ETV Bharat / bharat

कांग्रेस बोली- आज तक लागू नहीं हुआ वन रैंक-वन पेंशन, सिर्फ बरगलाया

केंद्र की मोदी सरकार ने पांच साल पहले वन रैंक-वन पेंशन को लागू करने को कहा था. आज इस फैसले को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला नो कहा कि सरकार ने पूर्व सैन्यकर्मियों के साथ धोखा किया है.

author img

By

Published : Nov 7, 2020, 9:07 PM IST

congress targets center on one rank one pension
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बोला हमला

नई दिल्ली : कांग्रेस ने वन रैंक-वन पेंशन (ओआरओपी) को लागू करने के फैसले के पांच साल पूरा होने के मौके पर शनिवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने आज तक पूर्व सैन्यकर्मियों के लिए ओआरओपी लागू नहीं की और सिर्फ बरगलाने का काम कर रही है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 'वन रैंक-वन पेंशन' पर मोदी सरकार की धोखेबाजी आज फिर उजागर हो गई है. मनमाने ढंग से 'वन रैंक-वन पेंशन' को कमजोर कर मोदी सरकार ने 30 लाख भूतपूर्व सैनिकों को निराश किया है.

देश को बरगलाने और बहकाने का किया झूठा प्रयास

उन्होंने दावा किया कि आज फिर से सरकार ने देश को बरगलाने और बहकाने का झूठा प्रयास किया. सरकार का देश में आंख में धूल झोंकने का यह षडयंत्रकारी प्रयास कभी कामयाब नहीं होगा. कांग्रेस महासचिव ने कुछ दस्तावेज जारी करते हुए आरोप लगाया कि सच्चाई यह है कि मोदी सरकार ने आज तक 'वन रैंक, वन पेंशन' लागू नहीं की. उसने संप्रग सरकार द्वारा 26 फरवरी, 2014 का 'वन रैंक, वन पेंशन' देने वाला आदेश लागू नहीं किया. उनके मुताबिक संप्रग सरकार द्वारा दिए गए वन रैंक-वन पेंशन का मतलब साफ है कि सशस्त्र बलों में एक समान समय तक सेवा करने के बाद एक ही रैंक से सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को एक समान पेंशन दी जाए, फिर चाहे उनकी सेवानिवृत्त की तारीख अलग अलग क्यों न हो.

सुरजेवाला ने सरकार को घेरा

सुरजेवाला ने दावा किया कि मोदी सरकार ने 7 नवंबर, 2015 को नया आदेश निकाल सेना के 30-40 प्रतिशत लोगों से वन रैंक-वन पेंशन पूरी तरह से छीन ली. सेना के जवान और जेसीओ रैंक के अधिकांश लोग 30 साल की सेवा के बाद सेवानिृवत्त हो जाते हैं. ओआरओपी का लाभ उनको नहीं मिलेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार द्वारा शर्त लगा दी गई कि हर पांच साल बाद पेंशन पर पुनर्विचार होगा. अब लगता है कि सरकार उस पांच साल की शर्त से भी मुकर गई है और इसे 10 साल करने की तैयारी में है.

पढ़ें: यशवर्धन कुमार सिन्हा बने नए सीआईसी, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

पूरी तरह लागू किया जाए फैसला

कांग्रेस नेता ने सरकार से आग्रह किया कि संप्रग सरकार ने जिस स्वरूप में ओआरओपी की घोषणा की थी उसे पूरी तरह लागू किया जाए. गौरतलब कि नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से ओआरओपी लागू करने के निर्णय को शनिवार को पांच साल पूरे हो गए. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने सशस्त्र बलों के पूर्व कर्मियों को बधाई दी और कहा कि यह योजना हमारे सैनिकों का कुशल क्षेम सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.

नई दिल्ली : कांग्रेस ने वन रैंक-वन पेंशन (ओआरओपी) को लागू करने के फैसले के पांच साल पूरा होने के मौके पर शनिवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने आज तक पूर्व सैन्यकर्मियों के लिए ओआरओपी लागू नहीं की और सिर्फ बरगलाने का काम कर रही है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 'वन रैंक-वन पेंशन' पर मोदी सरकार की धोखेबाजी आज फिर उजागर हो गई है. मनमाने ढंग से 'वन रैंक-वन पेंशन' को कमजोर कर मोदी सरकार ने 30 लाख भूतपूर्व सैनिकों को निराश किया है.

देश को बरगलाने और बहकाने का किया झूठा प्रयास

उन्होंने दावा किया कि आज फिर से सरकार ने देश को बरगलाने और बहकाने का झूठा प्रयास किया. सरकार का देश में आंख में धूल झोंकने का यह षडयंत्रकारी प्रयास कभी कामयाब नहीं होगा. कांग्रेस महासचिव ने कुछ दस्तावेज जारी करते हुए आरोप लगाया कि सच्चाई यह है कि मोदी सरकार ने आज तक 'वन रैंक, वन पेंशन' लागू नहीं की. उसने संप्रग सरकार द्वारा 26 फरवरी, 2014 का 'वन रैंक, वन पेंशन' देने वाला आदेश लागू नहीं किया. उनके मुताबिक संप्रग सरकार द्वारा दिए गए वन रैंक-वन पेंशन का मतलब साफ है कि सशस्त्र बलों में एक समान समय तक सेवा करने के बाद एक ही रैंक से सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को एक समान पेंशन दी जाए, फिर चाहे उनकी सेवानिवृत्त की तारीख अलग अलग क्यों न हो.

सुरजेवाला ने सरकार को घेरा

सुरजेवाला ने दावा किया कि मोदी सरकार ने 7 नवंबर, 2015 को नया आदेश निकाल सेना के 30-40 प्रतिशत लोगों से वन रैंक-वन पेंशन पूरी तरह से छीन ली. सेना के जवान और जेसीओ रैंक के अधिकांश लोग 30 साल की सेवा के बाद सेवानिृवत्त हो जाते हैं. ओआरओपी का लाभ उनको नहीं मिलेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार द्वारा शर्त लगा दी गई कि हर पांच साल बाद पेंशन पर पुनर्विचार होगा. अब लगता है कि सरकार उस पांच साल की शर्त से भी मुकर गई है और इसे 10 साल करने की तैयारी में है.

पढ़ें: यशवर्धन कुमार सिन्हा बने नए सीआईसी, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

पूरी तरह लागू किया जाए फैसला

कांग्रेस नेता ने सरकार से आग्रह किया कि संप्रग सरकार ने जिस स्वरूप में ओआरओपी की घोषणा की थी उसे पूरी तरह लागू किया जाए. गौरतलब कि नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से ओआरओपी लागू करने के निर्णय को शनिवार को पांच साल पूरे हो गए. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने सशस्त्र बलों के पूर्व कर्मियों को बधाई दी और कहा कि यह योजना हमारे सैनिकों का कुशल क्षेम सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.