नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,106 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,44,89,623 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,26,620 हो गई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 459 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,65,082 हो गयी है. देश में लगातार 42 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 145 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,26,620 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.37 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,142 कमी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.28 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.98 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले 46 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर बनी हुई है. साप्ताहिक संक्रमण दर 0.92 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले 56 दिनों से दो प्रतिशत से कम है. अभी तक कुल 3,38,97,921 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 115.23 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 459 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से केरल के 372 और महाराष्ट्र के 24 लोग थे.
बता दें कि केरल सरकार ने गुरुवार को बताया था कि राज्य में सामने आए 372 मामलों में से 51 पिछले कुछ दिनों में सामने आए. वहीं, मौत के 321 मामलों को केन्द्र तथा उच्चतम न्यायालय के नए दिशानिर्देशों के आधार पर कोविड-19 से मौत के मामलों में जोड़ा गया है.
आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,65,082 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,40,692 , कर्नाटक के 38,165, केरल के 36,847, तमिलनाडु के 36,336, दिल्ली के 25,095, उत्तर प्रदेश के 22,909 और पश्चिम बंगाल के 19,355 लोग थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।