ETV Bharat / bharat

देश में घटने लगे कोरोना के दैनिक मामले, 24 घंटे में 3.29 लाख नए केस - देश में कोरोना ने पिछले 24 घंटों में दी थोड़ी राहत

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : May 11, 2021, 6:57 AM IST

Updated : May 11, 2021, 10:56 PM IST

22:54 May 11

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 39,510 नए कोरोना के मामले, 480 मौतें और 22,584 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए. 

सक्रिय मामले : 5,87,452 

कुल मामले : 20,13,193 

मृत्यु : 19,852 

कुल रिकवरी : 14,05,869

22:54 May 11

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 9,754 नए कोरोना के मामले, 94 मौतें और 9,517 रिकवरी रिपोर्ट की गई. 

कुल मामले : 6,91,232 

मृत्यु : 6,595 

कुल रिकवरी : 5,73,271 

सक्रिय मामले : 1,11,366

22:53 May 11

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 40,956 नए कोरोना के मामले, 793 मौतें और 71,966 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए.

सक्रिय मामले : 5,58,996 

कुल मामले : 51,79,929 

कुल रिकवरी : 45,41,391 

मृत्यु : 77,191

22:53 May 11

तमिलनाडु में आज 29,272 नए मामले कोविड मामले, 298 मौतें और 19,182 रिकवरी दर्ज़ की गई.

सक्रिय मामले : 1,62,181 

कुल मामले : 14,38,509 

मृत्यु : 16,178 

कुल रिकवरी : 12,60,150

22:52 May 11

तेलंगाना में आज 4,801 नए कोरोना के मामले और 32 मौतें दर्ज़ की गई; सक्रिय मामले 60,136 हैं.

22:52 May 11

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 20,136 नए मामले, 18,994 रिकवरी और 132 मौतें दर्ज़ की गई.

कुल सक्रिय मामले : 1,28,683 

कुल मामले : 10,32,740

22:52 May 11

हरियाणा में आज 11,637 नए मामले, 144 मौतें और 15,728 रिकवरी रिपोर्ट की गई; सक्रिय मामले 1,08,997 हैं.

22:52 May 11

आज पंजाब में 8,668 नए कोविड मामले, 217 मौतें और 7,324 रिकवरी दर्ज़ की गई

19:05 May 11

ओडिशा सरकार ने राज्य के 16 जिला मुख्यालयों में आरटीपीसीआर कोविड -19 परीक्षण प्रयोगशाला सुविधाएं शुरू करने वाली है. सीएम नवीन पटनायक ने इस उद्देश्य के लिए 1.2 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं.  

10:18 May 11

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 25,03,756 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 17,27,10,066 हुआ.

10:14 May 11

भारत में कोरोना के 3,29,942 नए मामले

  • India reports 3,29,942 new #COVID19 cases, 3,56,082 discharges and 3,876 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry

    Total cases: 2,29,92,517
    Total discharges: 1,90,27,304
    Death toll: 2,49,992
    Active cases: 37,15,221

    Total vaccination: 17,27,10,066 pic.twitter.com/tYoQlB5hQx

    — ANI (@ANI) May 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में कोरोना के 3,29,942 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,29,92,517 हुई. 3,876 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,49,992 हो गई है. 3,56,082 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 1,90,27,304 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,15,221 है.

09:42 May 11

मुंबई के बीकेसी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने आए लोगों का कहना है कि उन्हें बुकिंग करने में परेशानी हो रही है. एक व्यक्ति ने बताया, मैं पिछले 10 दिन से कोशिश कर रहा था, बहुत मुश्किल से अपॉइंटमेंट मिल रहा है.

09:36 May 11

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भोपाल में जनता कर्फ्यू लागू है.

09:13 May 11

  • Few unidentified bodies found floating in river Ganga in Ghazipur

    “We got the information, our officers are present on spot and an investigation is underway. We are trying to find out where they came from,” says MP Singh, District Magistrate, Ghazipur pic.twitter.com/wZhfFEl5om

    — ANI UP (@ANINewsUP) May 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में गंगा नदी में लोगों के शव मिले. गाज़ीपुर के ज़िलाधिकारी एम.पी.सिंह ने बताया, हमारे अधिकारी मौके पर हैं. हम जांच करा रहे हैं कि ये शव कहां से आए हैं और इनकी संख्या ​कितनी है.

09:06 May 11

  • Tamil Nadu: A large number of people continue to arrive at Government Kilpauk Medical College in Chennai to get Remdesivir for their family members. #COVID19 pic.twitter.com/QtchkBgnso

    — ANI (@ANI) May 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चेन्नई के सरकारी किलपाक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन लेने के लिए आज सुबह भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

09:06 May 11

केरल में लागू लॉकडाउन

  • Kerala: Police personnel check IDs of people commuting amid the statewide lockdown till May 16th, in the wake of rise in #COVID19 cases.

    Visuals from Kochi. pic.twitter.com/0WAylbvmBi

    — ANI (@ANI) May 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केरल में लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं, केरल में 16 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा. तस्वीरें कोच्चि की हैं.

09:06 May 11

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़े

  • 30,56,00,187 samples tested up to 10th May 2021, for #COVID19. Of these, 18,50,110 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/OdxppCC2Is

    — ANI (@ANI) May 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30,56,00,187 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,50,110 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

09:06 May 11

महाराष्ट्र में 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू

  • महाराष्ट्र: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू है। इस दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। #COVID19 pic.twitter.com/qGFdy8aJCb

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू है. इस दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं.

09:06 May 11

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 173 नए मामले

  • मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 173 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 7,796 है जिसमें 1,854 सक्रिय मामले, 5,920 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 22 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/fn5FIXOEkE

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 173 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 7,796 है, जिसमें 1,854 सक्रिय मामले, 5,920 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 22 मौतें शामिल हैं.

06:32 May 11

नए ऑक्सीजन प्लांट का संचालन शुरू

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में कोविड संक्रमण के बीच ज़िला अस्पताल में नए ऑक्सीजन प्लांट का संचालन शुरू किया गया है. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया, आने वाले 2-3 दिनों में हम कोविड मरीज़ों के लिए इस प्लांट के द्वारा ऑक्सीजन हासिल कर लेंगे. इस प्लांट की लागत 7.8 करोड़ रुपये है.

06:32 May 11

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने का मामला

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक अस्पताल के संचालक द्वारा मरीजों को नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने का मामला सामने आया है. जबलपुर ASP ने बताया, 7 तारीख को गुजरात पुलिस गुजरात में पाए गए नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के संबंध में यहां आई थी और एक व्यक्ति को यहां से लेकर गई थी. उस संबंध में हमे आगे जांच की. हमने पाया एक अस्पताल के संचालक ने उसी अस्पताल के अन्य लोगों के साथ मिलकर इंदौर से 500 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मंगवाए. उन्होंने ये इंजेक्शन कुछ मरीजों को भी लगाए हैं. हमने मामला पंजीकृत कर दिया है.

06:32 May 11

गोदाम को 500 बेड वाले कोविड केयर सेंटर में बदला गया

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक गोदाम को 500 बेड वाले कोविड केयर सेंटर में बदला गया, जिसका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था, इस सेंटर में ऑक्सीजन बेड और अन्य सुविधाएं हैं. जिन लोगों के पास घर में आइसोलेशन होने के लिए जगह नहीं है, वे यहां आ सकते हैं.

06:32 May 11

निर्माणाधीन IGMC अस्पताल का निरीक्षण

हिमाचल प्रदेश के शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को निर्माणाधीन IGMC अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा, IGMC में जो नया OPD बन रहा है, हमने उसका कोविड के लिए निरीक्षण किया. इसमें हम कोविड के मरीजों के लिए 500 बेड लगाना चाहते हैं. कोविड के लिए हमने 2 मंजिल तय कर दी है.

06:32 May 11

आहार अनुदान योजना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राजधानी भोपाल में आहार अनुदान योजना के अंतर्गत सहरिया, बैगा तथा भारिया जनजातियों को आहार भत्ते के रूप में 2185.93 लाख रुपये हस्तांतरित किए. इस दौरान उन्होंने कहा, 2 महीनों तक एक बहन को अब 10 किलो अनाज मिलेगा. यह पांच महीनों तक निशुल्क मिलेगा.

06:15 May 11

कोरोना लाइव अपडेट

दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से होने वाली मौतों एवं संक्रमण में कमी आई है. देश के कई राज्यों में कोरोना के चलते पाबंदियां बेहद कड़ी कर दी गई हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तो केजरीवाल सरकार ने मेट्रो का संचालन तक बंद कर दिया. इसके बावजूद देशभर में कोरोना की अभी भी बेकाबू रफ्तार है.

एक तरफ जोर-शोर से वैक्सीनेशन किया जा रहा तो दूसरी तरफ कोरोना के नए मामले चिंता पैदा करते हैं. हालांकि, सोमवार को कुछ राज्यों में नए मामले अपेक्षाकृत कम आए हैं.

22:54 May 11

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 39,510 नए कोरोना के मामले, 480 मौतें और 22,584 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए. 

सक्रिय मामले : 5,87,452 

कुल मामले : 20,13,193 

मृत्यु : 19,852 

कुल रिकवरी : 14,05,869

22:54 May 11

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 9,754 नए कोरोना के मामले, 94 मौतें और 9,517 रिकवरी रिपोर्ट की गई. 

कुल मामले : 6,91,232 

मृत्यु : 6,595 

कुल रिकवरी : 5,73,271 

सक्रिय मामले : 1,11,366

22:53 May 11

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 40,956 नए कोरोना के मामले, 793 मौतें और 71,966 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए.

सक्रिय मामले : 5,58,996 

कुल मामले : 51,79,929 

कुल रिकवरी : 45,41,391 

मृत्यु : 77,191

22:53 May 11

तमिलनाडु में आज 29,272 नए मामले कोविड मामले, 298 मौतें और 19,182 रिकवरी दर्ज़ की गई.

सक्रिय मामले : 1,62,181 

कुल मामले : 14,38,509 

मृत्यु : 16,178 

कुल रिकवरी : 12,60,150

22:52 May 11

तेलंगाना में आज 4,801 नए कोरोना के मामले और 32 मौतें दर्ज़ की गई; सक्रिय मामले 60,136 हैं.

22:52 May 11

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 20,136 नए मामले, 18,994 रिकवरी और 132 मौतें दर्ज़ की गई.

कुल सक्रिय मामले : 1,28,683 

कुल मामले : 10,32,740

22:52 May 11

हरियाणा में आज 11,637 नए मामले, 144 मौतें और 15,728 रिकवरी रिपोर्ट की गई; सक्रिय मामले 1,08,997 हैं.

22:52 May 11

आज पंजाब में 8,668 नए कोविड मामले, 217 मौतें और 7,324 रिकवरी दर्ज़ की गई

19:05 May 11

ओडिशा सरकार ने राज्य के 16 जिला मुख्यालयों में आरटीपीसीआर कोविड -19 परीक्षण प्रयोगशाला सुविधाएं शुरू करने वाली है. सीएम नवीन पटनायक ने इस उद्देश्य के लिए 1.2 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं.  

10:18 May 11

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 25,03,756 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 17,27,10,066 हुआ.

10:14 May 11

भारत में कोरोना के 3,29,942 नए मामले

  • India reports 3,29,942 new #COVID19 cases, 3,56,082 discharges and 3,876 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry

    Total cases: 2,29,92,517
    Total discharges: 1,90,27,304
    Death toll: 2,49,992
    Active cases: 37,15,221

    Total vaccination: 17,27,10,066 pic.twitter.com/tYoQlB5hQx

    — ANI (@ANI) May 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में कोरोना के 3,29,942 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,29,92,517 हुई. 3,876 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,49,992 हो गई है. 3,56,082 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 1,90,27,304 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,15,221 है.

09:42 May 11

मुंबई के बीकेसी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने आए लोगों का कहना है कि उन्हें बुकिंग करने में परेशानी हो रही है. एक व्यक्ति ने बताया, मैं पिछले 10 दिन से कोशिश कर रहा था, बहुत मुश्किल से अपॉइंटमेंट मिल रहा है.

09:36 May 11

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भोपाल में जनता कर्फ्यू लागू है.

09:13 May 11

  • Few unidentified bodies found floating in river Ganga in Ghazipur

    “We got the information, our officers are present on spot and an investigation is underway. We are trying to find out where they came from,” says MP Singh, District Magistrate, Ghazipur pic.twitter.com/wZhfFEl5om

    — ANI UP (@ANINewsUP) May 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में गंगा नदी में लोगों के शव मिले. गाज़ीपुर के ज़िलाधिकारी एम.पी.सिंह ने बताया, हमारे अधिकारी मौके पर हैं. हम जांच करा रहे हैं कि ये शव कहां से आए हैं और इनकी संख्या ​कितनी है.

09:06 May 11

  • Tamil Nadu: A large number of people continue to arrive at Government Kilpauk Medical College in Chennai to get Remdesivir for their family members. #COVID19 pic.twitter.com/QtchkBgnso

    — ANI (@ANI) May 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चेन्नई के सरकारी किलपाक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन लेने के लिए आज सुबह भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

09:06 May 11

केरल में लागू लॉकडाउन

  • Kerala: Police personnel check IDs of people commuting amid the statewide lockdown till May 16th, in the wake of rise in #COVID19 cases.

    Visuals from Kochi. pic.twitter.com/0WAylbvmBi

    — ANI (@ANI) May 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केरल में लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं, केरल में 16 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा. तस्वीरें कोच्चि की हैं.

09:06 May 11

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़े

  • 30,56,00,187 samples tested up to 10th May 2021, for #COVID19. Of these, 18,50,110 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/OdxppCC2Is

    — ANI (@ANI) May 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30,56,00,187 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,50,110 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

09:06 May 11

महाराष्ट्र में 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू

  • महाराष्ट्र: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू है। इस दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। #COVID19 pic.twitter.com/qGFdy8aJCb

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू है. इस दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं.

09:06 May 11

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 173 नए मामले

  • मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 173 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 7,796 है जिसमें 1,854 सक्रिय मामले, 5,920 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 22 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/fn5FIXOEkE

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 173 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 7,796 है, जिसमें 1,854 सक्रिय मामले, 5,920 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 22 मौतें शामिल हैं.

06:32 May 11

नए ऑक्सीजन प्लांट का संचालन शुरू

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में कोविड संक्रमण के बीच ज़िला अस्पताल में नए ऑक्सीजन प्लांट का संचालन शुरू किया गया है. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया, आने वाले 2-3 दिनों में हम कोविड मरीज़ों के लिए इस प्लांट के द्वारा ऑक्सीजन हासिल कर लेंगे. इस प्लांट की लागत 7.8 करोड़ रुपये है.

06:32 May 11

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने का मामला

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक अस्पताल के संचालक द्वारा मरीजों को नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने का मामला सामने आया है. जबलपुर ASP ने बताया, 7 तारीख को गुजरात पुलिस गुजरात में पाए गए नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के संबंध में यहां आई थी और एक व्यक्ति को यहां से लेकर गई थी. उस संबंध में हमे आगे जांच की. हमने पाया एक अस्पताल के संचालक ने उसी अस्पताल के अन्य लोगों के साथ मिलकर इंदौर से 500 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मंगवाए. उन्होंने ये इंजेक्शन कुछ मरीजों को भी लगाए हैं. हमने मामला पंजीकृत कर दिया है.

06:32 May 11

गोदाम को 500 बेड वाले कोविड केयर सेंटर में बदला गया

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक गोदाम को 500 बेड वाले कोविड केयर सेंटर में बदला गया, जिसका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था, इस सेंटर में ऑक्सीजन बेड और अन्य सुविधाएं हैं. जिन लोगों के पास घर में आइसोलेशन होने के लिए जगह नहीं है, वे यहां आ सकते हैं.

06:32 May 11

निर्माणाधीन IGMC अस्पताल का निरीक्षण

हिमाचल प्रदेश के शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को निर्माणाधीन IGMC अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा, IGMC में जो नया OPD बन रहा है, हमने उसका कोविड के लिए निरीक्षण किया. इसमें हम कोविड के मरीजों के लिए 500 बेड लगाना चाहते हैं. कोविड के लिए हमने 2 मंजिल तय कर दी है.

06:32 May 11

आहार अनुदान योजना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राजधानी भोपाल में आहार अनुदान योजना के अंतर्गत सहरिया, बैगा तथा भारिया जनजातियों को आहार भत्ते के रूप में 2185.93 लाख रुपये हस्तांतरित किए. इस दौरान उन्होंने कहा, 2 महीनों तक एक बहन को अब 10 किलो अनाज मिलेगा. यह पांच महीनों तक निशुल्क मिलेगा.

06:15 May 11

कोरोना लाइव अपडेट

दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से होने वाली मौतों एवं संक्रमण में कमी आई है. देश के कई राज्यों में कोरोना के चलते पाबंदियां बेहद कड़ी कर दी गई हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तो केजरीवाल सरकार ने मेट्रो का संचालन तक बंद कर दिया. इसके बावजूद देशभर में कोरोना की अभी भी बेकाबू रफ्तार है.

एक तरफ जोर-शोर से वैक्सीनेशन किया जा रहा तो दूसरी तरफ कोरोना के नए मामले चिंता पैदा करते हैं. हालांकि, सोमवार को कुछ राज्यों में नए मामले अपेक्षाकृत कम आए हैं.

Last Updated : May 11, 2021, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.