नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) से कुछ ही दिन पहले कांग्रेस पार्टी को फिर से रणनीति में सुधार किया है. आम आदमी पार्टी के हमलों को देखते हुए पार्टी ने अपने शीर्ष नेताओं को पंजाब में चुनाव प्रचार करने के लिए योजना बनाई है. राज्य में आम आदमी पार्टी के असली दावेदार के रूप में सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी चिंतित है और वहीं इसको लेकर मिलने वाले फीडबैक भी पार्टी के अनुकूल नहीं हैं.
इसी क्रम में गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) दोनों ने पंजाब में चुनाव प्रचार किया. राहुल गांधी ने जहां फतेहगढ़ साहिब में सभाओं को संबोधित किया, वहीं प्रियंका गांधी लुधियाना और पठानकोट में थीं.
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर लगाए गए आरोपों का मामला भी उठाया. उन्होंने आरोप लगाया, 'कांग्रेस समझौता नहीं करती लेकिन केजरीवाल करते हैं. वह कुछ साल पहले एक आतंकवादी के घर सोए थे. अब कुमार विश्वास ने एक टिप्पणी जारी की है.'
वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'बड़े मियां' और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 'छोटे मियां' बताते हुए कहा कि वे राजनीतिक लाभ के लिए धर्म और भावनाओं का उपयोग कर रहे हैं.इसके अलावा पंजाब के लिए कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने वर्चुअली प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया.
ये भी पढ़ें - कैसे हटाए गए पंजाब के 'कैप्टन'? राहुल ने पहली बार दिया जवाब
इस बीच, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी को पार्टी द्वारा यह सुनिश्चित करने का काम दिया गया है कि पंजाब के लोगों को बार-बार बताया जा रहा है कि कोविड -19 महामारी के प्रसार के दौरान यह कांग्रेस थी न कि AAP जिसने दिल्ली के लोगों की मदद के लिए कड़ी मेहनत की थी. इसी के चलते वह वह एक हफ्ते से पंजाब में डेरा डाले हुए हैं.
दूसरी तरफ दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित और कांग्रेस में शामिल होने के लिए आप छोड़ चुकीं अलका लांबा को मीडिया का काम देखने के लिए पंजाब भेजा जा रहा है. साथ ही सीएम अशोक गहलोत, सीएम भूपेश बघेल के अलावा अन्य वरिष्ठ नेताओं भूपिंदर हुड्डा, हरीश रावत, राजीव शुक्ला, अजय माकन, सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला और अन्य को पंजाब में चुनाव प्रचार करने का काम सौंपा जा रहा है.