ETV Bharat / bharat

किसानों के समर्थन मे कांग्रेस चलाएगी कैंपेन

किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस सोमवार को सुबह 10 बजे ऑनलाइन कैंपेन की शुरुआत करेगी.

कांग्रेस चलाएगी कैंपेन
कांग्रेस चलाएगी कैंपेन
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 10:51 PM IST

नई दिल्ली : सरकार का विरोध और किसानों के समर्थन में कांग्रेस सोमवार सुबह 10 बजे ऑनलाइन कैंपेने #SpeakUpForFarmers की शुरुआत करेगी. कांग्रेस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. ट्वीट में कहा गया कि हमारे अन्नदाता के जीवन और आजीविका के लिए इस लड़ाई में हम तब तक पीछे नहीं जाएंगे जबतक मोदी सरकार किसान विरोधी कानूनों को वापस नहीं लेती.

  • In this fight for the lives & livelihoods of our annadatas, India will not step an inch back until the Modi Govt pulls down its draconian & undemocratically passed anti-farmer legislations.

    Join the #SpeakUpForFarmers campaign tomorrow, 10am to amplify the plight of our farmers. pic.twitter.com/pGKMElyple

    — Congress (@INCIndia) November 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि पिछले चार दिनों से किसान कृषि कानूनों के विरोध में सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. दिल्ली में किसानों के आक्रोश के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार शाम किसानों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील की थी, जिसे किसानों के ठुकरा दिया था.

नई दिल्ली : सरकार का विरोध और किसानों के समर्थन में कांग्रेस सोमवार सुबह 10 बजे ऑनलाइन कैंपेने #SpeakUpForFarmers की शुरुआत करेगी. कांग्रेस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. ट्वीट में कहा गया कि हमारे अन्नदाता के जीवन और आजीविका के लिए इस लड़ाई में हम तब तक पीछे नहीं जाएंगे जबतक मोदी सरकार किसान विरोधी कानूनों को वापस नहीं लेती.

  • In this fight for the lives & livelihoods of our annadatas, India will not step an inch back until the Modi Govt pulls down its draconian & undemocratically passed anti-farmer legislations.

    Join the #SpeakUpForFarmers campaign tomorrow, 10am to amplify the plight of our farmers. pic.twitter.com/pGKMElyple

    — Congress (@INCIndia) November 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि पिछले चार दिनों से किसान कृषि कानूनों के विरोध में सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. दिल्ली में किसानों के आक्रोश के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार शाम किसानों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील की थी, जिसे किसानों के ठुकरा दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.