हैदराबाद : भारत में कोरोना के 46,148 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,02,79,331 हुई. 979 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,96,730 हो गई है. 58,578 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,93,09,607 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,72,994 है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 17,21,268 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,36,63,297 हुआ. कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.89% हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 96.80% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.94% है.
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,70,515 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 40,63,71,279 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.