हैदराबाद : तेलंगाना में सिद्दिपेट के जिलाधिकारी के एक निजी सुरक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को अपनी रिवॉल्वर से पत्नी और दो बच्चों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. सिद्दिपेट की पुलिस आयुक्त एन श्वेता के अनुसार, निजी सुरक्षा अधिकारी ए नरेश, चिन्नाकोडूर मंडल में अपने गांव रामुनी पाटला गये थे, क्योंकि जिलाधिकारी शहर में नहीं थे.
श्वेता के मुताबिक, नरेश ने करीब साढ़े 11 बजे यह कदम उठाया. उनकी उम्र 30 साल से अधिक थी. पुलिस आयुक्त ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि नरेश पर कर्ज का बोझ था और संभवत: इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया. वह जिला सशस्त्र गार्ड शाखा में कार्यरत थे. पुलिस के अनुसार, जिला कलेक्टर प्रशांत जीवन पाटिल के गनमैन के रूप में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल ए नरेश ने पिस्तौल से गोलियां चलाकर अपनी पत्नी चैतन्य, बेटे रेवंत (6) और बेटी हिमाश्री (5) की हत्या कर दी. बाद में उसने उसी बंदूक से आत्महत्या कर ली.
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को नरेश ड्यूटी पर नहीं गया था और घर पर ही था. गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े तो देखा चारों मृत पड़े हैं. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया, जो घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें - दानापुर कोर्ट कैंपस में कैदी की गोली मारकर हत्या, बेऊर जेल से पेशी पर आया था