ETV Bharat / bharat

Ambikapur News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के काफिले की गाड़ी पलटी, एक आरक्षक की मौत, तीन घायलों को भेजा गया AMCH

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 5:54 PM IST

अंबिकापुर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने जा रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के काफिले का एक्सीडेंट हो गया. काफिले में शामिल पायलट गाड़ी के पलटने से एक प्रधान आरक्षक की मौत हो गई है. अरुण साव का काफिला बिलासपुर से अंबिकापुर जा रहा था. रास्ते मे उदयपुर की नर्सरी के पास हादसा हुआ है. Arun Sao convoy accident update

vehicle overturned in Arun Sao convoy
अंबिकापुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के काफिले का हादसा
अंबिकापुर में हादसा

सरगुजा: 20 जनवरी को भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की अहम बैठक सरगुजा में आयोजित की गई है. बैठक में शामिल होने के लिए तमाम बड़े नेता सरगुजा पहुंच रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी बिलासपुर से अंबिकापुर के लिये रवाना हुये थे. लेकिन इसी दौरान उदयपुर में सड़क किनारे पायलट वाहन पलट गया. वाहन में ड्राइवर सहित कुल 4 पुलिस वाले सवार थे. इस दुर्घटना में आरक्षक रविशंकर प्रसाद उम्र 55 साल की मौत हो गई है. रामदेव उम्र 44 साल को कंधे में चोट लगी है. प्रदीप उम्र 29 साल को हाथ पैर कमर में चोट है. अनिल पैकरा 32 साल को सीना, गला और कमर में चोट आई है. भाजपा अध्यक्ष अरुण साव पूरी तरह सुरक्षित हैं.

रात 1 बजे की घटना: एक्सीडेंट रात करीब 1 बजे हुआ. गाड़ी पलटने के बाद काफिला रुका. मौके पर मौजूद प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया. उन्हें इलाज के लिए उदयपुर के शासकीय अस्पताल भेजा गया. घायलों के साथ अरुण साव भी अस्पताल पहुंचे. वहां रुककर घायलों का इलाज करवाया. तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीओपी अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र नाथ दुबे भी अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे.

सरगुजा के उदयपुर प्राथमिक अस्पताल के डॉक्टर का बयान: सरगुजा जिले के उदयपुर प्राथमिक अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर एआर जयंत ने बताया कि "खरपरी नाला के पास जो गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ. उसमे 4 लोग सवार थे. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. जो ड्राइवर था उसके कंधे में चोट लगी है. उसकी हड्डी खसक गई है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर भेज दिया गया है.

sarguja latest news: अंबिकापुर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, 21 जनवरी को जनजातीय अधिकार महासम्मेलन

अंबिकापुर में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन: 20 और 21 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक अंबिकापुर में हो रही है. 21 जनवरी को जनजातीय सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. इस बैठक में अजय जामवाल, पवन साय, रमन सिंह समेत कई बड़े चेहरे मंत्री, पूर्व मंत्री भी शामिल होंगे. बड़ी बात यह है की बैठक के अन्तिम दिन जनजातीय अधिकार सम्मेलन रखा गया है. इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में जनजातीय समाज के लोगों के जुटने की संभावना है. चुनावी वर्ष में सरगुजा में कार्यसमिति और यह सम्मेलन भाजपा के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.

अंबिकापुर में हादसा

सरगुजा: 20 जनवरी को भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की अहम बैठक सरगुजा में आयोजित की गई है. बैठक में शामिल होने के लिए तमाम बड़े नेता सरगुजा पहुंच रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी बिलासपुर से अंबिकापुर के लिये रवाना हुये थे. लेकिन इसी दौरान उदयपुर में सड़क किनारे पायलट वाहन पलट गया. वाहन में ड्राइवर सहित कुल 4 पुलिस वाले सवार थे. इस दुर्घटना में आरक्षक रविशंकर प्रसाद उम्र 55 साल की मौत हो गई है. रामदेव उम्र 44 साल को कंधे में चोट लगी है. प्रदीप उम्र 29 साल को हाथ पैर कमर में चोट है. अनिल पैकरा 32 साल को सीना, गला और कमर में चोट आई है. भाजपा अध्यक्ष अरुण साव पूरी तरह सुरक्षित हैं.

रात 1 बजे की घटना: एक्सीडेंट रात करीब 1 बजे हुआ. गाड़ी पलटने के बाद काफिला रुका. मौके पर मौजूद प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया. उन्हें इलाज के लिए उदयपुर के शासकीय अस्पताल भेजा गया. घायलों के साथ अरुण साव भी अस्पताल पहुंचे. वहां रुककर घायलों का इलाज करवाया. तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीओपी अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र नाथ दुबे भी अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे.

सरगुजा के उदयपुर प्राथमिक अस्पताल के डॉक्टर का बयान: सरगुजा जिले के उदयपुर प्राथमिक अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर एआर जयंत ने बताया कि "खरपरी नाला के पास जो गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ. उसमे 4 लोग सवार थे. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. जो ड्राइवर था उसके कंधे में चोट लगी है. उसकी हड्डी खसक गई है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर भेज दिया गया है.

sarguja latest news: अंबिकापुर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, 21 जनवरी को जनजातीय अधिकार महासम्मेलन

अंबिकापुर में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन: 20 और 21 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक अंबिकापुर में हो रही है. 21 जनवरी को जनजातीय सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. इस बैठक में अजय जामवाल, पवन साय, रमन सिंह समेत कई बड़े चेहरे मंत्री, पूर्व मंत्री भी शामिल होंगे. बड़ी बात यह है की बैठक के अन्तिम दिन जनजातीय अधिकार सम्मेलन रखा गया है. इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में जनजातीय समाज के लोगों के जुटने की संभावना है. चुनावी वर्ष में सरगुजा में कार्यसमिति और यह सम्मेलन भाजपा के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.