार 989 कोरोना संक्रमित लोगों का अभी भी इलाज किया जा रहा है.

इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 21 सितंबर तक देशभर में 82 करोड़ 65 लाख 15 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 75.57 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अबतक करीब 55.67 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 16 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.