ETV Bharat / bharat

देश में कोविड के 702 नए मामले, सुपरस्टार विजयकांत समेत छह मरीजों की मौत - कोरोना अपडेट आज

देश में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान 702 नए मामले सामने आए. वहीं, कोरोना के चलते साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजयकांत समेत 6 लोगों को मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...(corona update today 28th dec)

corona-update-today-28-december-2023 (symbolic image)
देश में कोविड के 702 नए मामले, छह मरीजों की मौत (सांकेतिक तस्वीर)
author img

By PTI

Published : Dec 28, 2023, 1:29 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 4:09 PM IST

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड के 702 मामले सामने आए हैं. इससे संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,097 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. सुबह 8 बजे अपडेट किए गए मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में छह नई मौतें हुईं है. इनमें दो महाराष्ट्र से और एक-एक कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में हुई है.

कोरोना से साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजयकांत का हुआ निधन
वहीं, आज सुबह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजयकांत का निधन हो गया है. बताया जाता है कि उनकी मौत कोरोना के चलते हुई. वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. विजयकांत देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (DMDK) पार्टी के फाउंडर भी थे. देश में 22 दिसंबर को 752 नए मामले दर्ज किए गए थे. 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन एक नए संस्करण के उभरने और ठंड के मौसम की स्थिति के बाद मामले फिर से बढ़ गए. महामारी के चरम पर दैनिक संख्या लाखों में थी.

चार सालों में पूरे देश में 4.5 करोड़ से अधिक लोग हुए संक्रमित
ये 2020 की शुरुआत में शुरू हुई और तब से लगभग चार वर्षों में देश भर में 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए. इस दौरान 5.3 लाख से अधिक मौतें हुईं. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 98.81 प्रतिशत की राष्ट्रीय रिकवरी दर के साथ 4.4 करोड़ से अधिक है. वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं.

गुजरात में दिसंबर महीने में मिले 99 कोरोना पॉजिटिव मरीज
वहीं, इधर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में 27 दिसंबर को हुई कैबिनेट बैठक में नए कोरोना वेरिएंट पर चर्चा हुई थी. जिसमें सरकार ने राज्य के लोगों को पुरानी गाइडलाइन लागू करने की बात कही है, लेकिन सरकार ने किसी भी नई गाइडलाइन की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. बैठक में चर्चा के बाद राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिसंबर महीने में गुजरात में कुल 8426 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 99 मामले पॉजिटिव पाए गए.

कोरोना
कोरोना

तेजी से हो रही जीनोम सीक्वेंसिंग जांच
अब गुजरात में सभी पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है और गुजरात की क्षमता लगभग 4,000 केस प्रतिदिन की जीनोम सीक्वेंस क्षमता है, वर्तमान में किए जा रहे सभी जीनोम सीक्वेंस के नतीजे दिल्ली भेजे जा रहे हैं. राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि गुजरात में नए वेरिएंट के कुल 36 पोसिटिव मामले सामने आए हैं.

बता दें, नए वेरिएंट 22 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो चुके हैं और पॉजिटिव रेट काफी कम है. जबकि फिलहाल केवल दो मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अहमदाबाद में जिस मरीज की कोरोना से मौत हुई है, उस मरीज की उम्र 82 साल थी और मल्टी ऑर्गन फेलियर की भी बात सामने आई है.

ये भी पढ़ें- देश में कोविड-19 के 752 नए मामले, चार मरीजों की मौत, तेलंगाना में निमोनिया पीड़ित दो बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड के 702 मामले सामने आए हैं. इससे संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,097 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. सुबह 8 बजे अपडेट किए गए मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में छह नई मौतें हुईं है. इनमें दो महाराष्ट्र से और एक-एक कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में हुई है.

कोरोना से साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजयकांत का हुआ निधन
वहीं, आज सुबह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजयकांत का निधन हो गया है. बताया जाता है कि उनकी मौत कोरोना के चलते हुई. वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. विजयकांत देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (DMDK) पार्टी के फाउंडर भी थे. देश में 22 दिसंबर को 752 नए मामले दर्ज किए गए थे. 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन एक नए संस्करण के उभरने और ठंड के मौसम की स्थिति के बाद मामले फिर से बढ़ गए. महामारी के चरम पर दैनिक संख्या लाखों में थी.

चार सालों में पूरे देश में 4.5 करोड़ से अधिक लोग हुए संक्रमित
ये 2020 की शुरुआत में शुरू हुई और तब से लगभग चार वर्षों में देश भर में 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए. इस दौरान 5.3 लाख से अधिक मौतें हुईं. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 98.81 प्रतिशत की राष्ट्रीय रिकवरी दर के साथ 4.4 करोड़ से अधिक है. वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं.

गुजरात में दिसंबर महीने में मिले 99 कोरोना पॉजिटिव मरीज
वहीं, इधर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में 27 दिसंबर को हुई कैबिनेट बैठक में नए कोरोना वेरिएंट पर चर्चा हुई थी. जिसमें सरकार ने राज्य के लोगों को पुरानी गाइडलाइन लागू करने की बात कही है, लेकिन सरकार ने किसी भी नई गाइडलाइन की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. बैठक में चर्चा के बाद राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिसंबर महीने में गुजरात में कुल 8426 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 99 मामले पॉजिटिव पाए गए.

कोरोना
कोरोना

तेजी से हो रही जीनोम सीक्वेंसिंग जांच
अब गुजरात में सभी पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है और गुजरात की क्षमता लगभग 4,000 केस प्रतिदिन की जीनोम सीक्वेंस क्षमता है, वर्तमान में किए जा रहे सभी जीनोम सीक्वेंस के नतीजे दिल्ली भेजे जा रहे हैं. राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि गुजरात में नए वेरिएंट के कुल 36 पोसिटिव मामले सामने आए हैं.

बता दें, नए वेरिएंट 22 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो चुके हैं और पॉजिटिव रेट काफी कम है. जबकि फिलहाल केवल दो मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अहमदाबाद में जिस मरीज की कोरोना से मौत हुई है, उस मरीज की उम्र 82 साल थी और मल्टी ऑर्गन फेलियर की भी बात सामने आई है.

ये भी पढ़ें- देश में कोविड-19 के 752 नए मामले, चार मरीजों की मौत, तेलंगाना में निमोनिया पीड़ित दो बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव
Last Updated : Dec 28, 2023, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.