जालौन: जिले में मंगलवार देर रात उरई कोतवाली क्षेत्र के हाईवे चौकी पर चेकिंग के दौरान कुछ लड़कों को रोका गया. इस पर वे पुलिस को चकमा देकर भागने लगे. उनका पीछा करने के लिए सिपाही भी भागा. इस दौरान लड़कों ने अचानक पिकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. एसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया. एसपी ने इलाके में नाकाबंदी कराकर बदमाशों की धर पकड़ के लिए चार टीमें गठित कर दी हैं.
घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित पुलिस चौकी के पास की है. मंगलवार रात को पुलिस चौकी में तैनात सिपाही भेदजीत सिंह तैनात था. वह अपनी ड्यूटी कर रहा था. कुछ दूरी पर गोविंदरम ढाबे का चौकीदार भी खड़ा था. तभी रात के करीब दो बजे एक बाइक संदिग्ध दिखाई दी. इस पर सिपाही ने उस पर टॉर्च मारी. इतने में ही बाइक सवार बदमाश ने सिपाही पर गोली चला दी. इसे देखकर सिपाही ने उसका बाइक से पीछा किया. लेकिन, बदमाश ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए सिपाही को कुछ ही दूर पर मौत के घाट उतार दिया.
इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा को हुई तो वे फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी. वहीं, जनपद में इस घटना से हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी, जिससे बदमाश के बारे में पता लगाया जा सके. वहीं, जालौन की एसओजी और अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. एसपी ने बताया कि ड्यूटी के दौरान बदमाशों ने भेदजीत सिंह सिपाही को गोली मारी है. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक सिपाही मथुरा का रहना वाला था. बदमाशों को पकड़ने के लिए 4 टीमों को लगाया गया है. जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: शराब के लिए नहीं मिले पैसे तो बेटे ने वृद्ध मां की डंडे से पीटकर कर दी हत्या