जयपुर. ऑस्ट्रेलिया से राजस्थान के सवाई माधोपुर घूमने आए चार ऑस्ट्रेलियाई नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद उनका इलाज जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल चारों मरीजों का स्वास्थ्य ठीक है, लेकिन इनमें से एक मरीज में सर्दी-जुकाम के लक्षण देखने को मिले हैं और इन चारों नागरिकों की कोरोना जांच के लिए आरटी-पीसीआर सैंपल लिए गए हैं.
मामले को लेकर आरयूएचएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह का कहना है कि बीते दिन सवाई माधोपुर से चार ऑस्ट्रेलियन नागरिकों को कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित होने के बाद आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती किया गया है. अजीत सिंह का कहना है कि इन नागरिकों के पास एंटीजन टेस्ट किट मौजूद था और जब एक नागरिक सर्दी-जुकाम की चपेट में आया तो एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद अन्य तीन नागरिकों ने भी अपना एंटीजन टेस्ट किया तो वह भी पॉजिटिव पाए गए.
पढ़ें : भीलवाड़ा में फिर कोरोना की दस्तक, दो माह की बच्ची समेत तीन संक्रमित
फिलहाल, चारों नागरिकों को आरयूएचएस अस्पताल के कॉटेज वार्ड में भर्ती किया गया है, जिनमें से तीन नागरिक एसिंप्टोमेटिक पाए गए हैं, जबकि अन्य एक नागरिक में सर्दी-जुकाम के लक्षण देखने को मिले हैं. हालांकि, एहतियात के तौर पर चारों नागरिकों के आरटी-पीसीआर सैंपल लिए गए हैं और RT-PCR के माध्यम से ही कोरोना की पुष्टि की जाएगी.
राजस्थान की मौजूदा स्थिति की बात की जाए तो बीते दिन राजस्थान में कोरोना के 11 नए मामले देखने को मिले थे और फिलहाल राजस्थान में धीरे-धीरे कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. 1 मार्च को जहां राजस्थान में कोरोना के सिर्फ 10 एक्टिव केस थे तो वहीं 15 मार्च तक कोरोना की एक्टिव केस की संख्या 56 पहुंच गई है.