ETV Bharat / bharat

वेंटिलेटर को दर-दर भटकता रहा मरीज, मिली सिर्फ मौत - वेंटिलेटर के लिए दर-दर भटकता रहा मरीज

कर्नाटक के कालाबुरागी में निजी और सरकारी अस्पतालों में बिस्तर और वेंटिलेटर की तलाश में चार घंटे तक भटकने के बाद कार में सवार एक कोरोना मरीज की मौत हो गई.

वेंटिलेटर
वेंटिलेटर
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 2:29 PM IST

कालाबुरागी (कर्नाटक) : देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते जा रहे प्रसार के कारण हालात एक बार फिर से बेकाबू होते जा रहे हैं. ऐसे में देश के कई शहरों में लॉकडाउन तो कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. कर्नाटक में कोरोना कहर भरपा रहा है. कर्नाटक के कालाबुरागी में निजी और सरकारी अस्पतालों में बिस्तर और वेंटिलेटर की तलाश में चार घंटे तक भटकने के बाद कार में सवार एक कोरोना मरीज की मौत हो गई.

कोरोना मरीज की मौत

बताया जा रहा है कि कालाबुरागी जिले के निवासी शंकर (50) कोरोना संक्रमित थे. इलाज के लिए वह परिवार के साथ दर-दर भटकते रहे. निजी और सरकारी अस्पतालों में बिस्तर और वेंटिलेटर की तलाश करते उन्हें चार घंटे बीत चुके थे. इस दौरान उन्होंने कार में ही दम तोड़ दिया. बता दें कि शंकर को सांस लेने में तकलीफ थी. बिना इलाज के कोरोना संक्रमित मरीज की कालाबुरागी जिले में दूसरी मौत है.

पढ़ें- बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि, बेटे का फर्ज निभा बनी समाज की मिसाल

बता दें कि कर्नाटक सरकार ने राज्य में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते बुधवार (21 अप्रैल) से चार मई तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है. इस अवधि के दौरान रोजाना रात्रि नौ बजे से अगले दिन सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा.

कालाबुरागी (कर्नाटक) : देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते जा रहे प्रसार के कारण हालात एक बार फिर से बेकाबू होते जा रहे हैं. ऐसे में देश के कई शहरों में लॉकडाउन तो कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. कर्नाटक में कोरोना कहर भरपा रहा है. कर्नाटक के कालाबुरागी में निजी और सरकारी अस्पतालों में बिस्तर और वेंटिलेटर की तलाश में चार घंटे तक भटकने के बाद कार में सवार एक कोरोना मरीज की मौत हो गई.

कोरोना मरीज की मौत

बताया जा रहा है कि कालाबुरागी जिले के निवासी शंकर (50) कोरोना संक्रमित थे. इलाज के लिए वह परिवार के साथ दर-दर भटकते रहे. निजी और सरकारी अस्पतालों में बिस्तर और वेंटिलेटर की तलाश करते उन्हें चार घंटे बीत चुके थे. इस दौरान उन्होंने कार में ही दम तोड़ दिया. बता दें कि शंकर को सांस लेने में तकलीफ थी. बिना इलाज के कोरोना संक्रमित मरीज की कालाबुरागी जिले में दूसरी मौत है.

पढ़ें- बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि, बेटे का फर्ज निभा बनी समाज की मिसाल

बता दें कि कर्नाटक सरकार ने राज्य में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते बुधवार (21 अप्रैल) से चार मई तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है. इस अवधि के दौरान रोजाना रात्रि नौ बजे से अगले दिन सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.