ETV Bharat / bharat

Corona Updates: भारत में 11,451 नए मामले दर्ज, 266 मौतें - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में संक्रमण से 13,204 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं. भारत में सक्रिय मामले वर्तमान 1,42,826 है, जो कि 262 दिनों में सबसे कम है.

देश में संक्रमण
देश में संक्रमण
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 11:06 AM IST

Updated : Nov 8, 2021, 1:08 PM IST

नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,451 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,66,987 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,42,826 हो गई है, जो 262 दिन में सबसे कम है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी कि गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 266 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,61,057 हो गई है. देश में लगातार 31 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 134 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,42,826 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.42 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,019 की कमी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.24 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 266 लोगों की मौत हुई, उनमें से केरल के 201 और महाराष्ट्र के 16 लोग थे. देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,61,057 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से कर्नाटक के 1,40,388, महाराष्ट्र के 38,112, तमिलनाडु के 36,220, केरल के 33,716, दिल्ली के 25,091, उत्तर प्रदेश के 22,903 और पश्चिम बंगाल के 19,226 लोग थे.

पढ़ें : Corona Updates: देश में कोविड-19 के 10,853 नए मामले, 526 मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.32 प्रतिशत है, जो पिछले 35 दिनों से दो प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.26 प्रतिशत है, जो पिछले 45 दिन से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है. अभी तक कुल 3,37,63,104 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 108.47 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,451 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,66,987 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,42,826 हो गई है, जो 262 दिन में सबसे कम है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी कि गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 266 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,61,057 हो गई है. देश में लगातार 31 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 134 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,42,826 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.42 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,019 की कमी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.24 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 266 लोगों की मौत हुई, उनमें से केरल के 201 और महाराष्ट्र के 16 लोग थे. देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,61,057 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से कर्नाटक के 1,40,388, महाराष्ट्र के 38,112, तमिलनाडु के 36,220, केरल के 33,716, दिल्ली के 25,091, उत्तर प्रदेश के 22,903 और पश्चिम बंगाल के 19,226 लोग थे.

पढ़ें : Corona Updates: देश में कोविड-19 के 10,853 नए मामले, 526 मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.32 प्रतिशत है, जो पिछले 35 दिनों से दो प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.26 प्रतिशत है, जो पिछले 45 दिन से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है. अभी तक कुल 3,37,63,104 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 108.47 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 8, 2021, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.