हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. बंगाल चुनाव : टीएमसी महिला उम्मीदवार ने लगाया भाजपा पर मारपीट का आरोप
आरामबाग सीट से टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मोंडल खान ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर मारपीट और अरंडी क्षेत्र में महिला मतदाताओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
2. प. बंगाल चुनाव : इशारों में ही पीएम मोदी ने लगाया 'मास्टर स्ट्रोक'
प. बंगाल में आज तीसरे चरण का चुनाव समाप्त हो गया. पांच चरण के चुनाव होने बाकी है. चुनाव के दौरान वोटों के ध्रुवीकरण को लेकर इशारों में ही सही एक दूसरे पर हमले भी किए जा रहे हैं. पीएम मोदी ने बिना नाम लिए ही ऐसी बात रखी, कि इस पर नोटिस थमाना आसान नहीं होगा.
3. असम विधानसभा चुनाव : शाम पांच बजे तक 78.94 फीसद मतदान
डॉ. मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी ने असम के दिसपुर गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मतदाता केंद्र से अपना नाम दिल्ली स्थांतरित कर लिया है. पिछले 20 वर्षों से वह यहा से असम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन 2020 में, डॉ.सिंह ने अपनी पत्नी के साथ यहां से मतदान के अधिकार को दिसपुर से दिल्ली स्थानांतरित कर दिया. वर्तमान में ये दोनों दिल्ली के मतदाता हैं.
4. केरल में पांच बजे तक 70.03 फीसद मतदान
कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष नलिन कुमार ने पुत्तूर कतील में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ने 2016 में केरल विधानसभा में एक सीट से खाता खोला था, इस बार सदन में कम से कम 10 सीटें मिलेंगी.
5. तमिलनाडु में पांच बजे तक53.60% मतदान, ईवीएम खराब होने पर AIADMK मंत्री का प्रदर्शन
तमिलनाडु में मंगलवार को पांच बजे तक विधानसभा चुनावों के लिए 53.60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
6. गुनाहों का 'मुख्तारनामा', जानिए...हिस्ट्रीशीट नंबर-16 बी में दर्ज जुर्म की दास्तां...
पूर्वांचल के बाहुबली विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मुख्तार अंसारी के खिलाफ यूपी में कुल 53 मुदकमें दर्ज हैं. इस रिपोर्ट में पढ़िए मुख्तार के हिस्ट्रीशीटर नंबर 16-बी से बाहुबली बनने तक की कहानी.
7. मुख्तार जैसे कुख्यात अपराधी को कांग्रेस ने दामाद की तरह पाला : मंत्री
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं, लेकिन मुख्तार के बारे में एक शब्द नहीं लिखा और ना ही बोलीं. कांग्रेस को जनता को यह बताना चाहिए कि आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है.
8. कोरोना : गुजरात उच्च न्यायालय ने कुछ समय के लिए लॉकडाउन का सुझाव दिया
गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई है. अदालत ने सुझाव दिया कि वायरस से संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए तीन से चार दिनों के लिए कर्फ्यू या लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. वहीं, आईएमए के पूर्व प्रमुख डॉ. चंद्रेश ने भी ज्याता सतर्क रहने की सलाह दी है.
9. देश के अगले CJI जस्टिस एनवी रमना के गांव में खुशी, दोस्तों ने कहा गर्व की बात
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के रहने वाले न्यायमूर्ति एनवी रमना देश के 48वें मुख्य न्यायधीश के रूप में 24 अप्रैल को शपथ ग्रहण करेंगे. इस खबर से उनके पैतृक गांव पाेन्नावरम में खुशी की लहर है. करीबियाें की मानें, ताे न्यायमूर्ति एनवी रमना बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं.
10. पुडुचेरी विधानसभा चुनाव 2021: सभी 30 सीटों पर मतदान आज
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की सभी 30 सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान होगा. मतदान को लेकर चुनाव आयोग से लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पुडुचेरी चुनाव में कई चेहरों की साख दांव पर है.