ETV Bharat / bharat

Coonoor Helicopter Crash: JWO राणा प्रताप का अंतिम संस्कार संपन्न, ओडिशा सीएम ने दी श्रद्धांजलि - Martyred Rana Pratap Das

कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे (Coonoor Helicopter Crash) में मारे गए JWO राणा प्रताप दास का पार्थिव शरीर भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक व अन्य मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अंगुल जिला स्थित तालचेर के कुंदला पंचायत क्षेत्र के उनके पैतृक गांव कृष्णचंद्रपुर ले जाया गया. जहां पूर्ण सैन्य व राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार संपन्न हुआ.

JWO राणा प्रताप
JWO राणा प्रताप
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 12:29 PM IST

भुवनेश्वर : तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे (Coonoor Helicopter Crash) में मारे गए जूनियर वारंट अफसर (Junior Warrant Officer-JWO) राणा प्रताप दास का पार्थिव शरीर (Martyred Rana Pratap Das) शनिवार को भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर पहुंचा, जहां मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Naveen Pattanaik pays tribute) और अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

वायुसेना के अधिकारी को 120 इंफ्रेंट्री बटालियन (120 Infantary Batallion) के जवानों द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. JWO दास को हवाईअड्डे पर पुष्पचक्र अर्पित करने वालों में राज्य के मंत्री, विधायक और पुलिस महानिदेशक समेत शीर्ष पुलिस अधिकारी भी शामिल थे.

इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को तालचेर के कुंदला पंचायत क्षेत्र के उनके पैतृक गांव कृष्णचंद्रपुर ले जाया गया. यहां केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) के निर्देश पर महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड गांव में पूर्ण सैन्य व राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार संपन्न हुआ.

पढ़ें : कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश वाली जगह पर स्मारक चौक बनाने की मांग

JWO दास के पैतृक गांव के लोगों की मांग है कि तालबेडा और कृष्णचंद्रपुर के बीच सड़क का नाम सैन्य अधिकारी के नाम पर रखा जाए.

गौरतलब है कि ओडिशा के अंगुल जिले के तालचेर निवासी JWO राणा प्रताप दास आठ दिसंबर को उस हेलीकॉप्टर में सवार थे, जो प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल विपिन रावत और अन्य को लेकर जा रहा था और दुर्घटना का शिकार हो गया था. जेडब्ल्यूओ दास (34) जून 2006 में वायुसेना में भर्ती हुए थे और फिलहाल कोयंबटूर में तैनात थे. उनका विवाह 2017 में दंत चिकित्सक डॉ. शिवांगी से हुआ था और उनका 19 महीने का एक बेटा भी है.

(पीटीआई-भाषा)

भुवनेश्वर : तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे (Coonoor Helicopter Crash) में मारे गए जूनियर वारंट अफसर (Junior Warrant Officer-JWO) राणा प्रताप दास का पार्थिव शरीर (Martyred Rana Pratap Das) शनिवार को भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर पहुंचा, जहां मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Naveen Pattanaik pays tribute) और अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

वायुसेना के अधिकारी को 120 इंफ्रेंट्री बटालियन (120 Infantary Batallion) के जवानों द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. JWO दास को हवाईअड्डे पर पुष्पचक्र अर्पित करने वालों में राज्य के मंत्री, विधायक और पुलिस महानिदेशक समेत शीर्ष पुलिस अधिकारी भी शामिल थे.

इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को तालचेर के कुंदला पंचायत क्षेत्र के उनके पैतृक गांव कृष्णचंद्रपुर ले जाया गया. यहां केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) के निर्देश पर महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड गांव में पूर्ण सैन्य व राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार संपन्न हुआ.

पढ़ें : कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश वाली जगह पर स्मारक चौक बनाने की मांग

JWO दास के पैतृक गांव के लोगों की मांग है कि तालबेडा और कृष्णचंद्रपुर के बीच सड़क का नाम सैन्य अधिकारी के नाम पर रखा जाए.

गौरतलब है कि ओडिशा के अंगुल जिले के तालचेर निवासी JWO राणा प्रताप दास आठ दिसंबर को उस हेलीकॉप्टर में सवार थे, जो प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल विपिन रावत और अन्य को लेकर जा रहा था और दुर्घटना का शिकार हो गया था. जेडब्ल्यूओ दास (34) जून 2006 में वायुसेना में भर्ती हुए थे और फिलहाल कोयंबटूर में तैनात थे. उनका विवाह 2017 में दंत चिकित्सक डॉ. शिवांगी से हुआ था और उनका 19 महीने का एक बेटा भी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.