हैदराबाद : भारत में कोरोना के 60,753 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,98,23,546 हुई. 1,647 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,85,137 हो गई है. 97,743 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,86,78,390 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,60,019 है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,00,085 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27,23,88,783 हुआ. देश में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 74 दिनों बाद सबसे कम हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 96.16% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.98% है.
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,02,009 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 38,92,07,637 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.