ETV Bharat / bharat

देश में कोरोना का संकट बरकरार, 24 घंटे में 3.62 लाख नए केस - दैनिक मामलों में लगातार गिरावट

देश में कोरोना
देश में कोरोना
author img

By

Published : May 13, 2021, 6:27 AM IST

Updated : May 13, 2021, 2:56 PM IST

14:53 May 13

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 स्थगित कर दी गई है. यह परीक्षा 27 जून को आयोजित होने वाली थी. अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित होगी. 

14:49 May 13

बिहार में बढ़ा लॉकडाउन 

नितीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गई. लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है.

12:23 May 13

  • Maharashtra Government extends the current COVID19 restrictions in the state till 7am on 1st June, to fight COVID19; negative RT-PCR report mandatory for those entering the state pic.twitter.com/jjccnpP6KV

    — ANI (@ANI) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों को 1 जून सुबह 7 बजे के लिए बढ़ा दिया है. राज्य में प्रवेश के लिए नेगेटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट होना अनिवार्य है.

12:11 May 13

  • Today, after assessment of the COVID19 situation, Delhi's oxygen need is 582 MT per day. As a responsible government, we will give the surplus oxygen to the States who need it: Delhi Deputy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/kgM2lhAef6

    — ANI (@ANI) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 14 प्रतिशत हो गई है. कोरोना के नए मामले घटकर 10,400 हो गए हैं. मामले कम होने से अस्पतालों में बेड भी खाली हुए हैं. पहले हमें हर रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ज़रूरत थी, लेकिन अब दिल्ली में ऑक्सीजन की ज़रूरत सिर्फ 582 मीट्रिक टन रह गई है. 

12:10 May 13

  • केंद्र सरकार के पास वैक्सीन को लेकर कोई नीति नहीं है और राज्यों को केंद्र ने अपने हाल पर छोड़ दिया है। वैक्सीन ना होने से टीकाकरण केंद्र बंद हो गए हैं। जनवरी में भारत में वैक्सीन आ गई थी तो 3 महीने में मोदी सरकार ने हर किसी को वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई?: राघव चड्डा, AAP #COVID19 pic.twitter.com/cyuDyXOWH2

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राघव चड्डा ने कहा, केंद्र सरकार के पास वैक्सीन को लेकर कोई नीति नहीं है और राज्यों को केंद्र ने अपने हाल पर छोड़ दिया है. वैक्सीन ना होने से टीकाकरण केंद्र बंद हो गए हैं. जनवरी में भारत में वैक्सीन आ गई थी तो तीन महीने में मोदी सरकार ने हर किसी को वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई?.

12:10 May 13

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर' का निरीक्षण किया.

12:10 May 13

चेन्नई के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के बाहर रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए लोग इकट्ठे हुए. लोगों ने इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया.

12:10 May 13

  • Delhi | COVID19 vaccination centre at Atal Adarsh Vidyalaya, Moti Bagh closed due to the non-availability of COVAXIN vaccine pic.twitter.com/3qk5Q78pZY

    — ANI (@ANI) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के मोती बाग का अटल आदर्श विद्यालय वैक्सीनेशन सेंटर कोवैक्सीन नहीं होने की वजह से बंद है.

12:10 May 13

  • Maharashtra | A group of auto drivers in Pune started an initiative 'Jugaad Ambulance' to ferry #COVID19 patients in city

    "People were finding it difficult to get a bed so we installed oxygen support in 3 autos," says Dr Keshav Kshirsagar, initiative leader pic.twitter.com/JCLShVzWO5

    — ANI (@ANI) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महाराष्ट्र के पुणे में ऑटो चालकों के एक समूह ने ऑटो को कोरोना मरीजों के लिए एंबुलेंस में बदल दिया है. इसका नेतृत्व कर रहे डॉ. केशव क्षीरसागर ने कहा, बेड मिलने में देर होती है, मरीज की जान भी चली जाती है. हमने ऑटो रिक्शा में ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया है. हमारे पास 100 रिक्शे हैं.

12:10 May 13

  • "Another 1200 oxygen cylinders from the British Oxygen Company have arrived from the UK today," says MEA Spokesperson Arindam Bagchi pic.twitter.com/LS2wMqd616

    — ANI (@ANI) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विदेश मंत्रायल के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, आज ब्रिटिश ऑक्सीजन कंपनी (यूनाइटेड किंगडम) से 1200 ऑक्सीजन सिलेंडर आए हैं.

12:10 May 13

  • Drugs Controller General of India (DCGI) approves Phase II/III clinical trial of COVAXIN in the age group of 2 to 18 years. Bharat Biotech to conduct trials in 525 healthy volunteers pic.twitter.com/ibxAW97bAc

    — ANI (@ANI) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 2-18 आयु वर्ग में COVAXIN के दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दे दिया है. भारत बायोटेक 525 स्वस्थ स्वयंसेवकों पर ट्रायल करेगा.

12:10 May 13

  • The central govt should announce subsidies to install oxygen plants on large scale. Maharastra govt's industry department has made a policy to provide financial assistance to companies that will install oxygen plants in the state: Maharashtra Minister Nawab Malik pic.twitter.com/R0kNbyCbvW

    — ANI (@ANI) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नवाब मलिक ने कहा, महाराष्ट्र सरकार ने ऑक्सीजन उत्पादन के लिए एक नीति बनाई है. इसके तहत जो मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन के लिए राज्य में नए प्लांट लगाएगा, खासकर जहां प्लांट नहीं हैं, ऐसे प्लांट को हमने वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है. वे जितना खर्च करेंगे पूरी तरह से सब्सिडी होगी. हमे जानकारी है कि मॉडर्ना कंपनी का टीका भारत में आ रहा है और लोगों को लग रहा है. ये कैसे आ रहा है और कैसे लग रहा है इसका जवाब केंद्र सरकार को देना पड़ेगा.

12:10 May 13

  • We will give Rs 5000 per month pension to children who have lost their parents/guardians in this COVID pandemic. We'll also arrange free education for these children & free ration for these families: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/axG5JLZnGe

    — ANI (@ANI) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ऐसे बच्चे जिनके परिवार से पिता का साया उठ गया, कोई कामाने वाला नहीं बचा, ऐसे परिवारों को 5,000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी. ऐसे सभी बच्चों की शिक्षा का निशुल्क प्रबंध किया जाएगा ताकि वे अपनी पढ़ाई लिखाई जारी रख सकें. पात्रता न होने के बावजूद भी ऐसे परिवारों को मुफ्त राशन दिया जाएगा. अगर इन परिवारों में कोई सदस्य ऐसा है या पति नहीं रहे तो उनकी पत्नी काम धंधा करना चाहे तो उनको सरकार की गारंटी पर बिना ब्याज का कर्ज काम धंधे के लिए दिया जाएगा.

09:55 May 13

भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू

  • मध्य प्रदेश: भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू है। आवश्यक सेवाओं को छूट है। दुकानें बंद और सड़कें सुनसान रहीं। ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की जांच करते नजर आए। pic.twitter.com/ufQLnvck4M

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू है. आवश्यक सेवाओं को छूट है. दुकानें बंद और सड़कें सुनसान रहीं. ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की जांच करते नजर आए.

09:54 May 13

  • Uttar Pradesh government has extended the partial 'corona curfew' till May 17

    The State reported 18,125 new cases including 916 cases in Lucknow, yesterday pic.twitter.com/9mbZcObp3P

    — ANI UP (@ANINewsUP) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश में 'कोरोना कर्फ्यू' के दौरान लखनऊ की सड़कें सुनसान दिखीं. प्रदेश में 'कोरोना कर्फ्यू' को 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया है.

09:54 May 13

देश में कुल 17,72,14,256 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

09:25 May 13

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,62,727 नए मामले

  • India reports 3,62,727 new #COVID19 cases, 3,52,181 discharges and 4,120 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry

    Total cases: 2,37,03,665
    Total discharges: 1,97,34,823
    Death toll: 2,58,317
    Active cases: 37,10,525

    Total vaccination: 17,72,14,256 pic.twitter.com/2hCw318J4T

    — ANI (@ANI) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,62,727 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,37,03,665 हुई. 4,120 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,58,317 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,10,525 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,97,34,823 है.

09:12 May 13

  • COVID19 induced lockdown imposed in Jammu and Kashmir has been extended till 17th May

    4,509 new cases were reported in Jammu and Kashmir yesterday

    Visuals from Srinagar pic.twitter.com/pH9twhNDtO

    — ANI (@ANI) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जम्मू-कश्मीर में कोरोना कर्फ्यू को 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया है. आवश्यक सेवाओं को छूट है. (तस्वीरें श्रीनगर से हैं.)

09:12 May 13

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़े

  • COVID19 | Total number of samples tested up to 12th May is 30,94,48,585 including 18,64,594 samples tested yesterday: ICMR pic.twitter.com/F26B7iJ5Vj

    — ANI (@ANI) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30,94,48,585 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,64,594 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

09:12 May 13

  • COVID19 | Odisha reported 10,649 fresh cases, 19 deaths and 8,547 recoveries on 12th May; active cases 1,00,313

    — ANI (@ANI) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओडिशा में कल 10,649 नए कोरोना मामले और 8,547 रिकवरी और 19 मौतें रिपोर्ट की गई. सक्रिय मामले: 1,00,313

09:12 May 13

  • महाराष्ट्र: राज्य में लॉकडाउन जारी है। (तस्वीरें मुंबई के मरीन ड्राइव से हैं।) pic.twitter.com/V6WZLBkvor

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महाराष्ट्र में लॉकडाउन जारी है. (तस्वीरें मुंबई के मरीन ड्राइव से हैं.)

07:23 May 13

जर्मनी, ग्रीस और फिनलैंड द्वारा दी गई चिकित्सा सहायता लेकर जर्मनी से एक विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा.

06:20 May 13

सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस

मध्य प्रदेश के शाजापुर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, इंजेक्शन वितरण में लापरवाही के मामले में 12 लोगों को सेवा से पृथक कर दिया गया है, जिसमें दो डॉक्टर, चार स्टाफ और बाकी सहायक स्टाफ है. तत्कालीन सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस देकर उनको पद से निष्कासित किया गया है.

06:20 May 13

आरआरटी टीमों की बढ़ाई गई संख्या

कानपुर देहात CMO राकेश कटियार ने कहा, गांव में प्रचार और प्रसार को रोकने के लिए हम कटिबद्ध हैं. आरआरटी टीमों की संख्या बढ़ाई गई है, हमारे यहां 60 आरआरटी टीमें हैं, ये प्रतिदिन होम आइसोलेशन के मरीजों के पास जाती हैं और उनका हाल-चाल लेती हैं.

06:20 May 13

कोविड-19 जागरूकता अभियान

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में भारतीय सेना द्वारा कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके तहत लोगों को कोविड से बचने के लिए जरूरी सावधानियों से अवगत कराया गया.

06:20 May 13

फूल बरसाकर नर्सों का स्वागत

मुरादाबाद के अपेक्स कोविड अस्पताल में बुधवार को नर्स दिवस के मौके पर नर्सों का ताली बजाकर और फूल बरसाकर स्वागत किया गया. अस्पताल की डायरेक्टर डॉ. लीना मल्होत्रा ने बताया, नर्सिंग स्टाफ ही हमारे अस्पताल की ताकत है, जिनकी मदद से हम कोविड महामारी में मरीजों को संभाल पा रहे हैं.

06:20 May 13

दिल्ली में विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक टीम ने राधा स्वामी ब्यास छतरपुर में 500 बेड के सरदार पटेल कोविड सेंटर का बुधवार को दौरा किया.

06:20 May 13

हैदराबाद ओल्ड सिटी में कोविड मामलों में बढ़ोतरी और ईद के त्योहार से पहले भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. निर्देशों का सख़्ती से अनुपालन कराया जा रहा है.

06:12 May 13

कोरोना लाइव अपडेट

नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमने को लेकर कुछ अच्छे संकेत मिल रहे हैं. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लगाए गए लॉकडाउन व अन्य कदमों का भी असर दिखने लगा है.

सरकार के मुताबिक महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश और तेलंगाना उन 18 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं, जहां कोविड-19 संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

14:53 May 13

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 स्थगित कर दी गई है. यह परीक्षा 27 जून को आयोजित होने वाली थी. अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित होगी. 

14:49 May 13

बिहार में बढ़ा लॉकडाउन 

नितीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गई. लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है.

12:23 May 13

  • Maharashtra Government extends the current COVID19 restrictions in the state till 7am on 1st June, to fight COVID19; negative RT-PCR report mandatory for those entering the state pic.twitter.com/jjccnpP6KV

    — ANI (@ANI) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों को 1 जून सुबह 7 बजे के लिए बढ़ा दिया है. राज्य में प्रवेश के लिए नेगेटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट होना अनिवार्य है.

12:11 May 13

  • Today, after assessment of the COVID19 situation, Delhi's oxygen need is 582 MT per day. As a responsible government, we will give the surplus oxygen to the States who need it: Delhi Deputy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/kgM2lhAef6

    — ANI (@ANI) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 14 प्रतिशत हो गई है. कोरोना के नए मामले घटकर 10,400 हो गए हैं. मामले कम होने से अस्पतालों में बेड भी खाली हुए हैं. पहले हमें हर रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ज़रूरत थी, लेकिन अब दिल्ली में ऑक्सीजन की ज़रूरत सिर्फ 582 मीट्रिक टन रह गई है. 

12:10 May 13

  • केंद्र सरकार के पास वैक्सीन को लेकर कोई नीति नहीं है और राज्यों को केंद्र ने अपने हाल पर छोड़ दिया है। वैक्सीन ना होने से टीकाकरण केंद्र बंद हो गए हैं। जनवरी में भारत में वैक्सीन आ गई थी तो 3 महीने में मोदी सरकार ने हर किसी को वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई?: राघव चड्डा, AAP #COVID19 pic.twitter.com/cyuDyXOWH2

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राघव चड्डा ने कहा, केंद्र सरकार के पास वैक्सीन को लेकर कोई नीति नहीं है और राज्यों को केंद्र ने अपने हाल पर छोड़ दिया है. वैक्सीन ना होने से टीकाकरण केंद्र बंद हो गए हैं. जनवरी में भारत में वैक्सीन आ गई थी तो तीन महीने में मोदी सरकार ने हर किसी को वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई?.

12:10 May 13

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर' का निरीक्षण किया.

12:10 May 13

चेन्नई के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के बाहर रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए लोग इकट्ठे हुए. लोगों ने इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया.

12:10 May 13

  • Delhi | COVID19 vaccination centre at Atal Adarsh Vidyalaya, Moti Bagh closed due to the non-availability of COVAXIN vaccine pic.twitter.com/3qk5Q78pZY

    — ANI (@ANI) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के मोती बाग का अटल आदर्श विद्यालय वैक्सीनेशन सेंटर कोवैक्सीन नहीं होने की वजह से बंद है.

12:10 May 13

  • Maharashtra | A group of auto drivers in Pune started an initiative 'Jugaad Ambulance' to ferry #COVID19 patients in city

    "People were finding it difficult to get a bed so we installed oxygen support in 3 autos," says Dr Keshav Kshirsagar, initiative leader pic.twitter.com/JCLShVzWO5

    — ANI (@ANI) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महाराष्ट्र के पुणे में ऑटो चालकों के एक समूह ने ऑटो को कोरोना मरीजों के लिए एंबुलेंस में बदल दिया है. इसका नेतृत्व कर रहे डॉ. केशव क्षीरसागर ने कहा, बेड मिलने में देर होती है, मरीज की जान भी चली जाती है. हमने ऑटो रिक्शा में ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया है. हमारे पास 100 रिक्शे हैं.

12:10 May 13

  • "Another 1200 oxygen cylinders from the British Oxygen Company have arrived from the UK today," says MEA Spokesperson Arindam Bagchi pic.twitter.com/LS2wMqd616

    — ANI (@ANI) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विदेश मंत्रायल के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, आज ब्रिटिश ऑक्सीजन कंपनी (यूनाइटेड किंगडम) से 1200 ऑक्सीजन सिलेंडर आए हैं.

12:10 May 13

  • Drugs Controller General of India (DCGI) approves Phase II/III clinical trial of COVAXIN in the age group of 2 to 18 years. Bharat Biotech to conduct trials in 525 healthy volunteers pic.twitter.com/ibxAW97bAc

    — ANI (@ANI) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 2-18 आयु वर्ग में COVAXIN के दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दे दिया है. भारत बायोटेक 525 स्वस्थ स्वयंसेवकों पर ट्रायल करेगा.

12:10 May 13

  • The central govt should announce subsidies to install oxygen plants on large scale. Maharastra govt's industry department has made a policy to provide financial assistance to companies that will install oxygen plants in the state: Maharashtra Minister Nawab Malik pic.twitter.com/R0kNbyCbvW

    — ANI (@ANI) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नवाब मलिक ने कहा, महाराष्ट्र सरकार ने ऑक्सीजन उत्पादन के लिए एक नीति बनाई है. इसके तहत जो मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन के लिए राज्य में नए प्लांट लगाएगा, खासकर जहां प्लांट नहीं हैं, ऐसे प्लांट को हमने वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है. वे जितना खर्च करेंगे पूरी तरह से सब्सिडी होगी. हमे जानकारी है कि मॉडर्ना कंपनी का टीका भारत में आ रहा है और लोगों को लग रहा है. ये कैसे आ रहा है और कैसे लग रहा है इसका जवाब केंद्र सरकार को देना पड़ेगा.

12:10 May 13

  • We will give Rs 5000 per month pension to children who have lost their parents/guardians in this COVID pandemic. We'll also arrange free education for these children & free ration for these families: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/axG5JLZnGe

    — ANI (@ANI) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ऐसे बच्चे जिनके परिवार से पिता का साया उठ गया, कोई कामाने वाला नहीं बचा, ऐसे परिवारों को 5,000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी. ऐसे सभी बच्चों की शिक्षा का निशुल्क प्रबंध किया जाएगा ताकि वे अपनी पढ़ाई लिखाई जारी रख सकें. पात्रता न होने के बावजूद भी ऐसे परिवारों को मुफ्त राशन दिया जाएगा. अगर इन परिवारों में कोई सदस्य ऐसा है या पति नहीं रहे तो उनकी पत्नी काम धंधा करना चाहे तो उनको सरकार की गारंटी पर बिना ब्याज का कर्ज काम धंधे के लिए दिया जाएगा.

09:55 May 13

भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू

  • मध्य प्रदेश: भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू है। आवश्यक सेवाओं को छूट है। दुकानें बंद और सड़कें सुनसान रहीं। ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की जांच करते नजर आए। pic.twitter.com/ufQLnvck4M

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू है. आवश्यक सेवाओं को छूट है. दुकानें बंद और सड़कें सुनसान रहीं. ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की जांच करते नजर आए.

09:54 May 13

  • Uttar Pradesh government has extended the partial 'corona curfew' till May 17

    The State reported 18,125 new cases including 916 cases in Lucknow, yesterday pic.twitter.com/9mbZcObp3P

    — ANI UP (@ANINewsUP) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश में 'कोरोना कर्फ्यू' के दौरान लखनऊ की सड़कें सुनसान दिखीं. प्रदेश में 'कोरोना कर्फ्यू' को 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया है.

09:54 May 13

देश में कुल 17,72,14,256 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

09:25 May 13

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,62,727 नए मामले

  • India reports 3,62,727 new #COVID19 cases, 3,52,181 discharges and 4,120 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry

    Total cases: 2,37,03,665
    Total discharges: 1,97,34,823
    Death toll: 2,58,317
    Active cases: 37,10,525

    Total vaccination: 17,72,14,256 pic.twitter.com/2hCw318J4T

    — ANI (@ANI) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,62,727 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,37,03,665 हुई. 4,120 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,58,317 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,10,525 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,97,34,823 है.

09:12 May 13

  • COVID19 induced lockdown imposed in Jammu and Kashmir has been extended till 17th May

    4,509 new cases were reported in Jammu and Kashmir yesterday

    Visuals from Srinagar pic.twitter.com/pH9twhNDtO

    — ANI (@ANI) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जम्मू-कश्मीर में कोरोना कर्फ्यू को 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया है. आवश्यक सेवाओं को छूट है. (तस्वीरें श्रीनगर से हैं.)

09:12 May 13

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़े

  • COVID19 | Total number of samples tested up to 12th May is 30,94,48,585 including 18,64,594 samples tested yesterday: ICMR pic.twitter.com/F26B7iJ5Vj

    — ANI (@ANI) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30,94,48,585 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,64,594 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

09:12 May 13

  • COVID19 | Odisha reported 10,649 fresh cases, 19 deaths and 8,547 recoveries on 12th May; active cases 1,00,313

    — ANI (@ANI) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओडिशा में कल 10,649 नए कोरोना मामले और 8,547 रिकवरी और 19 मौतें रिपोर्ट की गई. सक्रिय मामले: 1,00,313

09:12 May 13

  • महाराष्ट्र: राज्य में लॉकडाउन जारी है। (तस्वीरें मुंबई के मरीन ड्राइव से हैं।) pic.twitter.com/V6WZLBkvor

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महाराष्ट्र में लॉकडाउन जारी है. (तस्वीरें मुंबई के मरीन ड्राइव से हैं.)

07:23 May 13

जर्मनी, ग्रीस और फिनलैंड द्वारा दी गई चिकित्सा सहायता लेकर जर्मनी से एक विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा.

06:20 May 13

सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस

मध्य प्रदेश के शाजापुर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, इंजेक्शन वितरण में लापरवाही के मामले में 12 लोगों को सेवा से पृथक कर दिया गया है, जिसमें दो डॉक्टर, चार स्टाफ और बाकी सहायक स्टाफ है. तत्कालीन सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस देकर उनको पद से निष्कासित किया गया है.

06:20 May 13

आरआरटी टीमों की बढ़ाई गई संख्या

कानपुर देहात CMO राकेश कटियार ने कहा, गांव में प्रचार और प्रसार को रोकने के लिए हम कटिबद्ध हैं. आरआरटी टीमों की संख्या बढ़ाई गई है, हमारे यहां 60 आरआरटी टीमें हैं, ये प्रतिदिन होम आइसोलेशन के मरीजों के पास जाती हैं और उनका हाल-चाल लेती हैं.

06:20 May 13

कोविड-19 जागरूकता अभियान

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में भारतीय सेना द्वारा कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके तहत लोगों को कोविड से बचने के लिए जरूरी सावधानियों से अवगत कराया गया.

06:20 May 13

फूल बरसाकर नर्सों का स्वागत

मुरादाबाद के अपेक्स कोविड अस्पताल में बुधवार को नर्स दिवस के मौके पर नर्सों का ताली बजाकर और फूल बरसाकर स्वागत किया गया. अस्पताल की डायरेक्टर डॉ. लीना मल्होत्रा ने बताया, नर्सिंग स्टाफ ही हमारे अस्पताल की ताकत है, जिनकी मदद से हम कोविड महामारी में मरीजों को संभाल पा रहे हैं.

06:20 May 13

दिल्ली में विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक टीम ने राधा स्वामी ब्यास छतरपुर में 500 बेड के सरदार पटेल कोविड सेंटर का बुधवार को दौरा किया.

06:20 May 13

हैदराबाद ओल्ड सिटी में कोविड मामलों में बढ़ोतरी और ईद के त्योहार से पहले भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. निर्देशों का सख़्ती से अनुपालन कराया जा रहा है.

06:12 May 13

कोरोना लाइव अपडेट

नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमने को लेकर कुछ अच्छे संकेत मिल रहे हैं. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लगाए गए लॉकडाउन व अन्य कदमों का भी असर दिखने लगा है.

सरकार के मुताबिक महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश और तेलंगाना उन 18 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं, जहां कोविड-19 संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

Last Updated : May 13, 2021, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.