नई दिल्ली: भारत में गुरुवार को कोविड-19 के 1,335 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,25,775 हो गई. वही उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 13,672 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 52 मरीजों की मौत होने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,181 हो गई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 फीसदी है, जबकि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 635 मामलों की कमी दर्ज की गई है. वहीं दैनिक संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत दर्ज की गई. इसके साथ ही संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,24,90,922 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें-ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को बताया महत्वपूर्ण दिन, कहा- दो साल बाद 150 फ्लाइट चालू
इसके अतिरिक्त, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीके की 184.31 करोड़ खुराकें दी गई हैं. उल्लेखनीय है कि देश में 19 दिसंबर 2020 को कोविड-19 के मामले एक करोड़ के पार हो गए थे और पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. वहीं इस साल 26 जनवरी को कोरोना मामले 4 करोड़ के पार पहुंच गए थे.
(पीटीआई-भाषा)