तुमकुर/बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही लामबंदी के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी परमेश्वर ने मंगलवार को कहा कि यदि पार्टी आलाकमान उनसे यह जिम्मेदारी लेने के लिए कहता है तो वह इसके लिए तैयार हैं. प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा कि आलाकमान पार्टी के लिए की गई उनकी सेवा से अवगत है तथा उन्हें यह नहीं लगता कि (मुख्यमंत्री) पद के लिए लामबंदी की जाए.
-
If the Congress high command gives me the responsibility of the CM post, I will definitely fulfil it. They know everything about me and my work. I don't want to lobby: Dr G Parameshwara, Congress leader and former Karnataka Deputy CM on government formation in Karnataka pic.twitter.com/EQ97cdB1VV
— ANI (@ANI) May 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">If the Congress high command gives me the responsibility of the CM post, I will definitely fulfil it. They know everything about me and my work. I don't want to lobby: Dr G Parameshwara, Congress leader and former Karnataka Deputy CM on government formation in Karnataka pic.twitter.com/EQ97cdB1VV
— ANI (@ANI) May 16, 2023If the Congress high command gives me the responsibility of the CM post, I will definitely fulfil it. They know everything about me and my work. I don't want to lobby: Dr G Parameshwara, Congress leader and former Karnataka Deputy CM on government formation in Karnataka pic.twitter.com/EQ97cdB1VV
— ANI (@ANI) May 16, 2023
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, 'अगर आलाकमान फैसला करता है और मुझसे सरकार चलाने के लिए कहता है तो मैं जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हूं.'
परमेश्वर का कहना था, 'मुझे पार्टी आलाकमान में विश्वास है. मेरे कुछ निश्चित सिद्धांत हैं. मैं करीब 50 विधायकों को साथ ले सकता हूं और शोरगुल कर सकता हूं, लेकिन मेरे लिए पार्टी का अनुशासन महत्वपूर्ण है. अगर मेरे जैसे लोग चीजों का अनुसरण नहीं करते हैं तो पार्टी में कोई अनुशासन नहीं रहेगा. मैंने कहा है कि अगर आलाकमान मुझे जिम्मेदारी देता है तो मैं इसे लूंगा. मैंने यह नहीं कहा है कि मैं इसे नहीं लूंगा.'
उन्होंने कहा, 'वे (आलाकमान) भी अवगत हैं कि मैंने पार्टी के लिए काम किया है और (प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के रूप में) आठ साल पार्टी की सेवा की और (2013) में इसे सत्ता में लाया. मैंने उप मुख्यमंत्री के रूप में भी सेवा की है. वे सबकुछ जानते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि पद के लिए कहने या लामबंदी करने की कोई जरूरत नहीं है. मैं चुप हूं. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं सक्षम नहीं हूं. मैं सक्षम हूं और यदि जिम्मेदारी दी जाती है तो मैं उसे निभाऊंगा.'
उधर, कोराटागेरे विधानसभा क्षेत्र से विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री परमेश्वर (former Deputy Chief Minister Parameshwar) को मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तुमकुर में भारी विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लेकर मांग की कि दलित समुदाय के किसी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.
तुमकुर शहर में कांग्रेस कार्यालय से प्रदर्शनकारियों ने भद्रम्मा सर्कल के पास तक मार्च किया. कुछ देर तक विरोध करने के बाद आलाकमान से मांग की कि परमेश्वर को मुख्यमंत्री पद देने पर विचार किया जाना चाहिए.
'सिद्धारमैया होंगे मुख्यमंत्री': वहीं, मधुगिरी के विधायक केएन राजन्ना ने कहा कि 'सीएम चयन में कोई अड़चन नहीं, सब कुछ सुचारु रूप से चल रहा है. 18 को शपथ ले सकता हूं. मुझे पूरा भरोसा है.' तुमकुर में बोलते हुए उन्होंने कहा कि 'सिद्धारमैया 100% सीएम बनेंगे. आलाकमान भी इसके पक्षधर हैं. हाईकमान सभी को बुलाकर फैसला लेगा. हमें विश्वास है कि शिवकुमार भी इसमें सहयोग करेंगे.' उन्होंने कहा कि सीएम का मुद्दा आज ही फाइनल हो जाना चाहिए.
कैबिनेट के गठन की बात करते हुए राजन्ना ने कहा कि कैबिनेट में थोड़ी देर हो सकती है. फिलहाल सिद्धारमैया अकेले शपथ लेंगे. पहले दिन ही कैबिनेट बना ली जाती है. 10 किलो चावल देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि सबसे पहला फैसला अन्नभाग्य योजना को लागू करने का है.
राजन्ना ने कहा कि 'मुझे मंत्री बनना है. सहकारिता मंत्री पद चाहिए. मैं इसके अलावा और कुछ नहीं मांगता. मधुगिरी जिला बनाने का प्रयास किया जाएगा.' उन्होंने जोर देकर कहा कि 'मुझे मंत्री पद दिया जाना चाहिए.'
बीजेपी की हार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि '40 फीसदी कमीशन और महंगाई की वजह से बीजेपी की हार हुई है. यहां भाजपा के प्रदेश नेताओं में वोट बटोरने की ताकत नहीं है. चार साल में भाजपा ने एक भी जनता को काम नहीं दिया. आरक्षण भी एक प्रभाव है. लोग सरकार से तंग आ चुके थे. उन्होंने कहा कि राज्य में मोदी लहर नहीं चली है.
पढ़ें- Karnataka Politics : सीएम पद की रेस में शिवकुमार पर भारी पड़ रहे सिद्धारमैया!
(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)