नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की दीवारों पर एक बार फिर विवादित स्लोगन लिखा पाया गया है. इस बार जेएनयू की दीवारों पर 'भगवा जलेगा, मोदी तेरी कब्र खुदेगी' जैसे विवादित नारे लिखे पाए गए. वहीं, 'फ्री कश्मीर' और 'आईओके (भारत अधिकृत कश्मीर)' जैसे स्लोगन लिखे गए हैं. यह स्लोगन लाल और नीले रंग से लिखे गए हैं. कई जगह फर्श पर भी नीले पेंट से ये स्लोगन लिखे गए हैं. स्लोगन जेएनयू के स्कूल ऑफ लैंग्वेज की दीवारों पर लिखे गए हैं. हालांकि, अभी यह करतूत किसकी है, इसको लेकर जेएनयू प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
उल्लेखनीय है कि एक साल पहले भी जेएनयू के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की दीवारों पर ब्राह्मण और बनिया विरोधी जाति सूचक नारे लिखे गए थे. उस समय भी जेएनयू विवादों में आ गया था. इतना ही नहीं उस समय जेएनयू के कुछ शिक्षकों की नेम प्लेट पर भी कालिख पोती गई थी और उस पर भी विवादित टिप्पणियां लिखी गई थी. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक जांच कमेटी का गठन किया था, लेकिन उस कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में यह करनामा करने वाले तत्वों का खुलासा नहीं किया था.
इस संबंध में हमें कोई शिकायत नहीं मिली है. इसके अलावा यह जेएनयू का आंतरिक प्रशासनिक स्टाफ मामला है.
-मनोज सी, डीसीपी, साउथ वेस्ट, दिल्ली
उस समय जेएनयू की दीवारों पर ब्राह्मण बनिया भारत छोड़ो, ब्राह्मण बनिया हम आएंगे हम बदला लेंगे. इस तरह के विवादित नारे लिखे गए थे. छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद ने वामपंथी छात्र संगठनों पर यह विवादित नारे लिखने का आरोप लगाया था. हालांकि, विश्वविद्यालय की जांच में यह पुष्टि नहीं हो पाई थी. फिलहाल हालिया घटना जेएनयू प्रशासन के संज्ञान में आया है और उसे मिटाने और जांच के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः
जेएनयू में स्लोगन पर बवाल : वीसी ने दिए जांच के आदेश, पुलिस को दी गई शिकायत