पाकुड़: जिले में शुक्रवार को पदस्थापित एक हवलदार ने आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीपीओ, नगर थाना प्रभारी के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान पहुंचे और यहां तैनात अन्य जवानों और पदाधिकारियों से पूछताछ की. पुलिस मामले की छानबानी कर रही है. हवलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट जज के बॉडीगार्ड की गोली लगने से मौत, आत्महत्या की आशंका
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम करीब 5.50 बजे 59 वर्षीय हवलदार ललन पासवान के कमरे का दरवाजा काफी देर तक बंद था. जिसके बाद अन्य जवानों ने ललन पासवान को काफी आवाज लगाई. लेकिन हवलदार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. जब काफी देर बाद भी हवलदार की ओर से कोई रिस्पांस नहीं मिला तो बाकि जवानों को संदेह हुआय जिसके बाद उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुसे. अंदर घुसने पर उन्हें ललन पासवान मृत अवस्था में मिले.
जवानों ने तुरंत इस घटना की सूचना नगर थाना प्रभारी और अन्य वरीय अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल दल-बल के साथ टाउन आउट पोस्ट पहुंचे और यहां तैनात जवानों से पूछताछ की.
इस मामले में नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जायेगी. थाना प्रभारी ने बताया कि दंडाधिकारी और वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जायेगा.
इधर, हवलदार ललन पासवान की आत्महत्या के बाद पुलिस प्रशासन में माहौल गमगीन हो गया है. सभी घटना के पीछे की वजह जानना चाहते हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.