ETV Bharat / bharat

Letter to Kejriwal: महाठग सुकेश ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, कहा- सीट बेल्ट बांध लीजिए, काउंटडाउन शुरू हो चुका है - सुकेश का पत्र केजरीवाल के नाम

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उसने कहा कि अभी तक सिर्फ ट्रेलर था. पूरी फिल्म अभी बाकी है. उसने लिखा कि उनके और टीआरएस नेता के बीच हुई व्हाट्सएप चैटिंग को वह जारी करेंगे. जानिए उसने अपनी चिट्ठी में क्या लिखा है...

df
adf
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 8:34 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 10:38 PM IST

नई दिल्लीः 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. इसमें सुकेश ने लिखा है कि यह तो बस एक ट्रेलर है. असली फिल्म तो अभी आनी बाकी है. केजरीवाल को यह चिट्ठी 6 अप्रैल को लिखी गई है.

सुकेश का पत्र केजरीवाल के नामः सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा है, डियर केजरीवाल जी. जैसा हमने आपसे वादा किया था कि व्हाट्सएप चैट के कुल 703 मैसेज में से पहला टीजर है, उसे रिलीज कर रहा हूं. यह व्हाट्सएप चैट टीआरएस के सीनियर लीडर और मेरे बीच का है. यह व्हाट्सएप चैट एक शुरुआत है. यह चैट साफ तौर पर इस बात को साबित करेगा कि किस तरह से आपने 15 करोड़ रुपए टीआरएस ऑफिस में देने को कहा था. इसे टोकन मनी के तौर पर आपने और सत्येंद्र जैन ने टीआरएस लीडर को देने के लिए कहा था.

आगे पत्र में चंद्रशेखर ने लिखा है कि इस व्हाट्सएप चैट से साउथ ग्रुप और टीआरएस के नेताओं के साथ आपके नेक्सस का खुलासा हो जाएगा. व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट से यह भी साफ हो जाएगा कि किस तरह से टीआरएस लीडर ने 15 करोड़ की जगह 15 किलो लड्डू कोडवर्ड इस्तेमाल किया गया और अरुण पिल्लई के नाम को एपी कह कर देने की बात कही थी.

महाठग सुकेश ने CM केजरीवाल को लिखी चिट्ठी.
महाठग सुकेश ने CM केजरीवाल को लिखी चिट्ठी.

पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने इस बात का भी खुलासा किया है कि किस तरह से अरुण पिल्लई ने रुपए के बॉक्स को काले रंग के रेंज रोवर स्पोर्ट 6060 कार में रखा था और उस कार पर एमएलसी स्टीकर लिखा हुआ था और वह गाड़ी टीआरएस हेड क्वार्टर में खड़ी थी. व्हाट्सएप पर बातचीत के स्क्रीनशॉट से यह भी साफ हो जाएगा कि आपकी आम आदमी पार्टी किस तरह से टीआरएस नेताओं के हाथ की कठपुतली बनी हुई थी. सुकेश चंद्रशेखर ने इस पत्र में लिखा है कि यह चैट स्टार्टर के तौर पर रिलीज कर रहा हूं. मेन कोर्स अपने स्टाइल में ब्लॉकबस्टर के तौर पर भेजूंगा.

नार्को पॉलीग्राफ टेस्ट लेने की भी बात कहीः पत्र में साफ तौर पर सुकेश ने इस सारी साजिश में दिल्ली की आप सरकार को उजागर करने के लिए नार्को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए भी खुद के तैयार होने की बात कही है. उसने लिखा कि साथ में यह टेस्ट केजरीवाल और उनके अन्य नेताओं के साथ-साथ टीआरएस नेताओं का भी होना चाहिए. उसने यह भी कहा है कि मैं जो भी कह रहा हूं, उसका प्रमाण भी दे रहा हूं. वह भी पूरे सबूत के साथ और यह प्रूफ 2015 से 2023 के बीच का है.

ये भी पढे़ंः Sanjay Singh Attack on PM Modi: AAP सांसद का नया खुलासा- मोदी ने 28 करोड़ लोगों के PF का पैसा अडानी को दिया

सुकेश ने केजरीवाल के लिए स्लोगन भी लिखाः उसने लिखा कि केजरीवाल जी, आप अपना सीट बेल्ट बांध लीजिए. काउंटडाउन शुरू हो चुका है और आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि इन सभी चैट को देखने के बाद आप कैसे रिएक्ट करते हैं. आगे सुकेश ने लिखा है कि अंत में केजरीवाल जी मेरे पास खास तौर पर आपके लिए एक स्लोगन है, जिसे खुद मैंने कंपोज किया है. आम आदमी पार्टी को हटाओ. केजरीवाल को भगाओ. दिल्ली और देश को केजरीवाल की कट्टर करप्शन और ड्रामा से बचाओ.

ये भी पढ़ेंः Drugs in delhi: अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद भारत में तेज हुई हेरोइन की तस्करी

नई दिल्लीः 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. इसमें सुकेश ने लिखा है कि यह तो बस एक ट्रेलर है. असली फिल्म तो अभी आनी बाकी है. केजरीवाल को यह चिट्ठी 6 अप्रैल को लिखी गई है.

सुकेश का पत्र केजरीवाल के नामः सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा है, डियर केजरीवाल जी. जैसा हमने आपसे वादा किया था कि व्हाट्सएप चैट के कुल 703 मैसेज में से पहला टीजर है, उसे रिलीज कर रहा हूं. यह व्हाट्सएप चैट टीआरएस के सीनियर लीडर और मेरे बीच का है. यह व्हाट्सएप चैट एक शुरुआत है. यह चैट साफ तौर पर इस बात को साबित करेगा कि किस तरह से आपने 15 करोड़ रुपए टीआरएस ऑफिस में देने को कहा था. इसे टोकन मनी के तौर पर आपने और सत्येंद्र जैन ने टीआरएस लीडर को देने के लिए कहा था.

आगे पत्र में चंद्रशेखर ने लिखा है कि इस व्हाट्सएप चैट से साउथ ग्रुप और टीआरएस के नेताओं के साथ आपके नेक्सस का खुलासा हो जाएगा. व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट से यह भी साफ हो जाएगा कि किस तरह से टीआरएस लीडर ने 15 करोड़ की जगह 15 किलो लड्डू कोडवर्ड इस्तेमाल किया गया और अरुण पिल्लई के नाम को एपी कह कर देने की बात कही थी.

महाठग सुकेश ने CM केजरीवाल को लिखी चिट्ठी.
महाठग सुकेश ने CM केजरीवाल को लिखी चिट्ठी.

पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने इस बात का भी खुलासा किया है कि किस तरह से अरुण पिल्लई ने रुपए के बॉक्स को काले रंग के रेंज रोवर स्पोर्ट 6060 कार में रखा था और उस कार पर एमएलसी स्टीकर लिखा हुआ था और वह गाड़ी टीआरएस हेड क्वार्टर में खड़ी थी. व्हाट्सएप पर बातचीत के स्क्रीनशॉट से यह भी साफ हो जाएगा कि आपकी आम आदमी पार्टी किस तरह से टीआरएस नेताओं के हाथ की कठपुतली बनी हुई थी. सुकेश चंद्रशेखर ने इस पत्र में लिखा है कि यह चैट स्टार्टर के तौर पर रिलीज कर रहा हूं. मेन कोर्स अपने स्टाइल में ब्लॉकबस्टर के तौर पर भेजूंगा.

नार्को पॉलीग्राफ टेस्ट लेने की भी बात कहीः पत्र में साफ तौर पर सुकेश ने इस सारी साजिश में दिल्ली की आप सरकार को उजागर करने के लिए नार्को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए भी खुद के तैयार होने की बात कही है. उसने लिखा कि साथ में यह टेस्ट केजरीवाल और उनके अन्य नेताओं के साथ-साथ टीआरएस नेताओं का भी होना चाहिए. उसने यह भी कहा है कि मैं जो भी कह रहा हूं, उसका प्रमाण भी दे रहा हूं. वह भी पूरे सबूत के साथ और यह प्रूफ 2015 से 2023 के बीच का है.

ये भी पढे़ंः Sanjay Singh Attack on PM Modi: AAP सांसद का नया खुलासा- मोदी ने 28 करोड़ लोगों के PF का पैसा अडानी को दिया

सुकेश ने केजरीवाल के लिए स्लोगन भी लिखाः उसने लिखा कि केजरीवाल जी, आप अपना सीट बेल्ट बांध लीजिए. काउंटडाउन शुरू हो चुका है और आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि इन सभी चैट को देखने के बाद आप कैसे रिएक्ट करते हैं. आगे सुकेश ने लिखा है कि अंत में केजरीवाल जी मेरे पास खास तौर पर आपके लिए एक स्लोगन है, जिसे खुद मैंने कंपोज किया है. आम आदमी पार्टी को हटाओ. केजरीवाल को भगाओ. दिल्ली और देश को केजरीवाल की कट्टर करप्शन और ड्रामा से बचाओ.

ये भी पढ़ेंः Drugs in delhi: अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद भारत में तेज हुई हेरोइन की तस्करी

Last Updated : Apr 6, 2023, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.