नई दिल्ली: अयोध्या के राम मंदिर को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लिया है. कांग्रेस ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा को बीजेपी का राजनीतिक कार्यक्रम बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आज एक प्रेस कॉफ्रेंस में बीजेपी से सवाल पूछा कि क्या इस कार्यक्रम में नियमों का पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के चार शंकराचार्यों ने कहा कि एक अर्धनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो सकती.
-
#WATCH | Delhi: Congress leader Pawan Khera says, "There is a system and set of rituals to perform Pranpratishtha... If this event is religious, then is it happening under the guidance of the Shankaracharyas of the four Peeths? All four Shankaracharyas have said clearly that the… pic.twitter.com/7eZ43LX4mV
— ANI (@ANI) January 12, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Delhi: Congress leader Pawan Khera says, "There is a system and set of rituals to perform Pranpratishtha... If this event is religious, then is it happening under the guidance of the Shankaracharyas of the four Peeths? All four Shankaracharyas have said clearly that the… pic.twitter.com/7eZ43LX4mV
— ANI (@ANI) January 12, 2024#WATCH | Delhi: Congress leader Pawan Khera says, "There is a system and set of rituals to perform Pranpratishtha... If this event is religious, then is it happening under the guidance of the Shankaracharyas of the four Peeths? All four Shankaracharyas have said clearly that the… pic.twitter.com/7eZ43LX4mV
— ANI (@ANI) January 12, 2024
बीजेपी से कांग्रेस ने किए सवाल
प्रेस कॉफ्रेंस के जरिए पवन खेड़ा ने बीजेपी से सवाल पूछा कि किसी भी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तब होती है जब वह पूर्ण रूप से बन जाता है, लेकिन अयोध्या का राम मंदिर अभी पूरा नहीं बना है. उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा का एक विधि-विधान होता है, क्या यह कार्यक्रम धार्मिक है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर यह धार्मिक कार्यक्रम नहीं है तो यह राजनीतिक कार्यक्रम है. क्योकि देश के चार शंकराचार्यों ने इस पर आपत्ति जताई है.
लोकसभा चुनावों को देखते हुए किया जा रहा कार्यक्रम
कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भगवान और मेरे बीच कोई भी बिचौलिया नहीं हो सकता. प्राण प्रतिष्ठा के लिए किस पंचांग से तारीख निकलवाई गई है. तारीख का चयन केवल लोकसभा चुनावों को देखकर किया गया है. पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक आदमी के चलते हम भगवान से खिलवाड़ कतई बदार्शत नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे और मेरे भगवान के बीच किसी राजनीतिक दल का कार्यकर्ता बिचौलिया बने, यह हम सहन नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से शंकराचार्यों ने दूरी बनाई है इसलिए यह धार्मिक नहीं, बल्कि राजनीतिक कार्यक्रम का रूप ले रहा है. इससे पहले कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की घोषणा की थी.
पढ़ें: साक्षी महाराज बोले, राम बीजेपी के, रावण कांग्रेस के, 2024 में वहीं होगा जो राम रावण युद्द में हुआ
पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में खरगे, सोनिया और चौधरी शामिल नहीं होंगे: कांग्रेस