ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड टनल हादसे में अटकी है 40 लोगों की जान, CM धामी मध्य प्रदेश में कर रहे प्रचार, कांग्रेस ने घेरा

Uttarkashi Tunnel Accident उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में चार दिन से 40 लोग फंसे हुए हैं. उन्हें बाहर निकालने को लेकर जद्दोजहद जारी है. इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर धामी बतौर स्टार प्रचारक मध्य प्रदेश पहुंचकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. जिस पर कांग्रेस ने टनल हादसे को लेकर सरकार पर गंभीर न होने का आरोप लगाया है. CM Pushkar Dhami Election Campaigning in MP

Uttarkashi Tunnel Accident
उत्तरकाशी टनल हादसा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 6:34 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 10:20 PM IST

उत्तरकाशी टनल हादसे पर आरोप प्रत्यारोप

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में भूधंसाव की वजह से 40 लोगों फंसे हुए हैं. अभी तक किसी भी मजदूर को टनल से बाहर नहीं निकाला जा सका है. इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर धामी चुनाव प्रचार प्रसार के लिए मध्य प्रदेश पहुंचे हुए हैं. लिहाजा, मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर सीएम धामी स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार और जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. जिसे लेकर उत्तराखंड में सियासत गरमा गई है. मामले पर कांग्रेस ने अब राज्य सरकार पर आरोपों की झड़ी लगानी शुरू कर दी है. उनका कहना है कि जहां एक ओर टनल में 40 जान अभी भी मौत से जंग लड़ रहे हैं तो वहीं सीएम धामी राज्य को छोड़कर चुनाव प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं.

  • मध्यप्रदेश में भाजपा प्रत्याशी श्री रमेश मेंदोला जी के समर्थन में इंदौर-2 विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विशाल जनसभा में प्रतिभाग कर हजारों की संख्या में उपस्थित देवतुल्य जनता को संबोधित किया।

    जनसभा में उमड़े जनसैलाब को देखकर यह स्पष्ट है कि आगामी 17 तारीख को मध्य प्रदेश की जनता… pic.twitter.com/iCfz7dU8LM

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

12 नवंबर से टनल में फंसे हैं 40 लोगः दरअसल, 12 नवंबर की सुबह से उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में भूधंसाव की घटना के बाद से ही राहत बचाव का कार्य जारी है. बावजूद इसके अभी तक टनल में फंसे हुए मजदूरों को निकलने की व्यवस्था नहीं हो पाई है. अभी भी उन्हें टनल से निकालने को लेकर जद्दोजहद जारी है.

CM Pushkar Dhami Election Campaigning in MP
सीएम धामी इंदौर में कर रहे प्रचार प्रसार

आज टनल में फंसे लोगों के परिजनों ने किया जमकर प्रदर्शनः दरअसल, सोमवार की रात मजदूरों को निकालने के लिए मलबे में ड्रिल करने के लिए मशीन लगाया गया था, लेकिन मशीन खराब होने के चलते यह प्लान सक्सेस नहीं हो पाया. जिसके चलते टनल में फंसे हुए मजदूर के परिजन और अन्य मजदूर साथियों के सब्र का बांध टूट गया और बुधवार की सुबह घटनास्थल पर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी टनल हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच पूजा में अवतरित हुए पश्वा, बताया हादसे कारण, निवारण भी सुझाया

विदेश से ली जा रही मददः ऐसे में अब मजदूरों को टनल से बाहर निकालने के लिए नॉर्वे और थाईलैंड की विशेष टीमों की मदद लेने का निर्णय लिया गया है. रेस्क्यू टीम ने थाईलैंड की उस रेस्क्यू कंपनी से बातचीत की है, जिसने थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों को बाहर निकाला था. इसी के साथ ही नॉर्वे की एनजीआई एजेंसी से भी रेस्क्यू टीम बातचीत की है, ताकि इस ऑपरेशन में उनका विशेष सुझाव ले सकें.

  • #WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami was given a grand welcome by the form of Hanuman ji when he reached Vidhan Sabha constituency number 2 in Indore, Madhya Pradesh to campaign in favour of BJP candidate Ramesh Mendola. pic.twitter.com/ChQwyncSCD

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारी भरकम मशीन लेकर पहुंचा वायुसेना का विमानः इसके अलावा भारतीय रेल, आरवीएनएल, राइट्स और इरकॉन के विशेषज्ञों से भी सुरंग के भीतर ऑपरेशन से जुड़े तमाम जानकारियां ली गई है. इसके अलावा एयरफोर्स की तीन विशेष विमान करीब 25 टन भारी मशीन को लेकर घटनास्थल पहुंची है. जिसके जरिए मलबे में सुरंग बनाकर स्टील की पाइप डाला जाएगा. इस मशीन के जरिए बुधवार की शाम से काम शुरू हो जाएगा.

CM Pushkar Dhami Election Campaigning in MP
मध्य प्रदेश में प्रचार कर रहे सीएम धामी

जहां एक ओर टनल में फंसे 40 मजदूरों के परिजन और जानकर काफी परेशान है. इसके साथ ही शासन प्रशासन लगातार राहत बचाव के कार्यों में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत मंत्रियों के वर्तमान समय में मौके पर न होने पर तंज कसती नजर आ रही है.

  • मध्य प्रदेश के धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री कालू सिंह ठाकुर जी के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित किया और भाजपा को जिताने की अपील आम जनता से की।@PMOIndia @BJP4India @BJP4MP pic.twitter.com/oyckclxpBn

    — Satpal Maharaj (@satpalmaharaj) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम धामी मध्य प्रदेश में कर रहे चुनावी रैलीः हालांकि, घटना के अगले दिन यानी सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद घटनास्थल पर गए थे और स्थितियों की जानकारी ली थी. इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए. जहां उन्होंने बतौर स्टार प्रचारक न सिर्फ चुनाव प्रचार प्रसार किया. बल्कि, विशाल जनसभा को भी संबोधित किया.

Uttarkashi Tunnel Collapsed
उत्तरकाशी में स्थित सिलक्यारा टनल

कांग्रेस बोली- कम से कम एक मंत्री को मौके पर रहना चाहिए थाः कांग्रेस ने सीएम धामी के चुनावी प्रचार प्रसार में शामिल होने पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस का कहना है कि घटनास्थल पर कम से कम एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री को होना चाहिए, ताकि लोगों को सांत्वना दे सके और उनका हौसला बढ़ा सके, लेकिन जहां मंत्री चुनावी रैलियां में व्यस्त है तो वहीं मंत्री भी नदारद नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी टनल हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन में ली जा रही नॉर्वे और थाईलैंड की मदद, जानें इनकी विशेषज्ञता

टनल हादसे को लेकर सरकार गंभीर नहींः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मामले को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. साथ ही इस पूरी घटना में सरकार की तत्परता दिखाई नहीं दे रही है. जबकि, सरकार को चाहिए कि टनल में फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें. जबकि, पुरानी मशीनों से सरकार कोशिश कर रही है.

Uttarkashi Tunnel Collapsed
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा

बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया राजनीति करने का आरोपः वहीं, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला का कहना है कि विपक्ष इस आपदा की स्थिति में सिर्फ राजनीति कर रही है. जबकि, घटना होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद घटनास्थल पर पहुंचे थे और अधिकारियों के साथ बैठक कर तमाम जरूरी दिशा निर्देश दिए थे.

Uttarkashi Tunnel Collapsed
टनल में फंसे हैं 40 लोग

उन्होंने कहा कि इसके अलावा शासन प्रशासन भी लगातार मौके पर डटी हुई है. ताकि, जल्द से जल्द टनल में फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाए. फिलहाल, राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता यही है कि सभी फंसे हुए लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया जाए. जिसके तहत रेस्क्यू टीम तेजी से काम कर रही है.

उत्तरकाशी टनल हादसे पर आरोप प्रत्यारोप

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में भूधंसाव की वजह से 40 लोगों फंसे हुए हैं. अभी तक किसी भी मजदूर को टनल से बाहर नहीं निकाला जा सका है. इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर धामी चुनाव प्रचार प्रसार के लिए मध्य प्रदेश पहुंचे हुए हैं. लिहाजा, मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर सीएम धामी स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार और जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. जिसे लेकर उत्तराखंड में सियासत गरमा गई है. मामले पर कांग्रेस ने अब राज्य सरकार पर आरोपों की झड़ी लगानी शुरू कर दी है. उनका कहना है कि जहां एक ओर टनल में 40 जान अभी भी मौत से जंग लड़ रहे हैं तो वहीं सीएम धामी राज्य को छोड़कर चुनाव प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं.

  • मध्यप्रदेश में भाजपा प्रत्याशी श्री रमेश मेंदोला जी के समर्थन में इंदौर-2 विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विशाल जनसभा में प्रतिभाग कर हजारों की संख्या में उपस्थित देवतुल्य जनता को संबोधित किया।

    जनसभा में उमड़े जनसैलाब को देखकर यह स्पष्ट है कि आगामी 17 तारीख को मध्य प्रदेश की जनता… pic.twitter.com/iCfz7dU8LM

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

12 नवंबर से टनल में फंसे हैं 40 लोगः दरअसल, 12 नवंबर की सुबह से उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में भूधंसाव की घटना के बाद से ही राहत बचाव का कार्य जारी है. बावजूद इसके अभी तक टनल में फंसे हुए मजदूरों को निकलने की व्यवस्था नहीं हो पाई है. अभी भी उन्हें टनल से निकालने को लेकर जद्दोजहद जारी है.

CM Pushkar Dhami Election Campaigning in MP
सीएम धामी इंदौर में कर रहे प्रचार प्रसार

आज टनल में फंसे लोगों के परिजनों ने किया जमकर प्रदर्शनः दरअसल, सोमवार की रात मजदूरों को निकालने के लिए मलबे में ड्रिल करने के लिए मशीन लगाया गया था, लेकिन मशीन खराब होने के चलते यह प्लान सक्सेस नहीं हो पाया. जिसके चलते टनल में फंसे हुए मजदूर के परिजन और अन्य मजदूर साथियों के सब्र का बांध टूट गया और बुधवार की सुबह घटनास्थल पर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी टनल हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच पूजा में अवतरित हुए पश्वा, बताया हादसे कारण, निवारण भी सुझाया

विदेश से ली जा रही मददः ऐसे में अब मजदूरों को टनल से बाहर निकालने के लिए नॉर्वे और थाईलैंड की विशेष टीमों की मदद लेने का निर्णय लिया गया है. रेस्क्यू टीम ने थाईलैंड की उस रेस्क्यू कंपनी से बातचीत की है, जिसने थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों को बाहर निकाला था. इसी के साथ ही नॉर्वे की एनजीआई एजेंसी से भी रेस्क्यू टीम बातचीत की है, ताकि इस ऑपरेशन में उनका विशेष सुझाव ले सकें.

  • #WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami was given a grand welcome by the form of Hanuman ji when he reached Vidhan Sabha constituency number 2 in Indore, Madhya Pradesh to campaign in favour of BJP candidate Ramesh Mendola. pic.twitter.com/ChQwyncSCD

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारी भरकम मशीन लेकर पहुंचा वायुसेना का विमानः इसके अलावा भारतीय रेल, आरवीएनएल, राइट्स और इरकॉन के विशेषज्ञों से भी सुरंग के भीतर ऑपरेशन से जुड़े तमाम जानकारियां ली गई है. इसके अलावा एयरफोर्स की तीन विशेष विमान करीब 25 टन भारी मशीन को लेकर घटनास्थल पहुंची है. जिसके जरिए मलबे में सुरंग बनाकर स्टील की पाइप डाला जाएगा. इस मशीन के जरिए बुधवार की शाम से काम शुरू हो जाएगा.

CM Pushkar Dhami Election Campaigning in MP
मध्य प्रदेश में प्रचार कर रहे सीएम धामी

जहां एक ओर टनल में फंसे 40 मजदूरों के परिजन और जानकर काफी परेशान है. इसके साथ ही शासन प्रशासन लगातार राहत बचाव के कार्यों में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत मंत्रियों के वर्तमान समय में मौके पर न होने पर तंज कसती नजर आ रही है.

  • मध्य प्रदेश के धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री कालू सिंह ठाकुर जी के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित किया और भाजपा को जिताने की अपील आम जनता से की।@PMOIndia @BJP4India @BJP4MP pic.twitter.com/oyckclxpBn

    — Satpal Maharaj (@satpalmaharaj) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम धामी मध्य प्रदेश में कर रहे चुनावी रैलीः हालांकि, घटना के अगले दिन यानी सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद घटनास्थल पर गए थे और स्थितियों की जानकारी ली थी. इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए. जहां उन्होंने बतौर स्टार प्रचारक न सिर्फ चुनाव प्रचार प्रसार किया. बल्कि, विशाल जनसभा को भी संबोधित किया.

Uttarkashi Tunnel Collapsed
उत्तरकाशी में स्थित सिलक्यारा टनल

कांग्रेस बोली- कम से कम एक मंत्री को मौके पर रहना चाहिए थाः कांग्रेस ने सीएम धामी के चुनावी प्रचार प्रसार में शामिल होने पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस का कहना है कि घटनास्थल पर कम से कम एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री को होना चाहिए, ताकि लोगों को सांत्वना दे सके और उनका हौसला बढ़ा सके, लेकिन जहां मंत्री चुनावी रैलियां में व्यस्त है तो वहीं मंत्री भी नदारद नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी टनल हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन में ली जा रही नॉर्वे और थाईलैंड की मदद, जानें इनकी विशेषज्ञता

टनल हादसे को लेकर सरकार गंभीर नहींः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मामले को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. साथ ही इस पूरी घटना में सरकार की तत्परता दिखाई नहीं दे रही है. जबकि, सरकार को चाहिए कि टनल में फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें. जबकि, पुरानी मशीनों से सरकार कोशिश कर रही है.

Uttarkashi Tunnel Collapsed
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा

बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया राजनीति करने का आरोपः वहीं, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला का कहना है कि विपक्ष इस आपदा की स्थिति में सिर्फ राजनीति कर रही है. जबकि, घटना होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद घटनास्थल पर पहुंचे थे और अधिकारियों के साथ बैठक कर तमाम जरूरी दिशा निर्देश दिए थे.

Uttarkashi Tunnel Collapsed
टनल में फंसे हैं 40 लोग

उन्होंने कहा कि इसके अलावा शासन प्रशासन भी लगातार मौके पर डटी हुई है. ताकि, जल्द से जल्द टनल में फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाए. फिलहाल, राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता यही है कि सभी फंसे हुए लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया जाए. जिसके तहत रेस्क्यू टीम तेजी से काम कर रही है.

Last Updated : Nov 15, 2023, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.