ETV Bharat / bharat

बेकाबू कोरोना : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर हुए कोरोना संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस
भारत में कोरोना वायरस
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 10:10 AM IST

Updated : Apr 16, 2021, 10:38 PM IST

22:35 April 16

दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन लागू

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू किया है. ज़रूरी कार्य करने वाले लोगों के लिए दिल्ली पुलिस ने कोविड हेल्प लाइन शूरू किया है. यह हेल्प लाइन पायलट नंबर-01123469900 पुलिस मुख्यालय में प्रारंभ किया गया है. 

22:34 April 16

नियमों का पालन न करने पर लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है : अजीत पवार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि अगर लोग वर्तमान में लगाए गए COVID प्रतिबंधों का पालन नहीं करते हैं, तो हमें पिछले साल की तरह लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है.  

22:33 April 16

जनता के सहयोग की ज़रूरत : शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना के गंभीर संकट से पूरी दुनिया, हमारा देश और मध्य प्रदेश भी गुजर रहा है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसके लिए जनता के सहयोग की ज़रूरत है. मुझे पूरा विश्वास है कि आप सब का सहयोग मिलेगा. 

22:32 April 16

झारखंड सीएम करेंगे सर्वदलीय बैठक

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में कोरोना की स्थिति के आकलन के लिए कल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

22:31 April 16

कोरोना पर सख्त हुए CM तीरथ सिंह रावत

उत्तराखंड CM तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जो लोग मास्क सही तरीके से नहीं पहन रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं, उन पर सख़्त कार्रवाई की जाए. टेस्टिंग और वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाई जाए. परीक्षाओं को स्थगित किया जाए और कॉलेजों में केवल ऑनलाइन क्लासेज की अनुमति दी जाए. 

22:30 April 16

कर्नाटक में कोरोना के नए दिशानिर्देश

कर्नाटक सरकार ने नए दिशा-निर्देशों में शादी के लिए खुली जगह में अधिकतम 200 लोगों और बंद स्थान में 100 लोगों की अनुमति होगी. अंतिम संस्कार के दौरान अधिकतम 25 लोगों की अनुमति होगी. किसी धार्मिक सभा की अनुमति नहीं होगी, खुली जगह में राजनीतिक कार्यक्रमों में 200 लोगों की अनुमति है.

17:46 April 16

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कोरोना संक्रमित

  • I have tested #COVID positive today. All those who have come in contact with me in the last 2-3 days may please get themselves tested.

    — Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) April 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. 

ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, आज मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पिछले 2-3 दिनों के बीच मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपनी जांच करा लें.  

15:57 April 16

निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी ब कोरोना संक्रमित

महाकुंभ में हर बीतते दिन के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. हर दिन साधु-संत कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. आज निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सचिव रविंद्रपुरी ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है.  

बता दें इससे पहले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. उनका इलाज एम्स में चल रहा है. हरिद्वार में अभी 200 साधु-संतों की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है. हरिद्वार में कोरोना के कहर को देखते हुए टेस्टिंग की संख्या बढ़ा दी गई है. शासन ने हर दिन कुंभ क्षेत्र में 50 हजार टेस्टिंग के निर्देश दिये हैं. 

बता दें कि निर्माणी अणि अखाड़े के महामंडलेश्वर की गुरुवार को कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई थी.

15:52 April 16

चंडीगढ़ में वीकेंड लॉकडाउन

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) का एलान कर दिया है. अब अगले आदेश तक हर सप्ताह शनिवार और रविवार को चंडीगढ़ में लॉकडाउन रहेगा. ये वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.

दरअसल शुक्रवार हो चंडीगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में तमाम पहलुओं पर समीक्षा करते हुए चंडीगढ़ में हफ्ते में दो दिन लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया. इस बैठक में प्रशासक ने अधिकारियों को सभी कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन को लागू करने के निर्देश दिए. 

इससे पहले प्रशासन ने मंगलवार को रॉक गार्डन बंद कर दिया था. सुखना लेक को भी शनिवार और रविवार को बंद रखने का आदेश जारी किया था. चंडीगढ़ में लगे वीकेंड लॉकडाउन में शादियां होंगी. शादियों के लिए डीसी की तरफ से पास जारी किए जाएंगे. इसमें लोगों की संख्या तय होगी. इसके लिए जल्द ही विस्तृत आदेश जारी किए जाएंगे.

13:15 April 16

हरियाणा में डॉक्टर ध्रुव चौधरी दूसरी बार हुए कोरोना संक्रमित

हरियाणा स्थित रोहतक में पीजीआई के निदेशक समेत कोविड-19 के राज्य अधिकारी ध्रूव चौधरी और एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पीजीआई के 45 से ज्यादा डॉक्टर्स पहले भी करोना पॉजिटिव हो चुके हैं. पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉक्टर वरुण अरोड़ा ने कहा कि कोविड-19 महामारी कम्युनिटी में स्प्रेड हो चुकी है, इसलिए अब लोगों को अधिक सावधान होने की जरूरत है.

उन्होंने बताया कि सभी को 2 गज की दूरी और मास्क सहित सभी जरूरी हिदायतों का पालन करना आवश्यक हो गया है. डॉक्टर वरुण अरोड़ा ने बताया कि पलमोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉक्टर ध्रुव चौधरी एक बार फिर से कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.  डॉक्टर अरोड़ा ने कहा कि लोग ये भ्रम ना पाले कि वो पहले कोविड-19 हो चुके हैं तो दोबारा संक्रमित नहीं हो सकते. बता दें कि वीरवार को रोहतक में 218 केस कोरोना के सामने आए हैं. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 150 के पार हो चुकी है. रोजाना इन आंकड़ों में इजाफा हो रहा है.

11:56 April 16

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है. कोरोना वायरस के 79.10% नए मामले इन 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं.

11:55 April 16

कोरोना वायरस की स्थिति पर आज अरविंद केजरीवाल करेंगे बैठक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कोरोना वायरस की स्थिति पर बैठक करेंगे. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे.

11:54 April 16

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण(ASI) द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को 15 मई तक बंद रखने का फ़ैसला किया है.

11:54 April 16

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर डीआरडीओ की एक टीम आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ पहुंचेगी. ये टीम दो जगह पर 500-600 बेड की क्षमता वाले दो कोविड अस्पताल तैयार करेगी.

10:30 April 16

दिग्विजय सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो कोरोना पॉजिटिव आए हैं और अपने दिल्ली निवास में क्वारंटीन हैं.

10:07 April 16

हरिद्वार में अब तक 30 साधु कोरोना पॉजिटिव

 हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. झा के अनुसार हरिद्वार में अब तक 30 साधु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मेडिकल टीम अखाड़ों में जा रही हैं और साधुओं के लगातार RT-PCR टेस्ट किए जा रहे हैं. टेस्टिंग को 17 अप्रैल से और तेज़ किया जाएगा

10:06 April 16

कोरोना वायरस के लिए कुल 26,34,76,625 सैंपल टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,34,76,625 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,73,210 सैंपल कल टेस्ट किए गए: 

10:06 April 16

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो कोरोना से संक्रमित हैं.

10:05 April 16

शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल हुई कोरोना पॉजिटिव

पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो कोरोना पॉजिटिव आई हैं और उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है.

10:04 April 16

11,72,23,509 लोगों को लगी वैक्सीन

देश में कुल 11,72,23,509 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

06:49 April 16

भारत में कोरोना वायरस

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हुई. 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है.

22:35 April 16

दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन लागू

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू किया है. ज़रूरी कार्य करने वाले लोगों के लिए दिल्ली पुलिस ने कोविड हेल्प लाइन शूरू किया है. यह हेल्प लाइन पायलट नंबर-01123469900 पुलिस मुख्यालय में प्रारंभ किया गया है. 

22:34 April 16

नियमों का पालन न करने पर लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है : अजीत पवार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि अगर लोग वर्तमान में लगाए गए COVID प्रतिबंधों का पालन नहीं करते हैं, तो हमें पिछले साल की तरह लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है.  

22:33 April 16

जनता के सहयोग की ज़रूरत : शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना के गंभीर संकट से पूरी दुनिया, हमारा देश और मध्य प्रदेश भी गुजर रहा है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसके लिए जनता के सहयोग की ज़रूरत है. मुझे पूरा विश्वास है कि आप सब का सहयोग मिलेगा. 

22:32 April 16

झारखंड सीएम करेंगे सर्वदलीय बैठक

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में कोरोना की स्थिति के आकलन के लिए कल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

22:31 April 16

कोरोना पर सख्त हुए CM तीरथ सिंह रावत

उत्तराखंड CM तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जो लोग मास्क सही तरीके से नहीं पहन रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं, उन पर सख़्त कार्रवाई की जाए. टेस्टिंग और वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाई जाए. परीक्षाओं को स्थगित किया जाए और कॉलेजों में केवल ऑनलाइन क्लासेज की अनुमति दी जाए. 

22:30 April 16

कर्नाटक में कोरोना के नए दिशानिर्देश

कर्नाटक सरकार ने नए दिशा-निर्देशों में शादी के लिए खुली जगह में अधिकतम 200 लोगों और बंद स्थान में 100 लोगों की अनुमति होगी. अंतिम संस्कार के दौरान अधिकतम 25 लोगों की अनुमति होगी. किसी धार्मिक सभा की अनुमति नहीं होगी, खुली जगह में राजनीतिक कार्यक्रमों में 200 लोगों की अनुमति है.

17:46 April 16

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कोरोना संक्रमित

  • I have tested #COVID positive today. All those who have come in contact with me in the last 2-3 days may please get themselves tested.

    — Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) April 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. 

ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, आज मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पिछले 2-3 दिनों के बीच मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपनी जांच करा लें.  

15:57 April 16

निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी ब कोरोना संक्रमित

महाकुंभ में हर बीतते दिन के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. हर दिन साधु-संत कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. आज निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सचिव रविंद्रपुरी ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है.  

बता दें इससे पहले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. उनका इलाज एम्स में चल रहा है. हरिद्वार में अभी 200 साधु-संतों की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है. हरिद्वार में कोरोना के कहर को देखते हुए टेस्टिंग की संख्या बढ़ा दी गई है. शासन ने हर दिन कुंभ क्षेत्र में 50 हजार टेस्टिंग के निर्देश दिये हैं. 

बता दें कि निर्माणी अणि अखाड़े के महामंडलेश्वर की गुरुवार को कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई थी.

15:52 April 16

चंडीगढ़ में वीकेंड लॉकडाउन

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) का एलान कर दिया है. अब अगले आदेश तक हर सप्ताह शनिवार और रविवार को चंडीगढ़ में लॉकडाउन रहेगा. ये वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.

दरअसल शुक्रवार हो चंडीगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में तमाम पहलुओं पर समीक्षा करते हुए चंडीगढ़ में हफ्ते में दो दिन लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया. इस बैठक में प्रशासक ने अधिकारियों को सभी कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन को लागू करने के निर्देश दिए. 

इससे पहले प्रशासन ने मंगलवार को रॉक गार्डन बंद कर दिया था. सुखना लेक को भी शनिवार और रविवार को बंद रखने का आदेश जारी किया था. चंडीगढ़ में लगे वीकेंड लॉकडाउन में शादियां होंगी. शादियों के लिए डीसी की तरफ से पास जारी किए जाएंगे. इसमें लोगों की संख्या तय होगी. इसके लिए जल्द ही विस्तृत आदेश जारी किए जाएंगे.

13:15 April 16

हरियाणा में डॉक्टर ध्रुव चौधरी दूसरी बार हुए कोरोना संक्रमित

हरियाणा स्थित रोहतक में पीजीआई के निदेशक समेत कोविड-19 के राज्य अधिकारी ध्रूव चौधरी और एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पीजीआई के 45 से ज्यादा डॉक्टर्स पहले भी करोना पॉजिटिव हो चुके हैं. पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉक्टर वरुण अरोड़ा ने कहा कि कोविड-19 महामारी कम्युनिटी में स्प्रेड हो चुकी है, इसलिए अब लोगों को अधिक सावधान होने की जरूरत है.

उन्होंने बताया कि सभी को 2 गज की दूरी और मास्क सहित सभी जरूरी हिदायतों का पालन करना आवश्यक हो गया है. डॉक्टर वरुण अरोड़ा ने बताया कि पलमोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉक्टर ध्रुव चौधरी एक बार फिर से कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.  डॉक्टर अरोड़ा ने कहा कि लोग ये भ्रम ना पाले कि वो पहले कोविड-19 हो चुके हैं तो दोबारा संक्रमित नहीं हो सकते. बता दें कि वीरवार को रोहतक में 218 केस कोरोना के सामने आए हैं. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 150 के पार हो चुकी है. रोजाना इन आंकड़ों में इजाफा हो रहा है.

11:56 April 16

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है. कोरोना वायरस के 79.10% नए मामले इन 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं.

11:55 April 16

कोरोना वायरस की स्थिति पर आज अरविंद केजरीवाल करेंगे बैठक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कोरोना वायरस की स्थिति पर बैठक करेंगे. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे.

11:54 April 16

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण(ASI) द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को 15 मई तक बंद रखने का फ़ैसला किया है.

11:54 April 16

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर डीआरडीओ की एक टीम आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ पहुंचेगी. ये टीम दो जगह पर 500-600 बेड की क्षमता वाले दो कोविड अस्पताल तैयार करेगी.

10:30 April 16

दिग्विजय सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो कोरोना पॉजिटिव आए हैं और अपने दिल्ली निवास में क्वारंटीन हैं.

10:07 April 16

हरिद्वार में अब तक 30 साधु कोरोना पॉजिटिव

 हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. झा के अनुसार हरिद्वार में अब तक 30 साधु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मेडिकल टीम अखाड़ों में जा रही हैं और साधुओं के लगातार RT-PCR टेस्ट किए जा रहे हैं. टेस्टिंग को 17 अप्रैल से और तेज़ किया जाएगा

10:06 April 16

कोरोना वायरस के लिए कुल 26,34,76,625 सैंपल टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,34,76,625 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,73,210 सैंपल कल टेस्ट किए गए: 

10:06 April 16

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो कोरोना से संक्रमित हैं.

10:05 April 16

शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल हुई कोरोना पॉजिटिव

पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो कोरोना पॉजिटिव आई हैं और उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है.

10:04 April 16

11,72,23,509 लोगों को लगी वैक्सीन

देश में कुल 11,72,23,509 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

06:49 April 16

भारत में कोरोना वायरस

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हुई. 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.