नई दिल्ली : सोमवार को 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण अभियान के पहले दिन अपराह्न तीन बजे तक राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में 12.3 लाख से अधिक बच्चों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई. इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya ) ने सोमवार को यहां आरएमएल अस्पताल में बच्चों के एक कोविड टीकाकरण केंद्र का दौरा किया और कुछ लाभार्थियों से बातचीत की.
-
Delhi | Union Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya today visited RML Hospital and took stock of the vaccination campaign for children in the age group of 15-18 years, and interacted with them pic.twitter.com/2NcRCOHWIz
— ANI (@ANI) January 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi | Union Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya today visited RML Hospital and took stock of the vaccination campaign for children in the age group of 15-18 years, and interacted with them pic.twitter.com/2NcRCOHWIz
— ANI (@ANI) January 3, 2022Delhi | Union Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya today visited RML Hospital and took stock of the vaccination campaign for children in the age group of 15-18 years, and interacted with them pic.twitter.com/2NcRCOHWIz
— ANI (@ANI) January 3, 2022
अपराह्न तीन बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, 15 से 18 वर्ष की आयु के 39.88 लाख से अधिक लाभार्थियों ने अब तक कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराया है और देश भर में अब तक 12.3 लाख से अधिक बच्चों को कोविड टीके की खुराक दी गयी है. कोरेाना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के डर के बीच देश में बच्चों के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
मांडविया ने राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को टीकों के घालमेल से बचने के लिए 15-18 आयु वर्ग के लिए अलग टीकाकरण केंद्र, अलग कतारें, अलग सत्र स्थल और अलग टीकाकरण दल बनाने की रविवार को सलाह दी थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, इस आयु वर्ग के लिए केवल कोवैक्सीन का टीका ही उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें - Covid-19 Vaccination: 15-18 आयुवर्ग का टीकाकरण जारी
दिशानिर्देशों का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए, मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों तथा स्वास्थ्य संबंधी अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ ऑनलाइन बातचीत की थी.
(पीटीआई-भाषा)