ETV Bharat / bharat

देश में पिछले 24 घंटे में 3.43 लाख नए मामले, 4000 लोगों की मौत

author img

By

Published : May 14, 2021, 6:28 AM IST

Updated : May 14, 2021, 10:51 PM IST

कोरोना लाइव
कोरोना लाइव

22:43 May 14

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 39,923 नए कोरोना के मामले, 53,249 डिस्चार्ज और 695 मौतें दर्ज़ की गई. 

कुल मामले- 53,09,215 

कुल रिकवरी- 47,07,980 

मृत्यु- 79,552 

सक्रिय मामले- 5,19,254

22:42 May 14

हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 10,608 नए कोरोना के मामले, 14,577 रिकवरी और 164 मौतें दर्ज़ की गई. 

कुल मामले- 6,75,636

कुल रिकवरी- 5,70,227 

मृत्यु- 6402 

सक्रिय मामले- 99,007

22:41 May 14

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 9,995 नए कोरोना के मामले, 15,365 रिकवरी और 104 मौतें दर्ज़ की गई.

कुल मामले- 7,35,348 

कुल रिकवरी- 6,09,031 

मृत्यु- 8,944 

सक्रिय मामले- 1,17,373

22:41 May 14

पिछले 24 घंटों में पंजाब में 8,068 नए कोविड मामले, 8,446 रिकवरी और 180 मौतें दर्ज़ की गई.

सक्रिय मामले : 79,359  

कुल रिकवरी : 3,93,148 

मृत्यु : 11,477

22:41 May 14

सीपीआईएम के पूर्व सांसद बासुदेव अचारिया कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

raw
सीपीआईएम के पूर्व सांसद बासुदेव अचारिया

सीपीआईएम के पूर्व सांसद बासुदेव अचारिया कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. 

20:56 May 14

भारत बायोटेक की कोवैक्सिन वैक्सीन विनिर्माण संयंत्र कोलारा जिले के मालुरु औद्योगिक क्षेत्र में जल्द से जल्द स्थापित किया जाएगा. उप मुख्यमंत्री और राज्य कोविड ​​टास्क फोर्स प्रमुख डॉ. सी. एन. अश्वथा नारायण ने जानकारी दी.

20:55 May 14

केरल में 23 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

09:38 May 14

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 20,27,162 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 17,92,98,584 हुआ.

09:38 May 14

भारत में कोरोना के 3,43,144 नए मामले

  • India reports 3,43,144 new #COVID19 cases, 3,44,776 discharges and 4,000 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry

    Total cases: 2,40,46,809
    Total discharges: 2,00,79,599
    Death toll: 2,62,317

    Active cases: 37,04,893

    Total vaccination: 17,92,98,584 pic.twitter.com/rLz1Fvz1Oa

    — ANI (@ANI) May 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में कोरोना के 3,43,144 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,40,46,809 हुई. 4,000 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,62,317 हो गई है. 3,44,776 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,00,79,599 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,04,893 है.

09:19 May 14

  • केरल में लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं, केरल में 16 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। तस्वीरें तिरुवनंतपुरम की हैं। #COVID19 pic.twitter.com/h4edXL1iEw

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केरल में लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं, केरल में 16 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा. तस्वीरें तिरुवनंतपुरम की हैं.

08:56 May 14

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़े

  • #COVID19 | As many as 31,13,24,100 samples have been tested in the country up till May 13 including 18,75,515 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/U1yJvQPhWl

    — ANI (@ANI) May 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 31,13,24,100 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,75,515 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

08:56 May 14

  • You(India) have got to work out arrangements with countries & companies while ramping up your capability of making vaccines. India is one of best if not biggest vaccine producers. You've got to use some resources for your people: Dr Anthony Fauci, top US infectious disease expert pic.twitter.com/LNDFPYa8ag

    — ANI (@ANI) May 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ.एंथनी फाउची ने कहा, जब वैक्सीन की कमी है तो ज़्यादा लोगों को कम से कम वैक्सीन की पहली डोज़ मिले इसके लिए पहली और दूसरी डोज़ के बीच की अवधि को बढ़ाना उचित अप्रोच है. इस देरी से वैक्सीन की प्रभावशीलता पर नकारात्मक असर होने की संभावना नहीं है. भारत दुनिया में सबसे बड़ा नहीं तो सबसे अच्छा वैक्सीन उत्पादक है, आपको अपने लोगों के लिए उन संसाधनों का इस्तेमाल करना होगा. 

उन्होंने आगे कहा, 

08:56 May 14

  • EU solidarity & cooperation continues. Aircraft arrives carrying 223 ventilators, 25000 vials of Remdesivir & other medical equipment from Germany, 30000 vials of Remdesivir from Netherlands&5500 vials of Remdesivir from Portugal. Value support of our partners: Arindam Bagchi,MEA pic.twitter.com/MGwe3H5DgI

    — ANI (@ANI) May 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जर्मनी, नीदरलैंड और पुर्तगाल से चिकित्सा सहायता भारत पहुंची. जर्मनी से 223 वेंटिलेटर, रेमडेसिविर की 25,000 वाइल और अन्य मेडिकल उपकरण, नीदरलैंड से रेमडेसिविर की 30,000 वाइल और पुर्तगाल से रेमडेसिविर की 5,500 वाइल दिल्ली आई.

07:46 May 14

  • मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 201 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 8,377 है जिसमें 2,150 सक्रिय मामले, 6,204 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 23 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/usxIkNvFf1

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 201 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 8,377 है. जिसमें 2,150 सक्रिय मामले, 6,204 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 23 मौतें शामिल हैं. 

07:46 May 14

  • "Further deepening our Strategic Partnership. Welcome shipment of over 5.6 million masks/respirators that arrived from Kazakhstan," tweets MEA spokesperson Arindam Bagchi pic.twitter.com/tUo2c9Vmph

    — ANI (@ANI) May 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कज़ाकिस्तान से आज सुबह 5.6 मिलियन से ज़्यादा मास्क/श्वासयंत्र भारत पहुंचे.

06:20 May 14

गुजरात में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण तीन दिनों के लिए रोका गया.

06:20 May 14

असम में कोविड​​-19 से 75 लोगों की मौत

असम में बृहस्पतिवार को कोविड​​-19 के कारण 75 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,984 तक पहुंच गई, जबकि 5,468 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,15,554 हो गए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने यह जानकारी दी.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही टीकों की आपूर्ति बढ़ाएगी और राज्य में प्रतिदिन एक लाख लोगों को टीका लगाया जा सकता है.

एनएचएम ने एक बुलेटिन में कहा कि वर्तमान में राज्य में कुल 42,144 मरीजों का इलाज चल रहा है.

दिन में 4,219 रोगियों के बीमारी से उबरने के बाद राज्य में अब तक इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,70,079 हो गई.

06:20 May 14

नगालैंड में कोरोना से 12 लोगों की मौत

नगालैंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 12 और लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 366 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,000 से अधिक हो गए.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 12 मौतों के साथ, राज्य में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 177 हो गया.

इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 17,256 हो गए हैं.

राज्य में कुल 12,968 मरीज ठीक हुए हैं और वर्तमान में राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,551 है.

06:20 May 14

कनाडा से एक विशेष फ्लाइट में चिकित्सा सहायता भारत पहुंची.

06:20 May 14

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, प्रदेश में पिछले तीन दिन से कोविड के सक्रिय मामले कम हो रहे हैं. आज 1,07,000 सक्रिय मामले प्रदेश में हैं. हमारी व्यवस्थाएं इस समय की आवश्यकता के हिसाब से पर्याप्त हैं.

06:20 May 14

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, दर्शन कर रहे किसानों के लिए हमने वैक्सीनेशन कैंप लगाया परन्तु 10 से ज्यादा दिन हो गए अभी तक 1800 से ज्यादा लोगों ने वैक्सीनेशन नहीं करवाई है. अभी तक प्रदेश में 45 लाख लोगों को वैक्सीन लगा चुके हैं.

06:20 May 14

मेरठ जिलाधिकारी के. बालाजी ने कहा, हमारे जनपद में 1200-1300 पॉजिटिव मामले हैं. ऑक्सीजन बेड की कोई कमी नहीं है, सारे अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से लक्षणात्मक लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.

06:20 May 14

गुवाहाटी पुलिस अधिकारी हिमांशु दास के मुताबिक, कोविड के चलते नए SOP लागू किए गए हैं, ऑड-ईवन नंबर की जांच की जा रही है. नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं, एक बजे तक दुकानें बंद करनी अनिवार्य है.

06:20 May 14

उत्तर प्रदेश सीएम ने गुरुवार को आगरा में कहा, हम प्रतिदिन 1000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहे हैं. प्रदेश में 377 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने शुरू किए गए हैं, जिसमें से प्रधानमंत्री केयर फंड से 161 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं, 20,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदेश के अंदर वितरित किए गए हैं. 

06:10 May 14

कोरोना लाइव अपडेट

दिल्ली : कोरोना संक्रमण के रोजाना तीन लाख से ज्यादा आ रहे नए मामलों के चलते देश की स्थिति इस वक्त भयावह बनी हुई है. इसके साथ ही रोजाना करीब चार हजार से ज्यादा लोग दम तोड़ रहे हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि एक तरफ जहां देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी तरफ देश के नौ राज्यों में अब कोरोना केस का ग्राफ नीचे जा रहा है, लेकिन देश के 12 राज्य अभी भी ऐसे हैं, जहां पर एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. राहत की बात ये हैं कि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 83.26 हो गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने नियमित प्रेस वार्ता के दौरान गुरुवार को बताया कि देश में अभी 316 जिले ऐसे हैं, जहां पर लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.  

स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने बताया कि अभी भी कई राज्यों में 15 फीसद से ज्यादा कोरोना संक्रमित रेट हैं, जबकि आठ राज्यों में 2-15 फीसद संक्रमित रेट है.

22:43 May 14

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 39,923 नए कोरोना के मामले, 53,249 डिस्चार्ज और 695 मौतें दर्ज़ की गई. 

कुल मामले- 53,09,215 

कुल रिकवरी- 47,07,980 

मृत्यु- 79,552 

सक्रिय मामले- 5,19,254

22:42 May 14

हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 10,608 नए कोरोना के मामले, 14,577 रिकवरी और 164 मौतें दर्ज़ की गई. 

कुल मामले- 6,75,636

कुल रिकवरी- 5,70,227 

मृत्यु- 6402 

सक्रिय मामले- 99,007

22:41 May 14

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 9,995 नए कोरोना के मामले, 15,365 रिकवरी और 104 मौतें दर्ज़ की गई.

कुल मामले- 7,35,348 

कुल रिकवरी- 6,09,031 

मृत्यु- 8,944 

सक्रिय मामले- 1,17,373

22:41 May 14

पिछले 24 घंटों में पंजाब में 8,068 नए कोविड मामले, 8,446 रिकवरी और 180 मौतें दर्ज़ की गई.

सक्रिय मामले : 79,359  

कुल रिकवरी : 3,93,148 

मृत्यु : 11,477

22:41 May 14

सीपीआईएम के पूर्व सांसद बासुदेव अचारिया कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

raw
सीपीआईएम के पूर्व सांसद बासुदेव अचारिया

सीपीआईएम के पूर्व सांसद बासुदेव अचारिया कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. 

20:56 May 14

भारत बायोटेक की कोवैक्सिन वैक्सीन विनिर्माण संयंत्र कोलारा जिले के मालुरु औद्योगिक क्षेत्र में जल्द से जल्द स्थापित किया जाएगा. उप मुख्यमंत्री और राज्य कोविड ​​टास्क फोर्स प्रमुख डॉ. सी. एन. अश्वथा नारायण ने जानकारी दी.

20:55 May 14

केरल में 23 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

09:38 May 14

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 20,27,162 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 17,92,98,584 हुआ.

09:38 May 14

भारत में कोरोना के 3,43,144 नए मामले

  • India reports 3,43,144 new #COVID19 cases, 3,44,776 discharges and 4,000 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry

    Total cases: 2,40,46,809
    Total discharges: 2,00,79,599
    Death toll: 2,62,317

    Active cases: 37,04,893

    Total vaccination: 17,92,98,584 pic.twitter.com/rLz1Fvz1Oa

    — ANI (@ANI) May 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में कोरोना के 3,43,144 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,40,46,809 हुई. 4,000 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,62,317 हो गई है. 3,44,776 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,00,79,599 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,04,893 है.

09:19 May 14

  • केरल में लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं, केरल में 16 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। तस्वीरें तिरुवनंतपुरम की हैं। #COVID19 pic.twitter.com/h4edXL1iEw

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केरल में लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं, केरल में 16 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा. तस्वीरें तिरुवनंतपुरम की हैं.

08:56 May 14

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़े

  • #COVID19 | As many as 31,13,24,100 samples have been tested in the country up till May 13 including 18,75,515 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/U1yJvQPhWl

    — ANI (@ANI) May 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 31,13,24,100 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,75,515 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

08:56 May 14

  • You(India) have got to work out arrangements with countries & companies while ramping up your capability of making vaccines. India is one of best if not biggest vaccine producers. You've got to use some resources for your people: Dr Anthony Fauci, top US infectious disease expert pic.twitter.com/LNDFPYa8ag

    — ANI (@ANI) May 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ.एंथनी फाउची ने कहा, जब वैक्सीन की कमी है तो ज़्यादा लोगों को कम से कम वैक्सीन की पहली डोज़ मिले इसके लिए पहली और दूसरी डोज़ के बीच की अवधि को बढ़ाना उचित अप्रोच है. इस देरी से वैक्सीन की प्रभावशीलता पर नकारात्मक असर होने की संभावना नहीं है. भारत दुनिया में सबसे बड़ा नहीं तो सबसे अच्छा वैक्सीन उत्पादक है, आपको अपने लोगों के लिए उन संसाधनों का इस्तेमाल करना होगा. 

उन्होंने आगे कहा, 

08:56 May 14

  • EU solidarity & cooperation continues. Aircraft arrives carrying 223 ventilators, 25000 vials of Remdesivir & other medical equipment from Germany, 30000 vials of Remdesivir from Netherlands&5500 vials of Remdesivir from Portugal. Value support of our partners: Arindam Bagchi,MEA pic.twitter.com/MGwe3H5DgI

    — ANI (@ANI) May 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जर्मनी, नीदरलैंड और पुर्तगाल से चिकित्सा सहायता भारत पहुंची. जर्मनी से 223 वेंटिलेटर, रेमडेसिविर की 25,000 वाइल और अन्य मेडिकल उपकरण, नीदरलैंड से रेमडेसिविर की 30,000 वाइल और पुर्तगाल से रेमडेसिविर की 5,500 वाइल दिल्ली आई.

07:46 May 14

  • मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 201 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 8,377 है जिसमें 2,150 सक्रिय मामले, 6,204 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 23 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/usxIkNvFf1

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 201 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 8,377 है. जिसमें 2,150 सक्रिय मामले, 6,204 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 23 मौतें शामिल हैं. 

07:46 May 14

  • "Further deepening our Strategic Partnership. Welcome shipment of over 5.6 million masks/respirators that arrived from Kazakhstan," tweets MEA spokesperson Arindam Bagchi pic.twitter.com/tUo2c9Vmph

    — ANI (@ANI) May 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कज़ाकिस्तान से आज सुबह 5.6 मिलियन से ज़्यादा मास्क/श्वासयंत्र भारत पहुंचे.

06:20 May 14

गुजरात में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण तीन दिनों के लिए रोका गया.

06:20 May 14

असम में कोविड​​-19 से 75 लोगों की मौत

असम में बृहस्पतिवार को कोविड​​-19 के कारण 75 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,984 तक पहुंच गई, जबकि 5,468 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,15,554 हो गए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने यह जानकारी दी.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही टीकों की आपूर्ति बढ़ाएगी और राज्य में प्रतिदिन एक लाख लोगों को टीका लगाया जा सकता है.

एनएचएम ने एक बुलेटिन में कहा कि वर्तमान में राज्य में कुल 42,144 मरीजों का इलाज चल रहा है.

दिन में 4,219 रोगियों के बीमारी से उबरने के बाद राज्य में अब तक इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,70,079 हो गई.

06:20 May 14

नगालैंड में कोरोना से 12 लोगों की मौत

नगालैंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 12 और लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 366 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,000 से अधिक हो गए.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 12 मौतों के साथ, राज्य में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 177 हो गया.

इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 17,256 हो गए हैं.

राज्य में कुल 12,968 मरीज ठीक हुए हैं और वर्तमान में राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,551 है.

06:20 May 14

कनाडा से एक विशेष फ्लाइट में चिकित्सा सहायता भारत पहुंची.

06:20 May 14

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, प्रदेश में पिछले तीन दिन से कोविड के सक्रिय मामले कम हो रहे हैं. आज 1,07,000 सक्रिय मामले प्रदेश में हैं. हमारी व्यवस्थाएं इस समय की आवश्यकता के हिसाब से पर्याप्त हैं.

06:20 May 14

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, दर्शन कर रहे किसानों के लिए हमने वैक्सीनेशन कैंप लगाया परन्तु 10 से ज्यादा दिन हो गए अभी तक 1800 से ज्यादा लोगों ने वैक्सीनेशन नहीं करवाई है. अभी तक प्रदेश में 45 लाख लोगों को वैक्सीन लगा चुके हैं.

06:20 May 14

मेरठ जिलाधिकारी के. बालाजी ने कहा, हमारे जनपद में 1200-1300 पॉजिटिव मामले हैं. ऑक्सीजन बेड की कोई कमी नहीं है, सारे अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से लक्षणात्मक लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.

06:20 May 14

गुवाहाटी पुलिस अधिकारी हिमांशु दास के मुताबिक, कोविड के चलते नए SOP लागू किए गए हैं, ऑड-ईवन नंबर की जांच की जा रही है. नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं, एक बजे तक दुकानें बंद करनी अनिवार्य है.

06:20 May 14

उत्तर प्रदेश सीएम ने गुरुवार को आगरा में कहा, हम प्रतिदिन 1000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहे हैं. प्रदेश में 377 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने शुरू किए गए हैं, जिसमें से प्रधानमंत्री केयर फंड से 161 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं, 20,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदेश के अंदर वितरित किए गए हैं. 

06:10 May 14

कोरोना लाइव अपडेट

दिल्ली : कोरोना संक्रमण के रोजाना तीन लाख से ज्यादा आ रहे नए मामलों के चलते देश की स्थिति इस वक्त भयावह बनी हुई है. इसके साथ ही रोजाना करीब चार हजार से ज्यादा लोग दम तोड़ रहे हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि एक तरफ जहां देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी तरफ देश के नौ राज्यों में अब कोरोना केस का ग्राफ नीचे जा रहा है, लेकिन देश के 12 राज्य अभी भी ऐसे हैं, जहां पर एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. राहत की बात ये हैं कि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 83.26 हो गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने नियमित प्रेस वार्ता के दौरान गुरुवार को बताया कि देश में अभी 316 जिले ऐसे हैं, जहां पर लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.  

स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने बताया कि अभी भी कई राज्यों में 15 फीसद से ज्यादा कोरोना संक्रमित रेट हैं, जबकि आठ राज्यों में 2-15 फीसद संक्रमित रेट है.

Last Updated : May 14, 2021, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.