ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - harvard university

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 9:10 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. एग्जिट पोल : बंगाल में टीएमसी, असम में भाजपा, तमिलनाडु में डीएमके को बढ़त

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के मतदान समाप्त होने के बाद अब पांचों राज्यों के लिए एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने लगे हैं. जानिए किस राज्य में किस दल की सरकार बनने का अनुमान है.

2. पीएम मोदी ने बुलाई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल यानी 30 अप्रैल को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक सभी मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शिरकत करेंगे.

3. कोरोना के खिलाफ भारत में मुफ्त टीकाकरण क्यों नहीं ?

भारत पिछले 70 सालों से अपने सभी नागरिकों के लिए सफलतापूर्वक टीकाकरण अभियान चला रहा है. फिर कोरोना टीका को लेकर केंद्र इत-उत क्यों कर रहा है. जवाबदेही राज्यों पर क्यों थोपी जा रही है. क्या टीकाकरण को लेकर केंद्र को अपनी नीति पर पुनर्विचार करने की जरूरत नहीं है ? एक विश्लेषण.

4. प्रारंभिक जांच के आदेश के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में परमबीर सिंह ने याचिका दी

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने अपने खिलाफ शुरू की गई दो प्रारंभिक जांच को चुनौती देने बंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.

5. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में टीके की कमी, टीकाकरण अभियान में हो सकती है देरी

आंध्र व तेलंगाना में टीके की कमी की वजह से 18-44 वर्ष के लिए टीकाकरण अभियान में विलंब हो सकता है. इस बात की जानकारी तेलंगाना जन स्वास्थ्य के महानिदेशक जी श्रीनिवास राव ने दी.

6. बचाना है दूसरों की जिंदगी तो करें रक्तदान, वैक्सीनेशन के 28 दिन तक खून देने की मनाही

कहते हैं रक्तदान महादान है. एक यूनिट रक्त से आप तीन लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं. लेकिन कोरोना काल में रक्तदान में भी कमी देखने को मिल रही है. वहीं वैक्सीनेशन का दौर भी शुरू हो चुका है और अब 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को भी वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं. वहीं नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल का कहना है कि वैक्सीन लगवाने वाला व्यक्ति अगले 28 दिन तक रक्तदान नहीं कर सकता है, जबकि अस्पतालों में रक्त की समस्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में इटीवी भारत अपील करता है कि वैक्सीन लगवाने से पहले रक्तदान जरूर करें, शायद आपका रक्त किसी को नया जीवन दे दे.

7. भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की कीमत घटाई, जानिए एक डोज का दाम

भारत बायोटेक ने अपने बयान में कहा है कि संस्था भारत में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर चिंतित है. बयान में कहा गया है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के समक्ष मौजूद चुनौतियों को देखते हुए भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की कीमतें कम की हैं.

8. महाराष्ट्र : डरा रही भीड़, बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोग

मुंबई में वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ी तादात में लोग पहुंच रहे हैं. इसी बीच मुंबई के वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

9. हार्वर्ड विश्वविद्यालय के 'पोएट्री एंड पेंट नाइट' में झारखंड की वंदना टेटे करेंगी काव्यपाठ

रांची की वंदना टेटे शुक्रवार को हार्वर्ड विश्वविद्यालय के एक आयोजन में काव्य पाठ करेंगी. वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से इन्हें आमंत्रित किया गया है.

10. हेलीकॉप्टर ध्रुव के डेक-संचालन क्षमताओं का सफलतापूर्ण परीक्षण

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव एमके III एमआर ने गुरुवार को अपनी डेक-संचालन क्षमताओं का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. एग्जिट पोल : बंगाल में टीएमसी, असम में भाजपा, तमिलनाडु में डीएमके को बढ़त

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के मतदान समाप्त होने के बाद अब पांचों राज्यों के लिए एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने लगे हैं. जानिए किस राज्य में किस दल की सरकार बनने का अनुमान है.

2. पीएम मोदी ने बुलाई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल यानी 30 अप्रैल को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक सभी मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शिरकत करेंगे.

3. कोरोना के खिलाफ भारत में मुफ्त टीकाकरण क्यों नहीं ?

भारत पिछले 70 सालों से अपने सभी नागरिकों के लिए सफलतापूर्वक टीकाकरण अभियान चला रहा है. फिर कोरोना टीका को लेकर केंद्र इत-उत क्यों कर रहा है. जवाबदेही राज्यों पर क्यों थोपी जा रही है. क्या टीकाकरण को लेकर केंद्र को अपनी नीति पर पुनर्विचार करने की जरूरत नहीं है ? एक विश्लेषण.

4. प्रारंभिक जांच के आदेश के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में परमबीर सिंह ने याचिका दी

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने अपने खिलाफ शुरू की गई दो प्रारंभिक जांच को चुनौती देने बंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.

5. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में टीके की कमी, टीकाकरण अभियान में हो सकती है देरी

आंध्र व तेलंगाना में टीके की कमी की वजह से 18-44 वर्ष के लिए टीकाकरण अभियान में विलंब हो सकता है. इस बात की जानकारी तेलंगाना जन स्वास्थ्य के महानिदेशक जी श्रीनिवास राव ने दी.

6. बचाना है दूसरों की जिंदगी तो करें रक्तदान, वैक्सीनेशन के 28 दिन तक खून देने की मनाही

कहते हैं रक्तदान महादान है. एक यूनिट रक्त से आप तीन लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं. लेकिन कोरोना काल में रक्तदान में भी कमी देखने को मिल रही है. वहीं वैक्सीनेशन का दौर भी शुरू हो चुका है और अब 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को भी वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं. वहीं नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल का कहना है कि वैक्सीन लगवाने वाला व्यक्ति अगले 28 दिन तक रक्तदान नहीं कर सकता है, जबकि अस्पतालों में रक्त की समस्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में इटीवी भारत अपील करता है कि वैक्सीन लगवाने से पहले रक्तदान जरूर करें, शायद आपका रक्त किसी को नया जीवन दे दे.

7. भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की कीमत घटाई, जानिए एक डोज का दाम

भारत बायोटेक ने अपने बयान में कहा है कि संस्था भारत में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर चिंतित है. बयान में कहा गया है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के समक्ष मौजूद चुनौतियों को देखते हुए भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की कीमतें कम की हैं.

8. महाराष्ट्र : डरा रही भीड़, बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोग

मुंबई में वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ी तादात में लोग पहुंच रहे हैं. इसी बीच मुंबई के वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

9. हार्वर्ड विश्वविद्यालय के 'पोएट्री एंड पेंट नाइट' में झारखंड की वंदना टेटे करेंगी काव्यपाठ

रांची की वंदना टेटे शुक्रवार को हार्वर्ड विश्वविद्यालय के एक आयोजन में काव्य पाठ करेंगी. वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से इन्हें आमंत्रित किया गया है.

10. हेलीकॉप्टर ध्रुव के डेक-संचालन क्षमताओं का सफलतापूर्ण परीक्षण

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव एमके III एमआर ने गुरुवार को अपनी डेक-संचालन क्षमताओं का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.