ETV Bharat / bharat

बिना सीएम चेहरे के पंजाब चुनाव में उतरेगी कांग्रेस : सुनील जाखड़ - पंजाब विधानसभा चुनाव

पंजाब विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही महीने बचे हैं. कांग्रेस अभियान समिति के प्रमुख सुनील जाखड़ ने बुधवार को स्पष्ट किया कि पार्टी इस बार मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा नहीं करेगी और सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी.

Sunil Jakhar
Sunil Jakhar
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 5:45 AM IST

Updated : Dec 30, 2021, 7:11 AM IST

नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति पुरी तरह गरमा गई है. राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. इस कड़ी में बुधवार को नई दिल्ली में पंजाब कांग्रेस स्क्रीनिंग समिति की बैठक हुई. इस मीटिंग में स्क्रीनिंग समिति के अध्यक्ष अजय माकन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, प्रचार समिति के चेयरमैन सुनील जाखड़ समेत और कई नेता मौजूद थे.

पंजाब कांग्रेस स्क्रीनिंग समिति की मीटिंग के बाद सिद्धू ने कहा कि आल इज बुरी आदत. सिद्धू के इस बयान से ऐसा लग रहा है कि स्क्रीनिंग समिति में चुनाव को लेकर कांग्रेस कोई बड़ा एलान कर सकती है. वहीं, सुनील जाखड़ ने कहा है कि एक परिवार को एक टिकट के फॉर्मूले पर टिकट दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सीनियर नेताओं को उन सीटों से ही मैदान में उतारा जाएगा जो वह पहले जीत चुके हैं. सुनील जाखड़ ने कहा है कि मीटिंग में सीटों को लेकर चर्चा हुई, लेकिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से ही जारी की जाएगी.

स्क्रीनिंग समिति की बैठक से पहले पंजाब कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख सुनील जाखड़ ने कहा कि हमने 2017 को छोड़कर विधानसभा चुनाव से पहले कभी भी मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान नहीं किया था. उन्होंने कहा था कि इस बार भी हम मुख्यमंत्री के चेहरा का एलान नहीं करेंगे और पूरी पार्टी मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

वहीं, कांग्रेस विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा के भाजपा में शामिल होने पर जाखड़ ने कहा कि यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि फतेहजंग सिंह बाजवा ने सही फैसला नहीं लिया है. भाजपा का पंजाब में कोई आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि बाजवा ही पार्टी छोड़ने का कारण बता सकते हैं.

यह भी पढ़ें- शिअद व कांग्रेस के पूर्व विधायकों समेत कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति पुरी तरह गरमा गई है. राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. इस कड़ी में बुधवार को नई दिल्ली में पंजाब कांग्रेस स्क्रीनिंग समिति की बैठक हुई. इस मीटिंग में स्क्रीनिंग समिति के अध्यक्ष अजय माकन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, प्रचार समिति के चेयरमैन सुनील जाखड़ समेत और कई नेता मौजूद थे.

पंजाब कांग्रेस स्क्रीनिंग समिति की मीटिंग के बाद सिद्धू ने कहा कि आल इज बुरी आदत. सिद्धू के इस बयान से ऐसा लग रहा है कि स्क्रीनिंग समिति में चुनाव को लेकर कांग्रेस कोई बड़ा एलान कर सकती है. वहीं, सुनील जाखड़ ने कहा है कि एक परिवार को एक टिकट के फॉर्मूले पर टिकट दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सीनियर नेताओं को उन सीटों से ही मैदान में उतारा जाएगा जो वह पहले जीत चुके हैं. सुनील जाखड़ ने कहा है कि मीटिंग में सीटों को लेकर चर्चा हुई, लेकिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से ही जारी की जाएगी.

स्क्रीनिंग समिति की बैठक से पहले पंजाब कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख सुनील जाखड़ ने कहा कि हमने 2017 को छोड़कर विधानसभा चुनाव से पहले कभी भी मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान नहीं किया था. उन्होंने कहा था कि इस बार भी हम मुख्यमंत्री के चेहरा का एलान नहीं करेंगे और पूरी पार्टी मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

वहीं, कांग्रेस विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा के भाजपा में शामिल होने पर जाखड़ ने कहा कि यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि फतेहजंग सिंह बाजवा ने सही फैसला नहीं लिया है. भाजपा का पंजाब में कोई आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि बाजवा ही पार्टी छोड़ने का कारण बता सकते हैं.

यह भी पढ़ें- शिअद व कांग्रेस के पूर्व विधायकों समेत कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

Last Updated : Dec 30, 2021, 7:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.