ETV Bharat / bharat

Meghalaya CM swearing in ceremony: कोनराड ने मेघालय के CM पद की शपथ ली, पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल - पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह शामिल

कोनराड संगमा ने पूर्वोत्तर राज्य मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व अन्य शामिल हुए.

Etv BharatConrad Sangma takes oath as CM of Meghalaya PM Modi attends swearing in ceremony
Etv Bharatकोनराड संगमा ने मेघालय के CM पद की शपथ ली, पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 12:14 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 1:42 PM IST

शिलांग: कोनराड संगमा ने आज मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस अवसर पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व अन्य दिग्गज नेता इस मौके पर मौजूद रहे. इस मौके पर अलेक्जेंडर लालू हेक, डॉ. एम अंपारीन लिंगदोह, पॉल लिंगदोह, कॉमिंगोन यंबोन, अबू ताहिर मोंडल, किरमेन शायला, मार्कुइस एन मारक, रक्कम ए संगमा, शकलियर वर्जरी ने न्यू एनपीपी के नेतृत्व वाली मेघालय सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. मेघालय राजभवन में आज भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.

  • Prime Minister Narendra Modi attends the swearing-in ceremony of Meghalaya CM-designate Conrad Sangma and the state cabinet, at the Raj Bhavan in Shillong.

    Union Home Minister Amit Shah and BJP national president JP Nadda are also present her. pic.twitter.com/2SFQLZALVj

    — ANI (@ANI) March 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय पूर्वोत्तर के दौरे पर हैं. पीएम मोदी अपने इस दौरे के बीच पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में नयी सरकारों के शपथ ग्रहण समारोहों में शिरकत करेंगे. बता दें कि भाजपा से जुड़े गठबंधन मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में सत्ता में लौटे हैं. पूर्वोत्तर राज्यों के विधानसभा चुनावों के रिजल्ट हाल में दो मार्च को घोषित किये गये. मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) ने राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार का गठन किया किया है. कोनराड संगमा इस गठबंधन की अगुवाई कर रहे हैं और उनके पास 32 विधायक हैं. इस गठबंधन बीजेपी भी शामिल है. उसे भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

  • Shillong | National People's Party chief Conrad Sangma takes oath as the Chief Minister of Meghalaya for the second consecutive term. pic.twitter.com/2mVjHVxuLJ

    — ANI (@ANI) March 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- Swearing-In Ceremonies In Northeast : शपथ ग्रहण समारोहों में हिस्सा लेने के लिए मोदी आज पूर्वोत्तर की दो दिनों की यात्रा पर

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी यहां से नागालैंड की राजधानी कोहिमा के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री का नागालैंड की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होने का कार्यक्रम है. पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड में एनडीपीपी और भाजपा गठबंधन ने 60 में से 37 सीटें जीती है. पीएम मोदी वहां से गुवाहाटी लौटेंगे और वह पौने सात बजे यहां राज्य अतिथि गृह में असम मंत्रिमंडल के साथ बैठक करेंगे. वहीं, पीएम बुधवार को मानिक साहा सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.

शिलांग: कोनराड संगमा ने आज मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस अवसर पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व अन्य दिग्गज नेता इस मौके पर मौजूद रहे. इस मौके पर अलेक्जेंडर लालू हेक, डॉ. एम अंपारीन लिंगदोह, पॉल लिंगदोह, कॉमिंगोन यंबोन, अबू ताहिर मोंडल, किरमेन शायला, मार्कुइस एन मारक, रक्कम ए संगमा, शकलियर वर्जरी ने न्यू एनपीपी के नेतृत्व वाली मेघालय सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. मेघालय राजभवन में आज भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.

  • Prime Minister Narendra Modi attends the swearing-in ceremony of Meghalaya CM-designate Conrad Sangma and the state cabinet, at the Raj Bhavan in Shillong.

    Union Home Minister Amit Shah and BJP national president JP Nadda are also present her. pic.twitter.com/2SFQLZALVj

    — ANI (@ANI) March 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय पूर्वोत्तर के दौरे पर हैं. पीएम मोदी अपने इस दौरे के बीच पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में नयी सरकारों के शपथ ग्रहण समारोहों में शिरकत करेंगे. बता दें कि भाजपा से जुड़े गठबंधन मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में सत्ता में लौटे हैं. पूर्वोत्तर राज्यों के विधानसभा चुनावों के रिजल्ट हाल में दो मार्च को घोषित किये गये. मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) ने राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार का गठन किया किया है. कोनराड संगमा इस गठबंधन की अगुवाई कर रहे हैं और उनके पास 32 विधायक हैं. इस गठबंधन बीजेपी भी शामिल है. उसे भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

  • Shillong | National People's Party chief Conrad Sangma takes oath as the Chief Minister of Meghalaya for the second consecutive term. pic.twitter.com/2mVjHVxuLJ

    — ANI (@ANI) March 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- Swearing-In Ceremonies In Northeast : शपथ ग्रहण समारोहों में हिस्सा लेने के लिए मोदी आज पूर्वोत्तर की दो दिनों की यात्रा पर

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी यहां से नागालैंड की राजधानी कोहिमा के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री का नागालैंड की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होने का कार्यक्रम है. पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड में एनडीपीपी और भाजपा गठबंधन ने 60 में से 37 सीटें जीती है. पीएम मोदी वहां से गुवाहाटी लौटेंगे और वह पौने सात बजे यहां राज्य अतिथि गृह में असम मंत्रिमंडल के साथ बैठक करेंगे. वहीं, पीएम बुधवार को मानिक साहा सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.

Last Updated : Mar 7, 2023, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.